जयपुर. प्रदेश के युवा बेरोजगारों के लिए हाउसिंग बोर्ड से खुशखबरी आई है. बोर्ड विभिन्न संवर्गों के 311 पदों के लिए भर्ती करने जा रहा है. ये परीक्षा भारत की अर्द्ध सरकारी सॉफ्टवेयर कम्पनी सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग (सी-डैक) कराएगी. सी-डैक इंडियन नेवी और एयरफोर्स की परीक्षाओं के संचालन के लिए जानी जाती है.
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि जिस तरह हाउसिंग बोर्ड ने भवन निर्माण सहित अन्य क्षेत्रों में कीर्तिमान कायम किए हैं, उसी तरह पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ भर्ती परीक्षा संचालित होंगी. 3 घंटे में होने वाली ऑनलाइन परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें से 60 प्रश्न सामान्य ज्ञान और 90 प्रश्न तकनीकी जानकारी पर आधारित होंगे. सभी प्रश्न 3 अंक के और मल्टीपल चॉइस होंगे. इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी. पात्रता और सिलेबस कर्मचारी चयन बोर्ड के अनुसार ही निर्धारित किया गया है. भर्ती परीक्षा प्रदेश के 11 शहरों में करीब 100 सेंटर्स पर होगी.
इन पदों पर होगी भर्ती
- कंप्यूटर ऑपरेटर (सहायक प्रोग्रामर (एल-10) : 6 पद
- डाटा एंट्री ऑपरेटर (सूचना सहायक) : 18 पद
- परियोजना अभियंता (कनिष्ठ) (सिविल) : 100 पद
- परियोजना अभियंता (कनिष्ठ) (विद्युत) : 11 पद
- वरिष्ठ प्रारूपकार : 4 पद
- कनिष्ठ प्रारूपकार : 10 पद
- विधि सहायक (कनिष्ठ विधि अधिकारी) : 9 पद
- कनिष्ठ लेखाकार : 50 पद
- कनिष्ठ सहायक : 50 पद
इसके अलावा प्रोग्रामर पद के लिए 1, परियोजना अभियन्ता (वरिष्ठ) (सिविल) के 48 और नगर नियोजन सहायक (वास्तुविद् सहायक) के 4 राजपत्रित पदों के लिए आरपीएससी भर्ती कराएगा. बता दें कि हाउसिंग बोर्ड ने 258 अराजपत्रित पदों के लिए राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड और एमएनआईटी सहित अन्य संस्थाओं को भर्ती के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन सभी ने व्यस्तता के चलते भर्ती परीक्षा कराने में असमर्थता जाहिर की. इसके बाद राजकीय या केंद्रीय सरकार की एजेंसियों से सीधी भर्ती के 258 पदों पर भर्ती करवाने के लिए ईओआई जारी की गई. तय समयावधि तक विभिन्न एजेंसियों से मिले प्रस्तावों में से सी-डैक के प्रस्ताव बोर्ड की ओर से निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप रहे.