ETV Bharat / state

स्कॉच स्टेट ऑफ गवर्नेंस रिपोर्ट में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड फिर अव्वल - Rajasthan hindi news

स्कॉच स्टेट ऑफ गवर्नेंस रिपोर्ट 2022 में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड फिर पहले पायदान पर है. बीते 4 सालों में मंडल का पुनरोत्थान और सुदृढ़ीकरण किया गया.

Scotch State of Governance Report issued
Scotch State of Governance Report issued
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 4:30 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने लगातार दूसरी साल स्कॉच स्टेट ऑफ गवर्नेंस रिपोर्ट में पहला स्थान दर्ज किया है. देश की ख्यातनाम 'स्कॉच स्टेट ऑफ गवर्नेंस- 2022' की ताजा रिपोर्ट में राजस्थान आवासन मंडल के पुनरोत्थान और सुदृढ़ीकरण के चलते देशभर में अपनी बढ़त कायम रखी. ये उपलब्धि हाउसिंग के क्षेत्र राजस्थान आवासन मंडल को मिली है.

स्कॉच समूह हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेशों में विभिन्न प्रोजेक्ट्स की प्रगति के आधार पर रैंकिंग जारी करता है. स्कॉच की रिपोर्ट को देश भर में निर्विवाद और अधिकारिक माना जाता है. इसी रिपोर्ट में राजस्थान आवासन मंडल को हाउसिंग क्षेत्र में देश में अव्वल बताया गया है. आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि एक दौर था जब मंडल के पास कार्मिकों को तनख्वाह देने के लिए भी पैसे नहीं थे, वहीं बीते 4 सालों में मंडल का पुनरोत्थान और सुदृढ़ीकरण किया गया. आज मंडल का टर्नओवर 8 हजार 500 करोड़ तक जा पहुंचा है. स्काॅच टीम को मंडल की ओर से लीक से हटकर किए जा रहे कार्य पसंद आए जिनकी उन्होंने सराहना की और उसे देश के लिए मिसाल बताया.

पढ़ें. बीसूका में राजस्थान अव्वल, जोधपुर को बहुत अच्छा करने की जरूरत : डॉ. चंद्रभान

आवासन आयुक्त ने बताया कि राजस्थान आवासन मंडल को कोचिंग हब, सिटी पार्क, चौपटियां, शिक्षक-प्रहरी आवासीय योजना, कांस्टीट्यूशनल क्लब, विधायक आवास और पार्कों में ओपन जिम लगाने जैसे कार्यों की वजह से प्रसिद्दि मिली है. नतीजन मंडल स्कॉच स्टेट ऑफ गवर्नेंस- 2022 की रिपोर्ट के अनुसार देश में अव्वल है. एक्ट में संशोधन कर 1 लाख वर्ग मीटर और लगभग 15 करोड़ रुपए की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की भी स्कॉच रिपोर्ट में सराहना की गई.

वहीं राजस्थान ने भी फ्लैगशिप योजनाओं के चलते छलांग लगाते हुए 15वें स्थान से तीसरे स्थान पर जगह बनाई है. स्कॉच रिपोर्ट में राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य, ई गवर्नेंस, सामाजिक न्याय-सामाजिक सुरक्षा, पेयजल, शिक्षा, शहरी विकास, यातायात, कृषि, कौशल विकास सहित दूसरे क्षेत्रों में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए भी सराहा गया है.

जयपुर. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने लगातार दूसरी साल स्कॉच स्टेट ऑफ गवर्नेंस रिपोर्ट में पहला स्थान दर्ज किया है. देश की ख्यातनाम 'स्कॉच स्टेट ऑफ गवर्नेंस- 2022' की ताजा रिपोर्ट में राजस्थान आवासन मंडल के पुनरोत्थान और सुदृढ़ीकरण के चलते देशभर में अपनी बढ़त कायम रखी. ये उपलब्धि हाउसिंग के क्षेत्र राजस्थान आवासन मंडल को मिली है.

स्कॉच समूह हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेशों में विभिन्न प्रोजेक्ट्स की प्रगति के आधार पर रैंकिंग जारी करता है. स्कॉच की रिपोर्ट को देश भर में निर्विवाद और अधिकारिक माना जाता है. इसी रिपोर्ट में राजस्थान आवासन मंडल को हाउसिंग क्षेत्र में देश में अव्वल बताया गया है. आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि एक दौर था जब मंडल के पास कार्मिकों को तनख्वाह देने के लिए भी पैसे नहीं थे, वहीं बीते 4 सालों में मंडल का पुनरोत्थान और सुदृढ़ीकरण किया गया. आज मंडल का टर्नओवर 8 हजार 500 करोड़ तक जा पहुंचा है. स्काॅच टीम को मंडल की ओर से लीक से हटकर किए जा रहे कार्य पसंद आए जिनकी उन्होंने सराहना की और उसे देश के लिए मिसाल बताया.

पढ़ें. बीसूका में राजस्थान अव्वल, जोधपुर को बहुत अच्छा करने की जरूरत : डॉ. चंद्रभान

आवासन आयुक्त ने बताया कि राजस्थान आवासन मंडल को कोचिंग हब, सिटी पार्क, चौपटियां, शिक्षक-प्रहरी आवासीय योजना, कांस्टीट्यूशनल क्लब, विधायक आवास और पार्कों में ओपन जिम लगाने जैसे कार्यों की वजह से प्रसिद्दि मिली है. नतीजन मंडल स्कॉच स्टेट ऑफ गवर्नेंस- 2022 की रिपोर्ट के अनुसार देश में अव्वल है. एक्ट में संशोधन कर 1 लाख वर्ग मीटर और लगभग 15 करोड़ रुपए की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की भी स्कॉच रिपोर्ट में सराहना की गई.

वहीं राजस्थान ने भी फ्लैगशिप योजनाओं के चलते छलांग लगाते हुए 15वें स्थान से तीसरे स्थान पर जगह बनाई है. स्कॉच रिपोर्ट में राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य, ई गवर्नेंस, सामाजिक न्याय-सामाजिक सुरक्षा, पेयजल, शिक्षा, शहरी विकास, यातायात, कृषि, कौशल विकास सहित दूसरे क्षेत्रों में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए भी सराहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.