जयपुर. 71 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ और डिप्टी सीएम सचिन पायलट पीसीसी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कार्यालय में मौजूद सभी लोगों को 71 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं.
पीसीसी चीफ और डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने पीसीसी कार्यालय में ध्वजारोहण किया और पहली बार इस अवसर पर सचिन पायलट ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा.
पढ़ें. चूरू के धर्म स्तूप पर देश की आजादी से 17 साल पहले फहरा दिया तिरंगा
सचिन पायलट ने कहा, कि AICC ने पहली बार यह निर्णय लिया है, कि गणतंत्र दिवस पर देश के सभी लोग संविधान की प्रस्तावना को पढ़ें और जानें, कि भारत के संविधान में क्या कुछ लिखा हुआ है.