जयपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का दौर 30 अक्टूबर यानी सोमवार से शुरू हो जाएगा. इसके पहले प्रत्याशियों के नाम की घोषणा का दौर कांग्रेस और भाजपा की ओर से शुरू हो चुका है. इस क्षेत्र में आपसी मंथन, सर्वे और नेताओं के बीच आपसी सहमति के बावजूद राजधानी जयपुर कांग्रेस और भाजपा के लिए चुनौती के रूप में सामने है.
जयपुर शहर क्षेत्र में आने वाली 10 विधानसभा सीटों में से पांच पर कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है, जबकि भारतीय जनता पार्टी की ओर से छह नाम सामने आने के बाद अब चार सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया जाना है. माना जा रहा है कि दोनों ही राजनीतिक दलों के लिए इन सीटों पर प्रत्याशियों की तलाश करना बड़ी चुनौती बन चुका है. ऐसे में केंद्रीय नेतृत्व पूरी कसरत के बाद इन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करना चाहता है.
सत्ताधारी कांग्रेस के लिए यह है चुनौती : जयपुर की आमेर, हवामहल, विद्याधर नगर, झोटवाड़ा और बगरू सीट पर कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गई है. हवा महल और झोटवाड़ा सीट दो मंत्रियों की है, जिनमें हवा महल पर महेश जोशी के नाम को लेकर संशय बरकरार है, जबकि झोटवाड़ा में सर्वे रिपोर्ट के बाद लालचंद कटारिया चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में मौजूदा मंत्रियों के विकल्प के रूप में नए चेहरे की तलाश कांग्रेस के लिए आसान नहीं है.
आमेर भी झोटवाड़ा के साथ मंत्री कटारिया की पसोपेश के बीच रोक कर रखी गई है. इसके अलावा विद्याधर नगर में भाजपा की ओर से खेले गए दाव के बाद मुकाबले में बने रहने के लिए कांग्रेस को मजबूत चेहरे की तलाश है. वहीं, आरक्षित सीट बगरू में युवा और सक्रिय कार्यकर्ता को टिकट देकर पार्टी चाहती है कि एक पॉजिटिव मैसेज जाना चाहिए.
भाजपा के लिए फंस गई चार विधानसभा : भारतीय जनता पार्टी के लिए भी जयपुर की राह आसान नहीं है. भाजपा यह मुस्लिम बाहुल्य चार सीटों पर फिलहाल प्रत्याशी तलाश कर रही है. इन चार सीटों में मुख्य रूप से आदर्श नगर, हवा महल, किशनपोल और सिविल लाइंस शामिल हैं. मुख्य शहर की इन चारों सीटों पर पिछली दफा भाजपा को शिकस्त का सामना करना पड़ा था. ऐसे में संभावना है कि चारों जगह पर पार्टी इस बार चेहरा बदलने की मूड में है.
इसके अलावा भाजपा जयपुर शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो भी प्लान कर रही है, ताकि अधिक से अधिक संख्या में वोटर को कमल के कुनबे की तरफ आकर्षित किया जा सके. पार्टी सूत्रों के मुताबिक मोदी रोड शो के बाद जयपुर में शहर की किसी विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.