ETV Bharat / state

पूर्व डीजीपी उमेश मिश्रा की भावुक पोस्ट, बतौर आईपीएस अधिकारी तीन दशक के सफर को किया याद - Emotional Post

Umesh Mishra Emotional Post, राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले ली है. वीआरएस लेने के बाद उन्होंने फेसबुक पर भावुक पोस्ट किया और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी के तौर पर अपनी तीन दशक की यात्रा को भी याद किया.

पूर्व डीजीपी उमेश मिश्रा
पूर्व डीजीपी उमेश मिश्रा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2023, 11:35 AM IST

जयपुर. राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने 29 दिसंबर को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले लिया है. उन्होंने 29 दिसंबर को ही तत्काल प्रभाव से वीआरएस के लिए आवेदन किया था और उसी दिन राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने उनका वीआरएस मंजूर कर लिया था. स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद उमेश मिश्रा ने फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट कर बतौर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अपने तीन दशक के सफर को याद किया. उनकी इस पोस्ट पर शुभचिंतकों ने भी प्रतिक्रिया दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

उमेश मिश्रा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'प्रिय साथियों एवं मित्रों...कल मैंने भारतीय पुलिस सेवा से वीआरएस लिया. मेरी पूरी सेवा के दौरान मुझे पुलिस बल और जनता का हर तरह से पूरा सहयोग मिला है. मुझे एक पुलिस बल का नेतृत्व करने पर गर्व है. जिसने अपनी पेशेवर उपलब्धियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. यह तीन दशक से अधिक की एक अद्भुत यात्रा रही है. जनता और मेरे प्यारे पुलिस परिवार द्वारा मुझ पर दिए गए प्यार, स्नेह और सम्मान को मैं हमेशा संजोकर रखूंगा. राजस्थान पुलिस के सभी पुलिस कर्मियों और जनता का मेरा दिल से आभार. सभी को आगामी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं...'

पढ़ें : सेवानिवृत्ति से 11 महीने पहले डीजीपी उमेश मिश्रा का वीआरएस मंजूर, IPS यूआर साहू को दिया कार्यभार

मिश्रा के वीआरएस के बाद यूआर साहू को कार्यभार : दरअसल, कार्मिक विभाग ने 29 दिसंबर को ही उमेश मिश्रा के वीआरएस के आवेदन को स्वीकार कर लिया है. उनके वीआरएस लेने के बाद डीजी (होमगार्ड्स) के पद पर तैनात सीनियर आईपीएस अधिकारी उत्कल रंजन (यू.आर.) साहू को डीजीपी के पद का कार्यभार सौंपा गया है. अब भजनलाल सरकार डीजीपी की नियुक्ति करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.