जयपुर. राजस्थान फिल्म फेस्टिवल के 11वें संस्करण की तैयारियां जोरों पर हैं. तीन दिवसीय आयोजन में फिल्म इंडस्ट्री के कई चर्चित चेहरे नजर आएंगे. इस बार कार्यक्रम को फिल्म अभिनेता आफताब शिवदासानी होस्ट करेंगे. वहीं अवॉर्ड नाइट में डिफरेंट कैटेगरी में रीजनल फिल्मों को अवॉर्ड दिए जाएंगे. रीजनल फिल्मों को पहचान दिलाने वाला राजस्थान फिल्म फेस्टिवल इस बार सितंबर के आखिरी सप्ताह में आयोजित होगा.
राजस्थान फिल्म फेस्टिवल की फाउंडर संजना शर्मा ने बताया कि रीजनल लैंग्वेज की फिल्मों के साथ-साथ देश की अलग-अलग संस्कृति को बढ़ावा देना राजस्थान फिल्म फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य है. इस वर्ष फेस्टिवल में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए कई नामचीन कलाकारों को इनवाइट किया गया है. जबकि अवॉर्ड नाइट को अभिनेता आफताब शिवदासानी होस्ट करेंगे.
पढ़ें: Film Shooting in Rajasthan: अब राजस्थानी फिल्ममेकर्स को शूटिंग के लिए नहीं देना होगा कोई शुल्क
उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय इस फेस्टिवल की शुरुआत 28 सितम्बर को होगी. पहले दिन इंटर स्कूल और कॉलेज डांस कंपटीशन के फिनाले होंगे. जिसमें छात्र डांस, फैशन और फूड कंपटीशन में अपना हुनर दिखाएंगे. वहीं 29 सितम्बर को सिटी म्यूजिकल बैंड्स के बीच कंपटीशन होगा. जिसे जज किया जाएगा और विजेता टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा. खास बात ये है कि इस आयोजन में ऐसे नए बैंड्स को मौका दिया जाएगा, जो एक प्लेटफॉर्म की तलाश कर रहे हैं. जबकि राजस्थान फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिन 30 सितम्बर को देशभर से आने वाले फिल्ममेकर और बॉलीवुड सेलिब्रिटी रीजनल मूवीज पर चर्चा करेंगे.
इसी दिन रात को अवॉर्ड नाइट आयोजित की जाएगी. जिसमें कई नामचीन सितारे नजर आएंगे. आपको बता दें कि 15 अगस्त तक फिल्मों के रजिस्ट्रेशन आमंत्रित किए गए हैं. अब तक 14 राज्यों से क्षेत्रीय फिल्में सबमिशन करा चुकी है. इन फिल्मों को अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड दिए जाएंगे. इसमें लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी शामिल होगा. जिसका फैसला ज्यूरी की ओर से किया जाएगा.