जयपुर. दुनिया की दूसरी सबसे लग्जरी और राजस्थान की सुपर लग्जरी ट्रेन शाही गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स ( Palace on Wheels ) पर कोरोना का ग्रहण लगा हुआ है. कोरोना महामारी के कारण शाही गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स के शुरुआती सत्र के सात फेरों को रद्द किया गया था. लेकिन, अब फिर पैलेस ऑन व्हील्स को लेकर बुरी खबर आई है. पैलेस ऑन व्हील्स को पूरे 1 सत्र के लिए बंद किया जा सकता है. इसके लिए फाइल भी पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता को भेज दी है.
यह भी पढ़ें: कोटा : जांच करने पहुंचे गृह सचिव ने कहा- भीड़ में पथराव होने के चलते हुआ था लाठीचार्ज
कोरोना के कारण एडवांस बुकिंग रद्द
शाही गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स का सत्र 1 सितंबर को पर्यटन सत्र के साथ शुरू होना था. लेकिन, कोरोना महामारी के चलते सभी एडवांस बुकिंग रद्द कर दी गई. वहीं लॉकडाउन के कारण रेलवे भी इसका मेंटेनेंस नहीं हो पाया था. जिसके कारण शाही गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. बता दें पर्यटन निगम के 600 कर्मचारियों की रोजी-रोटी शाही गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स के भरोसे ही चलती है. हर वर्ष करीब 10 करोड़ का राजस्व भी शाही गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स पर्यटन निगम को देती है.
यह भी पढ़ें: जोधपुर हादसे पर CM गहलोत ने जताया दुख, Tweet कर कहा- श्रमिकों की मौत अत्यंत दुखद
553 पर्यटकों की बुकिंग रद्द
गौरतलब है कि लॉकडाउन के बीच शाही गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स के साथ फेरो को रद्द कर दिया गया. जिसके अंतर्गत शाही ट्रेन में करीब 553 पर्यटकों की बुकिंग भी रद्द कर दी गई थी. जिससे पर्यटन निगम को करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. पर्यटन निगम के सीएमडी ने रेलवे बोर्ड को एक पत्र भी लिखा. रेलवे से 56 फीसदी हिस्सा राशि नहीं लेने का आग्रह भी उस पत्र के अंतर्गत किया गया है. बता दें पैलेस ऑन व्हील्स के राजस्व में रेलवे और आरटीडीसी का 56 पॉइंट 44 फीसदी की हिस्सेदारी है.