जयपुर. राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन रहा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में सबसे ज्यादा आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से 31 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे. इसके अलावा कामां में 28, भीलवाड़ा और आहोर में 27-27, सांगानेर, अजमेर उत्तर और सूरसागर में 26-26 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए, जबकि सबसे कम दूदू और लालसोट में 4-4 उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन फाइल किया. इसके अलावा चौहटन में 5 उम्मीदवारों ने, रेवदर और चाकसू विधानसभा क्षेत्रों में 6-6 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे.
वहीं, जयपुर जिले के अगर बात करें तो 19 विधानसभा सीटों पर आखिरी दिन 162 उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन फाइल किया. 7 दिन तक चली नामांकन प्रक्रिया में यहां 289 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जयपुर जिले में ही सबसे ज्यादा 31 उम्मीदवारों वाले आदर्श नगर और सबसे कम 4 उम्मीदवारों वाली दूदू विधानसभा सीट आती है. इसके अलावा हवा महल से 19, किशनपोल से 17, सिविल लाइन से 18, आमेर से 19, झोटवाड़ा से 20, विद्याधर नगर से 19, बगरू से 12, मालवीय नगर से 12, सांगानेर से 26, विराट नगर से 15, शाहपुरा से 13, फुलेरा से 9, चाकसू से 6, बस्सी से 17, चौमूं से 11, कोटपूतली से 11 और जमवा रामगढ़ से 10 उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन फाइल किया है.
पढ़ें : विधानसभा चुनाव में बागी बिगाड़ेंगे खेल, सियासत में रूठे साथियों ने मुकाबलों को बनाया दिलचस्प
गुप्ता ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 7 नवम्बर सुबह 11 बजे से रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में होगी. इस दौरान ऑब्ज़र्वर मौजूद रहेंगे. वहीं, नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 9 नवम्बर है. प्रदेश में 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 25 नवम्बर को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा. इसके बाद ईवीएम को सुरक्षित रखा जाएगा और 3 नवंबर को इवेंट घूमने के साथ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.
जोधपुर में अंतिम दिन जमकर हुए नामांकन, सूरसागर में सर्वाधिक 20 प्रत्याशी : विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन नामांकन की झड़ी लग गई. पूरे निर्वाचन जिले में तीन बजे तक नामांकन का सिलिसिला चलता रहा. सर्वाधिक नामांकन सूरसागर विधानसभा के लिए 20 प्रत्याशियों ने किए. इनमें कांग्रेस, भाजपा के अलावा कांग्रेस के बागी रामेश्वर दाधीच, पार्षद प्रकाशचंद जैन ने कांग्रेस और निर्दलीय के रूप मे नामांकन भर दिया. इसके अलावा पार्षद पूजा पारिक ने भी निर्दलीय नामांकन भर पार्टी की परेशानियां बढ़ाई हैं. सरदारपुरा से सेामवार को कांग्रेस से सीएम गहलोत, भाजपा के प्रो. महेंद्र सिंह राठौड़ सहित कुल 15 प्रत्याशियों ने ताल ठोकी. जोधपुर शहर से रालोपा के अजय त्रिवेदी, आम आदमी पार्टी से रोहित जोशी सहित कई प्रत्याशियों ने नामांकन किए.
ग्रामीण क्षेत्रों में भी नामांकन का उत्साह : फलौदी में सोमवार को कांग्रेस के प्रकाश छंगाणी के अलावा बागी बनकर कुंभसिंह ने नामांकन भरा. यहां अंतिम दिन तक कुल 16 उम्मीदवार सामने आए. लोहावट में 11, बिलाड़ा में 12, शेरगढ़ में 11, लूणी में 10 उम्मीदवारों ने नामांकन किए हैं. सबसे कम सिर्फ 7 नामांकन अंतिम दिन तक भोपालगढ़ में आए. ओसियां में 9 नामांकन भरे गए.