जयपुर. एक तरफ दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के टिकट को लेकर मंथन चल रहा है और विधायकों से लेकर कार्यकर्ता तक टिकट के लिए दिल्ली में डेरा डाल चुके हैं. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी सोमवार से पूर्वी राजस्थान कैनाल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं दिए जाने पर मोदी सरकार के खिलाफ 13 जिलों में अभियान शुरू करने जा रही है. इसकी शुरुआत आज से कांग्रेस पार्टी हाड़ौती के बारां जिले से करने जा रही है. इस राजस्थान कैनाल परियोजना को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, बारां जिले के डोल मेला मैदान में होने वाली जनसभा को संबोधित करेंगे.
इस जनसभा के जरिए कांग्रेस पार्टी पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को लेकर जनता के बीच जनजागरण अभियान चलाएगी जो 20 अक्टूबर को दौसा जिले में सिकराय विधानसभा में होने वाली जनसभा में समाप्त होगी. आज होने वाली जनसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा समेत पूर्वी राजस्थान के कांग्रेस नेता मौजूद रहेंगे. हालांकि, सचिन पायलट को पूर्वी राजस्थान में कांग्रेस का सबसे प्रमुख चेहरा माना जाता है, लेकिन कहा जा रहा है कि सचिन पायलट टेरिटोरियल आर्मी की अपनी यूनिट में चल रहे ट्रेनिंग कार्यक्रम के चलते इस सभा में शायद ही शामिल हो पाएंगे. पायलट 20 अक्टूबर को प्रियंका गांधी की सिकराय में होने वाली सभा में मौजूद रहेंगे.
टिकट के चलते औपचारिकता में बदला कार्यक्रम : वैसे तो कांग्रेस पार्टी को 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक पूर्वी राजस्थान के सभी 13 जिलों में यात्रा करनी थी और हर जिले में एक बड़ी सभा का आयोजन करना था, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं का पूरा ध्यान अभी टिकट पर है. संभवत: 18 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक के बाद होने वाले टिकट डिस्ट्रीब्यूशन पर हर किसी की नजर है. यही कारण है कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को लेकर कांग्रेस के कार्यक्रम स्थानीय नेताओं पर छोड़ दिए गए हैं, केवल 16 अक्टूबर को मल्लिकार्जुन खड़गे और 20 अक्टूबर को प्रियंका गांधी की जनसभा में ही सबका ध्यान है. बाकी 3 दिन स्थानीय नेताओं के हवाले ही पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का जन जागरण अभियान रहेगा, जिनकी भी नजर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना की जगह अपने टिकट पर ज्यादा रहेगी.