ETV Bharat / state

Rajasthan Election 2023 : दिल्ली में कांग्रेस CEC की बैठक, सीएम गहलोत ने दिया सिटिंग-गेटिंग का फार्मूला, इन नामों पर फैसला लगभग तय - Congress First List in Rajasthan

Congress First List in Rajasthan, दिल्ली में कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक खत्म हो चुकी है. सीएम गहलोत ने उम्मीदवारों को लेकर सिटिंग-गेटिंग का फार्मूला दिया है. इन सबके बीच कुछ नाम ऐेसे हैं, जिनपर फैसला लगभग तय हो गया है. जबकि कुछ नामों पर कशमकश जारी है.

Rajasthan Election 2023
Rajasthan Election 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 18, 2023, 9:11 AM IST

Updated : Oct 18, 2023, 1:00 PM IST

जयपुर. भले ही कांग्रेस पार्टी में अब तक लगातार यह दावे किए जा रहे थे कि कांग्रेस पार्टी इस बार राजस्थान में बड़ी संख्या में वर्तमान मंत्रियों, विधायकों के टिकट काटेगी, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिटिंग-गेटिंग का फार्मूला मजबूती के साथ रख दिया है. ऐसे में अब तक जहां कहा जा रहा था कि राजस्थान में करीब 50 फीसदी टिकट वर्तमान विधायकों के काटे जा सकते हैं, वह फार्मूला अब सिटिंग-गेटिंग यानी ज्यादातर वर्तमान विधायकों को फिर से टिकट देने में तब्दील हो सकता है. क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्तमान विधायकों के टिकट नहीं काटने के पक्ष में हैं, जिन्हें डोटासरा और रंधावा का भी समर्थन है.

वहीं, अगर यही फार्मूला चलता है तो सचिन पायलट कैंप के जुड़े ज्यादातर विधायकों को टिकट मिल जाएगा. ऐसे में पायलट भी इसमें ज्यादा विरोध नहीं करेंगे. हालांकि, जिन 80 सीटों पर कांग्रेस या कांग्रेस के समर्थित निर्दलीय विधायक नहीं है वहां पर 50 फीसदी से ज्यादा टिकट बदले जाने की पूरी संभावना है. बुधवार देर रात तक चली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में करीब 60 नाम ऐसे हैं, जिन पर सिंगल कैंडिडेट लगभग तय हो चुका है, बाकी 140 सीटों पर कांग्रेस इलेक्शन कमेटी में मंथन चल रहा है. पार्टी शुरुआत में पहली सूची में अगर गैर विवादित सीटों पर प्रत्याशी उतारती है तो ऐसे में इन सीटों पर सिंगल नाम तय माना जा रहा है.

पढे़ं : Rajasthan Assembly Election 2023: विधायकों के टिकट को गहलोत का समर्थन: बोले-भाजपा खरीद नहीं सकी, तो कर रही बदनाम

यह नेता हुए बैठक में शामिल : कांग्रेस पार्टी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की राजस्थान को लेकर हुई बैठक में सोनिया गांधी, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा, गौरव गोगोई, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, सलमान खुर्शीद, अमृता धवन, काजी निजामुद्दीन और केएल पूनिया मौजूद रहे.

  • राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी है।

    इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge, CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री @RahulGandhi, मुख्यमंत्री श्री @ashokgehlot51 समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हैं। pic.twitter.com/7TSusWwAxz

    — Congress (@INCIndia) October 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इन जिलों के इन नामों पर बनी सहमति, बाकी पर हो रही चर्चा :

हनुमानगढ़ :

करणपुर- गुरमीत सिंह कुन्नर या परिवार

बाड़मेर :

बायतु- हरीश चौधरी

बाड़मेर- मेवाराम जैन

पचपदरा- मदन प्रजापत

बीकानेर :

खाजूवाला- गोविन्द मेघवाल

कोलायत- भंवर सिंह भाटी

बारां :

अंता- प्रमोद जैन भाया

बारां- पाना चंद मेघवाल

चूरू :

तारानगर- नरेंद्र बुडानिया या परिवार

सरदारशहर- अनिल शर्मा

सुजानगढ़- मनोज मेघवाल

झुंझनू :

झुंझनु- बिजेंद्र ओला

मंडावा- रीटा चौधरी

नवलगढ़- राजकुमार शर्मा

सीकर :

फतेहपुर- हाकम अली

लक्ष्मणगढ़- गोविन्द डोटासरा

जयपुर :

कोटपूतली- राजेन्द्र यादव

दूदू- बाबुलाल नागर

सिविल लाइन्स- प्रताप सिंह खाचरियावास

आदर्श नगर- रफीक खान

जमवा रामगढ़- गोपाल मीना

विराट नगर- इंद्राज गुर्जर

अलवर :

बानसूर- शकुंतला रावत

अलवर ग्रामीण- टीकाराम जुली

रामगढ़- सफिया जुबेर या जुबेर खान

भरतपुर :

डीग कुम्हेर- विश्वेन्द्र सिंह

वैर- भजन लाल जाटव

धौलपुर :

बसेड़ी- खिलाड़ी लाल बैरवा

बाड़ी- गिरिराज सिंह मलिंगा

राजखेड़ा- रोहित बोहरा

करौली :

सपोटरा- रमेश मीना

दौसा :

सिकराय- ममता भूपेश

दौसा- मुरारी लाल मीणा

लालसोट- परसादी लाल मीणा

टोंक :

टोंक- सचिन पायलट, अगर पार्टी पायलट को किसी जिले को मजबूत करने अन्य सीट पर नहीं लड़वाए या 2 सीट पर लड़वाए तो

अजमेर :

केकड़ी- रघु शर्मा

मसूदा- राकेश पारीक

नागौर :

डीडवाना- चेतन डूडी

डेगाना- विजयपाल मिर्धा या मिर्धा परिवार

नावा- महेंद्र चौधरी

परबतसर- रामनिवास गावड़िया

जोधपुर :

सरदारपुरा- अशोक गहलोत, अगर पार्टी 2 सीट पर या किसी अन्य सीट पर जिले की मजबूती के लिए नहीं लड़वाए तो

शेरगढ़- मीना कंवर या पति उम्मेद सिंह

ओसियां- दिव्या मदेरणा

जोधपुर- मनीषा पंवार

लूनी- महेंद्र विश्नोई

जैसलमेर :

पोकरण- सालेह महोम्मद

सांचौर :

सांचौर- सुखराम विश्नोई या बेटा

रानीवाड़ा- रतन देवासी

उदयपुर :

वल्लभनगर- प्रीति शक्तावत

सलूम्बर- रघुवीर मीना

डूंगरपुर :

डूंगरपुर- गणेश घोघरा

बांसवाड़ा :

बांसवाड़ा- अर्जुन बामनिया

बागीदौरा- महेन्द्रजीत सिंह मालवीय या पत्नी रेशम मालवीय

चित्तौड़गढ़ :

बेगूं- राजेन्द्र बिधूड़ी

निम्बाहेड़ा- उदय लाल आंजना

प्रतापगढ़ :

प्रतापगढ़-रामलाल मीना

राजसमंद :

भीम- सुदर्शन सिंह रावत

नाथद्वारा- सीपी जोशी

भीलवाड़ा :

मांडल- रामलाल जाट

जहाजपुर- धीरज गुर्जर

बूंदी :

हिंडोली- अशोक चांदना

कोटा :

कोटा दक्षिण- राखी गौतम

जयपुर. भले ही कांग्रेस पार्टी में अब तक लगातार यह दावे किए जा रहे थे कि कांग्रेस पार्टी इस बार राजस्थान में बड़ी संख्या में वर्तमान मंत्रियों, विधायकों के टिकट काटेगी, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिटिंग-गेटिंग का फार्मूला मजबूती के साथ रख दिया है. ऐसे में अब तक जहां कहा जा रहा था कि राजस्थान में करीब 50 फीसदी टिकट वर्तमान विधायकों के काटे जा सकते हैं, वह फार्मूला अब सिटिंग-गेटिंग यानी ज्यादातर वर्तमान विधायकों को फिर से टिकट देने में तब्दील हो सकता है. क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्तमान विधायकों के टिकट नहीं काटने के पक्ष में हैं, जिन्हें डोटासरा और रंधावा का भी समर्थन है.

वहीं, अगर यही फार्मूला चलता है तो सचिन पायलट कैंप के जुड़े ज्यादातर विधायकों को टिकट मिल जाएगा. ऐसे में पायलट भी इसमें ज्यादा विरोध नहीं करेंगे. हालांकि, जिन 80 सीटों पर कांग्रेस या कांग्रेस के समर्थित निर्दलीय विधायक नहीं है वहां पर 50 फीसदी से ज्यादा टिकट बदले जाने की पूरी संभावना है. बुधवार देर रात तक चली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में करीब 60 नाम ऐसे हैं, जिन पर सिंगल कैंडिडेट लगभग तय हो चुका है, बाकी 140 सीटों पर कांग्रेस इलेक्शन कमेटी में मंथन चल रहा है. पार्टी शुरुआत में पहली सूची में अगर गैर विवादित सीटों पर प्रत्याशी उतारती है तो ऐसे में इन सीटों पर सिंगल नाम तय माना जा रहा है.

पढे़ं : Rajasthan Assembly Election 2023: विधायकों के टिकट को गहलोत का समर्थन: बोले-भाजपा खरीद नहीं सकी, तो कर रही बदनाम

यह नेता हुए बैठक में शामिल : कांग्रेस पार्टी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की राजस्थान को लेकर हुई बैठक में सोनिया गांधी, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा, गौरव गोगोई, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, सलमान खुर्शीद, अमृता धवन, काजी निजामुद्दीन और केएल पूनिया मौजूद रहे.

  • राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी है।

    इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge, CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री @RahulGandhi, मुख्यमंत्री श्री @ashokgehlot51 समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हैं। pic.twitter.com/7TSusWwAxz

    — Congress (@INCIndia) October 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इन जिलों के इन नामों पर बनी सहमति, बाकी पर हो रही चर्चा :

हनुमानगढ़ :

करणपुर- गुरमीत सिंह कुन्नर या परिवार

बाड़मेर :

बायतु- हरीश चौधरी

बाड़मेर- मेवाराम जैन

पचपदरा- मदन प्रजापत

बीकानेर :

खाजूवाला- गोविन्द मेघवाल

कोलायत- भंवर सिंह भाटी

बारां :

अंता- प्रमोद जैन भाया

बारां- पाना चंद मेघवाल

चूरू :

तारानगर- नरेंद्र बुडानिया या परिवार

सरदारशहर- अनिल शर्मा

सुजानगढ़- मनोज मेघवाल

झुंझनू :

झुंझनु- बिजेंद्र ओला

मंडावा- रीटा चौधरी

नवलगढ़- राजकुमार शर्मा

सीकर :

फतेहपुर- हाकम अली

लक्ष्मणगढ़- गोविन्द डोटासरा

जयपुर :

कोटपूतली- राजेन्द्र यादव

दूदू- बाबुलाल नागर

सिविल लाइन्स- प्रताप सिंह खाचरियावास

आदर्श नगर- रफीक खान

जमवा रामगढ़- गोपाल मीना

विराट नगर- इंद्राज गुर्जर

अलवर :

बानसूर- शकुंतला रावत

अलवर ग्रामीण- टीकाराम जुली

रामगढ़- सफिया जुबेर या जुबेर खान

भरतपुर :

डीग कुम्हेर- विश्वेन्द्र सिंह

वैर- भजन लाल जाटव

धौलपुर :

बसेड़ी- खिलाड़ी लाल बैरवा

बाड़ी- गिरिराज सिंह मलिंगा

राजखेड़ा- रोहित बोहरा

करौली :

सपोटरा- रमेश मीना

दौसा :

सिकराय- ममता भूपेश

दौसा- मुरारी लाल मीणा

लालसोट- परसादी लाल मीणा

टोंक :

टोंक- सचिन पायलट, अगर पार्टी पायलट को किसी जिले को मजबूत करने अन्य सीट पर नहीं लड़वाए या 2 सीट पर लड़वाए तो

अजमेर :

केकड़ी- रघु शर्मा

मसूदा- राकेश पारीक

नागौर :

डीडवाना- चेतन डूडी

डेगाना- विजयपाल मिर्धा या मिर्धा परिवार

नावा- महेंद्र चौधरी

परबतसर- रामनिवास गावड़िया

जोधपुर :

सरदारपुरा- अशोक गहलोत, अगर पार्टी 2 सीट पर या किसी अन्य सीट पर जिले की मजबूती के लिए नहीं लड़वाए तो

शेरगढ़- मीना कंवर या पति उम्मेद सिंह

ओसियां- दिव्या मदेरणा

जोधपुर- मनीषा पंवार

लूनी- महेंद्र विश्नोई

जैसलमेर :

पोकरण- सालेह महोम्मद

सांचौर :

सांचौर- सुखराम विश्नोई या बेटा

रानीवाड़ा- रतन देवासी

उदयपुर :

वल्लभनगर- प्रीति शक्तावत

सलूम्बर- रघुवीर मीना

डूंगरपुर :

डूंगरपुर- गणेश घोघरा

बांसवाड़ा :

बांसवाड़ा- अर्जुन बामनिया

बागीदौरा- महेन्द्रजीत सिंह मालवीय या पत्नी रेशम मालवीय

चित्तौड़गढ़ :

बेगूं- राजेन्द्र बिधूड़ी

निम्बाहेड़ा- उदय लाल आंजना

प्रतापगढ़ :

प्रतापगढ़-रामलाल मीना

राजसमंद :

भीम- सुदर्शन सिंह रावत

नाथद्वारा- सीपी जोशी

भीलवाड़ा :

मांडल- रामलाल जाट

जहाजपुर- धीरज गुर्जर

बूंदी :

हिंडोली- अशोक चांदना

कोटा :

कोटा दक्षिण- राखी गौतम

Last Updated : Oct 18, 2023, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.