सीएम गहलोत का दिल्ली दौरा
सीएम अशोक गहलोत आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. वे आज शाम 4 बजे जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
चिकित्सा मंत्री देंगे सौगात
गणगौरी अस्पताल में करोड़ों रुपए की लागत से मरीजों के इलाज के लिए संसाधन विकसित किए गए हैं. अब अस्पताल में मरीजों को हर तरह का इलाज मिल सकेगा. चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा मरीजों को इसकी सौगात देंगे.
बीडी कल्ला का बीकानेर दौरा
राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला आज बीकानेर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
295 साल का हुआ जयपुर
ऐतिहासिक जयपुर आज अपना 295वां जन्म दिवस मना रहा है. गुलाबी नगरी के नाम से मशहूर इस शहर में कभी बनारस की भोर, प्रयाग की दोपहरी, अवध की शाम और बुंदेलखंड की रात जैसा नजारा दिखाई देता था, जो आज बेतहाशा आबादी और वाहनों की रेलमपेल के बीच घिरा नजर आता है. हालांकि यहां के किले, महल, चौपड़, चौकड़ियां और रास्ते जयपुर की विरासत को आज भी समेटे हुए हैं.
खाचरियावास का उदयपुर दौरा
कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास आज उदयपुर प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे और अधिकारियों की बैठक लेंगे.
रामेश्वर डूडी का कोटा प्रवास
राजस्थान एग्रो इण्डस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी आज कोटा आएंगे. इस दौरान वे किसानों से प्रोसेसिंग पर चर्चा करेंगे.
वाराणसी पहुंचेंगे पीएम
तमिलनाडु के 12 प्रमुख आदिनाम कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी काशी पहुंचेंगे. काशी और तमिलनाडु के बीच आध्यात्मिक संबंधों पर संवाद के साथ ही काशी व काशी विश्वनाथ से वहां के जुड़ाव पर परिचर्चा करेंगे. इसके जरिए दक्षिण और उत्तर के उत्तरेत्तर संबंधों के साथ ही दोनों स्थानों की समानता को भी दर्शाया जाएगा.
आतंकी फंडिंग रोकने के लिए सम्मेलन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे 'नो मनी फॉर टेरर' सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. सुबह 9:30 बजे होटल ताज पैलेस, नई दिल्ली इस मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में उद्घाटन भाषण देंगे. 18-19 नवंबर को आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों और संगठनों की तरफ से इस बात पर चर्चा की जाएगी कि टेरर फंडिंग पर मौजूदा नीयम कितने प्रभावकारी साबित हुए हैं.
उत्तराखंड-नेपाल सीमा बंद रहेंगी
आगामी 20 नवंबर को नेपाल में चुनाव होने के कारण नेपाल से लगती उत्तराखंड की सीमाएं बंद रहेंगी. 20 नवंबर रात 12 बजे तक पूरी तरह से सील रहेंगी. इस दौरान सीमा पर आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
India vs NZ
भारतीय टीम आज से न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. पहला मैच आज वेलिंगटन में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा.