ETV Bharat / state

अडानी समूह में इंवेस्टमेंट का विरोध, आज राजस्थान में कांग्रेस करेगी LIC और SBI दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन - Rajasthan Congress opened the front

आज केंद्रीय पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जिलेवार एलआईसी और एसबीआई कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन (Rajasthan Congress opened the front) करेंगे.

Rajasthan Congress opened the front
Rajasthan Congress opened the front
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 9:10 AM IST

जयपुर. अडानी समूह में एलआईसी और एसबीआई के निवेश के विरोध में आज कांग्रेस प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी. इस दौरान पार्टी के नेता और कार्यकर्ता एलआईसी और एसबीआई के दफ्तरों के बाहर लामबंद हो अपना विरोध जताएंगे. दरअसल, पार्टी केंद्रीय नेतृत्व ने इस मुद्दे पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था. इसी कड़ी में आज प्रदेश के भी सभी 33 जिलों में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतर प्रदर्शन करेंगे. इस बाबत पहले ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी जिला कमेटियों को निर्देश दे दिए थे.

केंद्र पर कांग्रेस का आरोप - कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार अपने चहेते व चुनिंदा उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के मकसद से देश की जनता को ठगने का काम किया है. सरकार की गलत नीतियों के कारण आज पूरा देश विशेषकर मध्यम वर्ग चिंतित है. कांग्रेस की मानें तो अडानी समूह में एलआईसी और एसबीआई जैसी सरकारी संस्थानों ने बेहद जोखिम भरे निवेश किए हैं. इसमें एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और एसबीआई के 45 करोड़ खाता धारकों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. इसी के विरोध में आज पार्टी सड़क पर उतर राज्यभर के एलआईसी और एसबीआई दफ्तरों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी.

इसे भी पढ़ें - Congress over Adani Issue: मोदी सरकार ‘हम अडाणी के हैं कौन’ कहकर सवालों से भाग नहीं सकती: कांग्रेस

डोटासरा ने जारी किया परिपत्र - इधर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने परिपत्र जारी कर सभी जिला कांग्रेस कमेटियों को आज एलआईसी और एसबीआई कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के निर्देश दिए हैं. पार्टी की मांग है कि उक्त मामले की अविलंब निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि वास्तविकता सबके सामने आए. इस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या एक संयुक्त संसदीय समिति बनाने की मांग की गई है, जो हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की जांच करें. वहीं, राजधानी जयपुर में सुबह करीब 11 बजे से एलआईसी मुख्यालय और एसबीआई दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा.

रंधावा करेंगे नेताओं संग बैठक - वहीं, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी आज रात जयपुर पहुंच रहे हैं. पार्टी की ओर से बताया गया कि रंधावा रात पौने नौ बजे चंडीगढ़ से रवाना होकर सवा दस बजे के करीब जयपुर पहुंचेंगे, जो रात्रि विश्राम जयपुर सर्किट हाउस में करेंगे. इसके बाद सात फरवरी को जयपुर से कोटा जाएंगे, जहां वो संभाग की हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की बैठक में शामिल होंगे. रंधावा कोटा से सवाई माधोपुर के लिए रवाना होंगे. यहां वो सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन यानी 8 फरवरी को सवाईमाधोपुर से भरतपुर के लिए निकलेंगे, जहां वो हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर पार्टी के नेताओं संग बैठक लेंगे. इसके बाद करीब 3 बजे वो भरतपुर से रवाना होकर शाम 6 बजे जयपुर पहुंचेंगे.

जयपुर. अडानी समूह में एलआईसी और एसबीआई के निवेश के विरोध में आज कांग्रेस प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी. इस दौरान पार्टी के नेता और कार्यकर्ता एलआईसी और एसबीआई के दफ्तरों के बाहर लामबंद हो अपना विरोध जताएंगे. दरअसल, पार्टी केंद्रीय नेतृत्व ने इस मुद्दे पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था. इसी कड़ी में आज प्रदेश के भी सभी 33 जिलों में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतर प्रदर्शन करेंगे. इस बाबत पहले ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी जिला कमेटियों को निर्देश दे दिए थे.

केंद्र पर कांग्रेस का आरोप - कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार अपने चहेते व चुनिंदा उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के मकसद से देश की जनता को ठगने का काम किया है. सरकार की गलत नीतियों के कारण आज पूरा देश विशेषकर मध्यम वर्ग चिंतित है. कांग्रेस की मानें तो अडानी समूह में एलआईसी और एसबीआई जैसी सरकारी संस्थानों ने बेहद जोखिम भरे निवेश किए हैं. इसमें एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और एसबीआई के 45 करोड़ खाता धारकों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. इसी के विरोध में आज पार्टी सड़क पर उतर राज्यभर के एलआईसी और एसबीआई दफ्तरों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी.

इसे भी पढ़ें - Congress over Adani Issue: मोदी सरकार ‘हम अडाणी के हैं कौन’ कहकर सवालों से भाग नहीं सकती: कांग्रेस

डोटासरा ने जारी किया परिपत्र - इधर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने परिपत्र जारी कर सभी जिला कांग्रेस कमेटियों को आज एलआईसी और एसबीआई कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के निर्देश दिए हैं. पार्टी की मांग है कि उक्त मामले की अविलंब निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि वास्तविकता सबके सामने आए. इस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या एक संयुक्त संसदीय समिति बनाने की मांग की गई है, जो हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की जांच करें. वहीं, राजधानी जयपुर में सुबह करीब 11 बजे से एलआईसी मुख्यालय और एसबीआई दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा.

रंधावा करेंगे नेताओं संग बैठक - वहीं, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी आज रात जयपुर पहुंच रहे हैं. पार्टी की ओर से बताया गया कि रंधावा रात पौने नौ बजे चंडीगढ़ से रवाना होकर सवा दस बजे के करीब जयपुर पहुंचेंगे, जो रात्रि विश्राम जयपुर सर्किट हाउस में करेंगे. इसके बाद सात फरवरी को जयपुर से कोटा जाएंगे, जहां वो संभाग की हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की बैठक में शामिल होंगे. रंधावा कोटा से सवाई माधोपुर के लिए रवाना होंगे. यहां वो सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन यानी 8 फरवरी को सवाईमाधोपुर से भरतपुर के लिए निकलेंगे, जहां वो हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर पार्टी के नेताओं संग बैठक लेंगे. इसके बाद करीब 3 बजे वो भरतपुर से रवाना होकर शाम 6 बजे जयपुर पहुंचेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.