अरुण सिंह का जयपुर दौरा
राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह दो दिवसीय राजस्थान दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन आज सुबह 11 बजे भाजपा विधि प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का अरुण सिंह उद्घाटन करेंगे. उद्बोधन के बाद दोपहर 1 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/2_1210newsroom_1665538126_140.jpg)
कलराज मिश्र का उदयपुर दौरा
राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिवसीय उदयपुर दौरे पर हैं. आज वे 1.30 बजे जयसमंद झील स्थित वन विभाग के अतिथि गृह में आएंगे और कुछ समय विश्राम कर 1.50 बजे उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे. 3.20 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंच कर 3.30 बजे राजकीय विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.
रेजिडेंट्स का कार्य बहिष्कार जारी
पिछले 7 दिनों से सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से संबंद्धित अस्पतालों में रेजिडेंट चिकित्सक कार्य बहिष्कार पर हैं. डॉक्टर्स अभी (Resident Doctors on Strike in Jaipur) भी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. कई बार सरकार के स्तर पर चिकित्सकों की वार्ता भी हुई लेकिन अभी तक सभी वार्ता बेनतीजा साबित हुईं हैं. इस बीच सरकार इन चिकित्सकों को राहत देने की बात कह रही है.
भामाशाह सम्मान समारोह
शिक्षा विभाग राजस्थान का 26वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह 12 अक्टूबर को मानसरोवर स्थित शिप्रा पथ टैगौर इंटरनेशनल स्कूल के दीप स्मृति सभागार में आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय भमाशाह सम्मान समारोह में 246 भामाशाहों और 105 प्रेरकों को सम्मानित किया जाएगा.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दौरा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 12 से 14 अक्टूबर तक त्रिपुरा और असम के दौरे पर जायेंगी. राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मू 12 अक्टूबर को त्रिपुरा राज्य न्यायिक अकादमी का उद्घाटन करेंगी और अगरतला के नरसिंहगढ़ में त्रिपुरा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगी. बयान के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मू 13 अक्टूबर को ही आईआईटी गुवाहाटी में की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी एवं आधारशिला रखेंगी.
गुजरात गौरव यात्रा
भाजपा आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में अपने प्रचार अभियान को धार देने के लिए राज्य में पांच अलग-अलग स्थानों से 'गौरव यात्रा' निकालेगी. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को ऐसी ही दो यात्राओं को हरी झंडी दिखाएंगे. भाजपा सूत्रों के मुताबिक यह यात्रा गुजरात के पांच अलग-अलग धार्मिक स्थलों से रवाना की जाएगी और 10 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा राज्य की 182 विधानसभा सीटों में 144 सीटों से होकर गुजरेगी.
Ujjain Mahakal Lok, श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाकाल लोक का लोकार्पण किया. इसके बाद 12 अक्टूबर यानि आज से इसे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. महाकाल लोक में बनी 25 फीट ऊंची दीवार पर लगी म्यूरल में भगवान शिव की कथाएं दर्शाई गई है. ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को शिव महिमा के बारे में जानकारी मिल सके साथ ही इतिहास समझ सके. इसको देख श्रद्धालु इतिहास को जान सकेंगे.
कर्नाटक में रोक
कर्नाटक में ओला, उबर और रैपिडो की ऑटो सर्विस पर आज से रोक लगा दी गई है.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8_1210newsroom_1665538126_514.jpg)
ज्ञानवापी मामले में सुनवाई
ज्ञानवापी परिसर में पूजा-पाठ की मांग पर आज सुनवाई होगी.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9_1210newsroom_1665538126_634.jpg)
नोटबंदी मामले में सुनवाई
नोटबंदी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज लाइव सुनवाई होगी.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10_1210newsroom_1665538126_742.jpg)