जी20 बैठक में पहुंचेगा डेलिगेशन
राजस्थान के उदयपुर में भारत की अध्यक्षता में आज से जी-20 की पहली बैठक 7 दिसंबर के दौरान होनी है. आज जी-20 में शामिल देशों के डेलिगेशन पहुंचेंगे. इस दौरान जी-20 के शेरपा अमिताभ कांत बैठक की मेजबानी करेंगे. उद्देश्य विकास को बढ़ावा देना और बीस देशों के बीच संबंधों का निर्माण करना है.
भारत जोड़ो यात्रा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज मध्यप्रदेश से निकलकर राजस्थान की सीमा में प्रवेश करेगी. सबसे पहले यात्रा एमपी की सीमा से सटे राजस्थान के झालावाड़ जिले के चऊंली गांव में प्रवेश करेगी. 15 दिन में कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, दौसा और अलवर जिले से होते हुए राजस्थान से बाहर चली जाएगी.
बंद रहेगा नेशनल हाइवे 52
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कोटा से झालावाड़ नेशनल हाइवे 52 पर यातायात को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है. 4 से 8 दिसंबर तक यहां वाहनों का प्रवेश बंद (Kota Jhalawar highway closed from Dec 4 to 8) रहेगा. इस हाइवे से जाने वाले वाहनों के लिए अलग रूट की व्यवस्था की जाएगी.
दिल्ली में गहलोत
4 दिसंबर यानी आज दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे की अध्यक्षता में स्टीयरिंग कमेटी की (congress steering committee meeting) पहली बैठक होने जा रही है. जिसमें राजस्थान से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कुल पांच नेता शामिल होंगे. वहीं, बैठक में पार्टी के नाराज प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी शिरकत करेंगे.
हंसिका मोटवानी लेंगी सात फेरे
बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी आज जयपुर में सोहेल कथूरिया के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. सोहेल कथुरिया हंसिका के बिजनेस पार्टनर हैं. दोनों साल 2020 से एक इवेंट प्लानिंग कंपनी चला रहे हैं.
दिल्ली नगर निगम चुनाव
दिल्ली नगर निगम (MCD) की 250 सीटों पर आज वोटिंग होगी और 7 दिसंबर को रिजल्ट आएगा. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. इसमें अनुसूचित जाति (SC) के लिए 42 सीटें आरक्षित की गई हैं. महिलाओं के लिए भी 50 फीसदी सीटें आरक्षित हैं, जिसमें 104 सामान्य और 21 SC महिलाएं लड़ेंगी. कुल मतदाता 1.46 करोड़ हैं.
भारतीय नौसेना दिवस
भारतीय नौसेना दिवस हर साल 4 दिसंबर को मनाया जाता है. यह भारतीय नौसेना बलों को सम्मानित करने उनके योगदानों की सराहना करने का विशेष दिन है. 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन ट्राइडेंट के लॉन्च की याद में भारतीय नौसेना दिवस 2022 भी मनाया जाता है.
IND vs BAN वनडे
भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे है. यहां टीम इंडिया 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी. आज पहला वनडे मैच राजधानी ढाका में खेला जाएगा. मैच भारत के समयानुसार सुबह 11:30 से शुरू हो जाएगा.