ETV Bharat / state

राजस्थान आवासन मंडल ने 11 दुकान और 371 मकानों को बेचा, 67 करोड़ रुपये का मिला राजस्व

राजस्थान आवासन मंडल ने बुधवार को एक ही दिन में 371 आवास बेचे, जिससे मंडल को 59 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. साथ ही मंडल ने प्रताप नगर में विकसित आयुष मार्केट की एक ही दिन में 11 दुकानों को बेचा, जिससे मंडल को 8 करोड़ 33 लाख रुपये राजस्व प्राप्त हुआ. इस तरह आवासन मंडल को एक ही दिन में करीब 67 करोड़ रुयपे का राजस्व अर्जित हुआ है.

Rajasthan Housing Board, राजस्थान आवासन मंडल
राजस्थान आवासन मंडल को 67 करोड़ रुपये का मिला राजस्व
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 4:41 AM IST

जयपुर. राजस्थान आवासन मंडल की किश्तों में आवास योजना के तहत हर दिन नए कीर्तिमान जुड़ते जा रहे हैं. बुधवार को एक ही दिन में 371 आवास बेचे गए, जिससे मंडल को 59 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. साथ ही 10 फीसदी दीजिए और गृह प्रवेश कीजिए योजना के लोकप्रिय होने के चलते आवासन मंडल ने किश्तों में आवास योजना में 215 नए आवास भी शामिल किए है.

जयपुर के प्रतापनगर, जयपुर के मानसरोवर, अलवर के भिवाड़ी, कोटा के कुन्हाड़ी और झालावाड़ के चौमहला की आवासीय योजना के आवास इस योजना से जोड़े गए हैं. बता दें कि आवासन मंडल ने किश्तों में आवास योजना के तहत अब तक 1773 आवास बेचकर 238 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है.

पढ़ें: जालोर में बुधवार को सामने आए 11 नए कोरोना मरीज, 721 पर पहुंचा आंकड़ा

वहीं, आवासन मंडल ने प्रताप नगर में विकसित आयुष मार्केट की एक ही दिन में 11 दुकानों को बेचा, जिससे मंडल को 8 करोड़ 33 लाख रुपये राजस्व प्राप्त हुआ. इन 11 दुकानों को खरीदने के लिए ई-ऑक्शन में 215 लोगों ने भाग लिया. खरीदारों के रुझान को देखते हुए मंडल अगले महीने शेष दुकानों को भी ई-ऑक्शन के माध्यम से बेचेगा. वहीं, हाउसिंग बोर्ड द्वारा 20 से 22 जुलाई तक आवासीय और व्यावसायिक प्रीमियम संपत्तियों की नीलामी की जाएगी. इसमें जयपुर के प्रतापनगर, जयपुर के मानसरोवर, कोटा के दादाबाड़ी, बीकानेर के मुक्ता प्रसाद योजना में मौजूद आवासीय और व्यवसायिक संपत्तियों को ई-ऑक्शन के माध्यम से बेचा जाएगा.

पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट: कोरोना वायरस के चलते 1 सप्ताह के लिए नहीं होगी मुकदमों की सुनवाई

बता दें कि मंडल द्वारा चलाए जा रहे बुधवार नीलामी उत्सव के तहत सभी को किश्तों में आवास योजना के तहत ऑनलाइन बिड की प्रक्रिया सोमवार से बुधवार शाम 4 बजे तक रहती है, जिसमें आवेदनकर्ता ऑनलाइन बिड प्रस्तुत कर सकता है. वहीं, आवासों से जुड़ी सभी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराई जाती है.

जयपुर. राजस्थान आवासन मंडल की किश्तों में आवास योजना के तहत हर दिन नए कीर्तिमान जुड़ते जा रहे हैं. बुधवार को एक ही दिन में 371 आवास बेचे गए, जिससे मंडल को 59 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. साथ ही 10 फीसदी दीजिए और गृह प्रवेश कीजिए योजना के लोकप्रिय होने के चलते आवासन मंडल ने किश्तों में आवास योजना में 215 नए आवास भी शामिल किए है.

जयपुर के प्रतापनगर, जयपुर के मानसरोवर, अलवर के भिवाड़ी, कोटा के कुन्हाड़ी और झालावाड़ के चौमहला की आवासीय योजना के आवास इस योजना से जोड़े गए हैं. बता दें कि आवासन मंडल ने किश्तों में आवास योजना के तहत अब तक 1773 आवास बेचकर 238 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है.

पढ़ें: जालोर में बुधवार को सामने आए 11 नए कोरोना मरीज, 721 पर पहुंचा आंकड़ा

वहीं, आवासन मंडल ने प्रताप नगर में विकसित आयुष मार्केट की एक ही दिन में 11 दुकानों को बेचा, जिससे मंडल को 8 करोड़ 33 लाख रुपये राजस्व प्राप्त हुआ. इन 11 दुकानों को खरीदने के लिए ई-ऑक्शन में 215 लोगों ने भाग लिया. खरीदारों के रुझान को देखते हुए मंडल अगले महीने शेष दुकानों को भी ई-ऑक्शन के माध्यम से बेचेगा. वहीं, हाउसिंग बोर्ड द्वारा 20 से 22 जुलाई तक आवासीय और व्यावसायिक प्रीमियम संपत्तियों की नीलामी की जाएगी. इसमें जयपुर के प्रतापनगर, जयपुर के मानसरोवर, कोटा के दादाबाड़ी, बीकानेर के मुक्ता प्रसाद योजना में मौजूद आवासीय और व्यवसायिक संपत्तियों को ई-ऑक्शन के माध्यम से बेचा जाएगा.

पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट: कोरोना वायरस के चलते 1 सप्ताह के लिए नहीं होगी मुकदमों की सुनवाई

बता दें कि मंडल द्वारा चलाए जा रहे बुधवार नीलामी उत्सव के तहत सभी को किश्तों में आवास योजना के तहत ऑनलाइन बिड की प्रक्रिया सोमवार से बुधवार शाम 4 बजे तक रहती है, जिसमें आवेदनकर्ता ऑनलाइन बिड प्रस्तुत कर सकता है. वहीं, आवासों से जुड़ी सभी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराई जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.