ETV Bharat / state

करणपुर विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, आज से फिर शुरू हुई हलचल

Rajasthan Election 2023, राजस्थान विधानसभा चुनाव में 199 सीटों पर मतदान के बाद बची हुई एक सीट के इलेक्शन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर पर्चा दाखिल करने का दौरा आज से शुरू होने वाला है. 5 जनवरी को यहां मतदान होगा.

Rajasthan Election 2023
स्वर्गीय गुरमीत सिंह कुन्नर और प्रवीण गुप्ता
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 12, 2023, 9:40 AM IST

जयपुर. कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद गंगानगर की करणपुर सीट पर नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार 12 दिसंबर से शुरू हो गई है. इस सीट पर चुनाव की पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के तहत करणपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के बाद 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. कांग्रेस के सिंबल पर अब नए प्रत्याशी का नामांकन करना होगा. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया था.

यह रहेगा चुनाव कार्यक्रम : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के मुताबिक नोटिफिकेशन जारी के साथ ही नोमिनेशन पेपर प्राप्त करने की प्रोसेस शुरू हो जाएगी. चुनाव के नए कार्यक्रम के तहत अब पर्चा दाखिल करने के लिए 19 दिसंबर तक प्रक्रिया चलेगी. इसके बाद 20 तारीख को दाखिल किए गए पर्चों की जांच होगी और नाम वापसी की तारीख 22 दिसंबर मुकर्रर की गई है. इसके बाद जनवरी की 5 तारीख को वोटिंग की जाएगी और 8 तारीख को मतगणना के बाद नतीजों का एलान किया जाएगा. मतगणना का पूरा काम जिला मुख्यालय पर संपन्न होगा.

पढ़ें : राजस्थान की करणपुर सीट पर आज से शुरू होगा नामांकन, 5 जनवरी को होगी वोटिंग

249 मतदान केंद्र हैं करणपुर में : 5 जनवरी को मतदान के लिए करणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 249 पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं. निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाता सूची में किए गए आखिरी अपडेट के मुताबिक 6 दिसंबर तक यहां 2 लाख 40 हजार 826 मतदाता थे. इनमें से 1 लाख 25 हजार 850 पुरुष हैं, जबकि 1 लाख 14 हजार 966 महिलाएं हैं. वहीं, 180 सर्विस वोटर और 10 अन्य (ट्रांसजेंडर) मतदाता हैं.

जयपुर. कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद गंगानगर की करणपुर सीट पर नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार 12 दिसंबर से शुरू हो गई है. इस सीट पर चुनाव की पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के तहत करणपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के बाद 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. कांग्रेस के सिंबल पर अब नए प्रत्याशी का नामांकन करना होगा. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया था.

यह रहेगा चुनाव कार्यक्रम : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के मुताबिक नोटिफिकेशन जारी के साथ ही नोमिनेशन पेपर प्राप्त करने की प्रोसेस शुरू हो जाएगी. चुनाव के नए कार्यक्रम के तहत अब पर्चा दाखिल करने के लिए 19 दिसंबर तक प्रक्रिया चलेगी. इसके बाद 20 तारीख को दाखिल किए गए पर्चों की जांच होगी और नाम वापसी की तारीख 22 दिसंबर मुकर्रर की गई है. इसके बाद जनवरी की 5 तारीख को वोटिंग की जाएगी और 8 तारीख को मतगणना के बाद नतीजों का एलान किया जाएगा. मतगणना का पूरा काम जिला मुख्यालय पर संपन्न होगा.

पढ़ें : राजस्थान की करणपुर सीट पर आज से शुरू होगा नामांकन, 5 जनवरी को होगी वोटिंग

249 मतदान केंद्र हैं करणपुर में : 5 जनवरी को मतदान के लिए करणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 249 पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं. निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाता सूची में किए गए आखिरी अपडेट के मुताबिक 6 दिसंबर तक यहां 2 लाख 40 हजार 826 मतदाता थे. इनमें से 1 लाख 25 हजार 850 पुरुष हैं, जबकि 1 लाख 14 हजार 966 महिलाएं हैं. वहीं, 180 सर्विस वोटर और 10 अन्य (ट्रांसजेंडर) मतदाता हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.