बोलीं - अच्छा होता भामाशाह योजना को आगे बढ़ते
प्रियंका गांधी ने महिलाओं को 10 हजार रुपए देने की बात कही
अच्छा होता भामाशाह योजना को आगे बढ़ते तो महिलाओं को वैसे ही लाभ मिलता
मुझे तो डर लगता है. ये और उनके भाई राहुल गांधी कुछ भी कहकर जाते हैं.
राहुल गांधी ने कर्ज माफी का वादा किया था, आज तक नहीं हुआ.
राजस्थान में महिलाएं आज सुरक्षित नहीं हैं
हमने अभय कमांडर खोला, ताकी महिलाओं की सुरक्षा हो सके
2-4 अपराधियों को भी सजा मिलती तो उनमें डर होता.
देश में सबसे ज्यादा महिलाओं पर अत्याचार राजस्थान में है
महिलाओं को अब सजग होने की जरूरत है.