जयपुर. चुनाव प्रबंधन और मेनिफेस्टो कमेटी की घोषणा के बाद अब बीजेपी, प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर जीत के लिए बड़ा प्लान बनाने जा रही है. पार्टी प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों की कमान दूसरे राज्यों से आने वाले बीजेपी विधायकों सौंपेगी. अगले एक सप्ताह तक दूसरे राज्यों से आने वाले विधायक व्यूह रचना तैयार करेंगे. ये सभी विधायक अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में सामाजिक समीकरण समझने के साथ ही वोटर्स पर फोकस करेंगे.
चार राज्यों के 200 विधायक : बीजेपी प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए अलग-अलग व्यूह रचना बनाने के लिए तैयार है. इसके लिए बीजेपी अपने विधायकों की बड़ी फौज राजस्थान के रण में उतारने जा रही है. चार अलग-अलग राज्यों के बीजेपी विधायक शुक्रवार रात तक जयपुर पहुंच सकते हैं. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने बताया कि यूपी, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा के 200 विधायक पहुंच रहे हैं. ये सभी अलग-अलग प्रदेश की 200 विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के जीतने को लेकर काम करेंगे. सामाजिक समीकरणों को पार्टी के पक्ष में मोड़ने के साथ ही पार्टी कैसे चुनाव जीत सकती है, इसकी रिपोर्ट देनी होगी. पार्टी की ओर से दूसरे राज्यों से आने वाले इन विधायकों के पास उम्मीदवारी से जुड़ा कोई काम नहीं होने की बात कही जा रही है, लेकिन माना जा रहा है कि इन विधायकों की जमीनी रिपोर्ट काफी अहम होगी.
पढ़ें. Rajasthan politics : सह प्रभारी कुलदीप विश्नोई कल आएंगे जोधपुर, भाजपा की यह है रणनीति
शनिवार को एक दिन की कार्यशाला : मुकेश दाधीच ने बताया कि शनिवार को एक दिन की कार्यशाला होगी. इसमें विधायकों को दी जाने वाली विधानसभा सीट से अवगत कराने के साथ ही क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी जाएगी. ये विधायक अगले एक सप्ताह तक ग्राउंड पर जाकर सामाजिक समीकरणों को समझने के साथ ही की वोटर्स से संपर्क साधेंगे. इसके अलावा संगठन से जुड़े पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. माना जा रहा है कि इन विधायकों की रिपोर्ट विधानसभा चुनावों के मद्देनजर काफी अहम होगी. ये विधायक जो रिपोर्ट सौंपेंगे, पार्टी उसी के अनुसार हर विधानसभा सीट के लिए रणनीति तैयार करेगी. टिकटों के चयन के लिए भी इनकी रिपोर्ट काफी अहम मानी जा सकती है. संगठनात्मक जिम्मा संभालने के साथ ही विधायक उन्हें दिए गए क्षेत्र में प्रतिद्वंदी पार्टी, उनके उम्मीदवार, मौजूदा विधायक की जीत-हार की स्थिति, स्थानीय मुद्दे, दूसरी पार्टी का असंतुष्ठ धड़ों पर नजर रखने के साथ ही कमजोर सीटों पर विशेष फोकस करेंगे.