जयपुर. एनएचएम में नर्स के 1588 पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान संविदा भर्ती नियम-2022 के तहत कर्मचारी चयन बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी कर दी है. कुल 1588 पदों में नॉन टीएसपी क्षेत्र के 1400 और टीएसपी क्षेत्र के 188 पद हैं. इन पर भर्ती के लिए 10 जुलाई से 8 अगस्त रात 11:59 बजे तक किए जा सकते हैं. यह सभी पद पूरी तरह से संविदा आधारित हैं. राज्य सरकार के निर्देश पर यह पद केवल एक वर्ष या बढ़ी हुई अवधि या परियोजना की अवधि तक के लिए होंगे. चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने 18,900 रुपए मानदेय मिलेगा.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि इन पदों पर भर्ती के आवेदन के लिए राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से जीएनएम कोर्स किया हुआ होना चाहिए. इसके साथ ही राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है. आवेदक की उम्र 1 जनवरी 2024 को 21 साल से अधिक और 40 साल से कम होनी चाहिए. विशेष श्रेणियों में नियमानुसार छूट दी जाएगी. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई 2023 से 8 अगस्त 2023 रात 11:59 बजे तक किया जा सकता है. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन का लिंक निष्क्रिय हो जाएगा.
ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को बोर्ड के पोर्टल http//rsmssb.rajasthan.in अथवा http//rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर recruitment advertisement पर क्लिक करना होगा. परीक्षा शुल्क निर्धारित ई मित्र कियोस्क, जन सुविधा केंद्र, नेट बैंकिंग, एटीएम कम डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 10 जुलाई से 8 अगस्त तक जमा करवाया जा सकता है. इस भर्ती की संभावित परीक्षा तिथि 24 सितंबर रखी गई है.
यह है परीक्षा शुल्क : सामान्य वर्ग व क्रीमी लेयर के ओबीसी/एमबीसी के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपए रखा गया है. राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के ओबीसी/एमबीसी और ईडब्ल्यूएस/एसटी/एससी के आवेदकों को 400 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा. सभी दिव्यांगों के लिए परीक्षा शुल्क 400 रुपए रखा गया है. राजस्थान से बाहर के एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग का माना जाएगा. ऐसे में इन्हें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क देना होगा. एक बार जमा होने पर फीस वापस नहीं लौटाई जाएगी.