जयपुर. पेंडिंग रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर पशुधन सहायक और ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा के अभ्यर्थी कई दिनों से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के चक्कर लगा रहे थे. अब उनका इंतजार शुक्रवार को खत्म हो गया. बोर्ड ने पशुधन सहायकों के पेंडिंग 50 सीटों पर फाइनल रिजल्ट जारी किया. वहीं ग्राम विकास अधिकारी के प्रोविजनल रहे अभ्यर्थियों में से 61 का चयन किया है.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ग्राम विकास अधिकारी पद के लिए प्रोविजनल रहे अभ्यर्थियों में से गैर अनुसूचित श्रेत्र के पात्र पाए गए 49 और अनुसूचित क्षेत्र के पात्र पाए गए 12 कुल 61 अभ्यर्थियों का श्रेणीवार वरीयता क्रम से बोर्ड ने चयन किया है. इसमें सामान्य श्रेणी में सामान्य अभ्यर्थियों की कटऑफ 130.39, महिला अभ्यर्थियों की कटऑफ 118.41 रही. वहीं ईडब्ल्सूएस कैटेगरी में सामान्य अभ्यर्थियों की कट ऑफ 123.65 और महिलाओं की कटऑफ 111.62 रही है. एससी कैटेगरी में विधवा अभ्यार्थियों की कटऑफ 35.33 और एसटी श्रेणी के अभ्यार्थियों में सामान्य अभ्यार्थियों की कटऑफ 105.87 रही है.
वहीं कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशुधन सहायकों की पेंडिंग सीटों पर फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड ने सफल अभ्यर्थियों का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया है. बीते साल 4 जून, 2022 को 1436 पदों पर हुई भर्ती परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच के बाद, पेंडिंग सीटों पर पात्र पाए गए गैर अनुसूचित क्षेत्र के 46 अभ्यर्थियों और अनुसूचित क्षेत्र में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजात में पात्र पाए गए 4 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया है और नियुक्ति के लिए इनकी सूची पशुपालन विभाग को भेजी है.
पढ़ें: पशुधन सहायक के 1239 पदों का फाइनल रिजल्ट जारी, टीएसपी के 197 पदों का परिणाम अलग से होगा जारी
नॉन टीएसपी क्षेत्र के सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों की कटऑफ 84.26, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के सामान्य अभ्यर्थियों की कटऑफ 79.14, महिला अभ्यर्थियों की कटऑफ 69.43, एससी श्रेणी के सामान्य अभ्यार्थियों की कटऑफ 77.16, एसटी श्रेणी के सामान्य अभ्यार्थियों की कटऑफ 70.87, ओबीसी के सामान्य अभ्यर्थियों की कटऑफ 82.03, महिला अभ्यर्थियों की कटऑफ 76.84 रही है.
पढ़ें: पशुधन सहायक भर्ती : पद वृद्धि और परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन...
आपको बता दें कि बोर्ड ने पशुधन सहायकों की भर्ती की 1136 पदों पर विज्ञप्ति 11 मार्च, 2022 को जारी की थी. इसके बाद 300 पद बढ़ाते हुए 1436 पदों पर संशोधित विज्ञप्ति 27 मई, 2022 को जारी की गई. जिसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1239 और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 197 पद थे. बोर्ड ने 4 जून, 2022 को परीक्षा करवाई और दोगुना परिणाम 7 जुलाई, 2022 को जारी कर दिया. सफल अभ्यर्थियों को अगले चरण में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया. इसमें सफल रहे अभ्यर्थियों की मेरिट सूची समय-समय पर बोर्ड ने जारी की. हालांकि नॉन टीएसपी की कुछ सीट पेंडिंग रह गई थी, जबकि टीएसपी का रिजल्ट विधिक राय लेने के लिए रोक लिया गया था.