ETV Bharat / state

झुंझुनू में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के बिगड़े बोल, सीता माता पर बयान को लेकर भाजपा हमलावर - झुंझुनू में राजेंद्र गुढ़ा का माता सीता पर बयान

राजस्थान सरकार के सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा एक बार फिर अपने बयान पर घिरते नजर आ रहे हैं. इस बार उन्होंने माता सीता को लेकर विवादित टिप्पणी की है.

झुंझुनू में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा
झुंझुनू में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 12:22 PM IST

Updated : Jul 11, 2023, 2:29 PM IST

झुंझुनू में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के बिगड़े बोल

जयपुर. राजस्थान सरकार के सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में है. झुंझुनू के कार्यक्रम में गुढ़ा की ओर से दिए गए इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ जमकर आक्रोश सामने आ रहा है. सोमवार को देर शाम बाद उनके इस बयान का वीडियो वायरल हुआ, तो मंगलवार सुबह तक उनके खिलाफ प्रतिक्रियाओं का दौर तेज हो गया. जानकारी के मुताबिक एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मंत्री राजेंद्र सिंह ने सीता माता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

इस बयान में राजेंद्र गुढ़ा ने कहा था कि सीता माता बहुत सुंदर थी और उनकी इसी सुंदरता के कारण से भगवान राम और रावण जैसे अद्भुत इंसान भी उनके पीछे पागल थे. राजेंद्र गुढ़ा यहीं नहीं रुके, उन्होंने खुद की तुलना सीता से करते हुए कहा कि मेरे गुणों की वजह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट जैसे नेता मेरे पीछे भाग रहे हैं. यह वीडियो मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में गुढागौड़जी सीएचसी में डिजिटल एक्सरे मशीन के शुभारंभ समारोह का बताया जा रहा है. जहां गुढ़ा का संबोधन चल रहा था, इसी दौरान उन्होंने सीता माता की सुंदरता को लेकर कहा कि उनकी सुंदरता की कोई भी कल्पना नहीं कर सकता है और उनके आकर्षण के कारण ही श्रीराम और रावण जैसे अद्भुत इंसान पागल हो गए थे.

राजेंद्र गुढ़ा के अब तक के विवादित बयान :
17 अप्रैल 2023- मां का दूध पिया है तो सचिन पायलट के खिलाफ कार्रवाई करके बताएं
23 नवंबर 2022 - पायलट को अभिमन्यु जैसी साजिशों में फंसाया, जल्द होगा परिवर्तन
24 नवंबर 2021 - हेमा मालिनी अब बूढ़ी हो गई हैं, कैटरीना कैफ के गालों जैसी सड़के बनाएंगे
25 नवंबर 2021 - लोग घरवाली की मौत के बाद भी दोनों टाइम दाढ़ी बना रहे है. घर वाली भगवान के घर गई फिर सुबह और शाम दाढ़ी बनाने का क्या औचित्य है.

पढ़ें राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी ही सरकार पर लगाए फर्जी मुकदमा करने के आरोप, भाजपा ने किया हंगामा

बीजेपी चीफ सीपी जोशी का ट्वीट : मंत्री राजेंद्र सिंह गुड्डा के इस बयान को लेकर राजस्थान की भारतीय जनता पार्टी भी हमलावर हो गई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सोशल मीडिया पर इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण मामले में भगवान श्रीराम के इतिहास को काल्पनिक बताने वाली कांग्रेस भले उनके अस्तित्व को स्वीकार नहीं करें, परंतु उन्हें यह हक नहीं है कि उनके मंत्री हिंदुओं की परम आस्था को बेहूदा बयान देकर नीचा दिखाएं. जोशी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का माता सीता को लेकर दिया गया वक्तव्य अत्यधिक शर्मनाक है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने मांग की है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस तरह के बयान पर अपने मंत्री के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.

झुंझुनू में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के बिगड़े बोल

जयपुर. राजस्थान सरकार के सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में है. झुंझुनू के कार्यक्रम में गुढ़ा की ओर से दिए गए इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ जमकर आक्रोश सामने आ रहा है. सोमवार को देर शाम बाद उनके इस बयान का वीडियो वायरल हुआ, तो मंगलवार सुबह तक उनके खिलाफ प्रतिक्रियाओं का दौर तेज हो गया. जानकारी के मुताबिक एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मंत्री राजेंद्र सिंह ने सीता माता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

इस बयान में राजेंद्र गुढ़ा ने कहा था कि सीता माता बहुत सुंदर थी और उनकी इसी सुंदरता के कारण से भगवान राम और रावण जैसे अद्भुत इंसान भी उनके पीछे पागल थे. राजेंद्र गुढ़ा यहीं नहीं रुके, उन्होंने खुद की तुलना सीता से करते हुए कहा कि मेरे गुणों की वजह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट जैसे नेता मेरे पीछे भाग रहे हैं. यह वीडियो मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में गुढागौड़जी सीएचसी में डिजिटल एक्सरे मशीन के शुभारंभ समारोह का बताया जा रहा है. जहां गुढ़ा का संबोधन चल रहा था, इसी दौरान उन्होंने सीता माता की सुंदरता को लेकर कहा कि उनकी सुंदरता की कोई भी कल्पना नहीं कर सकता है और उनके आकर्षण के कारण ही श्रीराम और रावण जैसे अद्भुत इंसान पागल हो गए थे.

राजेंद्र गुढ़ा के अब तक के विवादित बयान :
17 अप्रैल 2023- मां का दूध पिया है तो सचिन पायलट के खिलाफ कार्रवाई करके बताएं
23 नवंबर 2022 - पायलट को अभिमन्यु जैसी साजिशों में फंसाया, जल्द होगा परिवर्तन
24 नवंबर 2021 - हेमा मालिनी अब बूढ़ी हो गई हैं, कैटरीना कैफ के गालों जैसी सड़के बनाएंगे
25 नवंबर 2021 - लोग घरवाली की मौत के बाद भी दोनों टाइम दाढ़ी बना रहे है. घर वाली भगवान के घर गई फिर सुबह और शाम दाढ़ी बनाने का क्या औचित्य है.

पढ़ें राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी ही सरकार पर लगाए फर्जी मुकदमा करने के आरोप, भाजपा ने किया हंगामा

बीजेपी चीफ सीपी जोशी का ट्वीट : मंत्री राजेंद्र सिंह गुड्डा के इस बयान को लेकर राजस्थान की भारतीय जनता पार्टी भी हमलावर हो गई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सोशल मीडिया पर इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण मामले में भगवान श्रीराम के इतिहास को काल्पनिक बताने वाली कांग्रेस भले उनके अस्तित्व को स्वीकार नहीं करें, परंतु उन्हें यह हक नहीं है कि उनके मंत्री हिंदुओं की परम आस्था को बेहूदा बयान देकर नीचा दिखाएं. जोशी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का माता सीता को लेकर दिया गया वक्तव्य अत्यधिक शर्मनाक है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने मांग की है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस तरह के बयान पर अपने मंत्री के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.

Last Updated : Jul 11, 2023, 2:29 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.