ETV Bharat / state

राहुल गांधी के बहाने प्रदेश प्रभारी रंधावा के साथ गहलोत और डोटासरा टटोलेंगे कार्यकर्ताओं की नब्ज - ETV Bharat Rajasthan news in Hindi

राहुल गांधी के बहाने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी एसएस रंधावा के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंदि सिंह डोटासरा कल यानी 28 मार्च से अप्रैल 1 तक कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने के लिए सात संभागों का दौरा करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 10:51 AM IST

जयपुर. राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त किए जाने के बाद से एक तरफ देश की राजनीति में बड़ी उथल-पुथल है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी इसे कार्यकर्ताओं को एकजूट करने के अवसर में बदलना चाहती है. यही कारण है कि राहुल गांधी की सजा के एलान के बाद से ही कांग्रेस पूरी तरह से एक्टिव दिख रही है.

बात करें राजस्थान की तो भले ही प्रदेश में सत्ताधारी दल कांग्रेस हो लेकिन उसके बावजूद भी कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार के विरोध में सड़कों पर उतर चुकी है. राजस्थान कांग्रेस की ओर से कल यानी पूरे दिन जयपुर कलेक्ट्रेट सर्किल पर सत्याग्रह का आयोजन किया गया. अब इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को लेकर पांच दिन में सभी सात संभागों में संभाग स्तरीय संगठनात्मक बैठक करने जा रहे है. जिसकी शुरूआत कल यानी मंगलवार अर्थात मार्च 28 से होगा. इसकी समाप्ति आगामी शनिवार अर्थात अप्रैल 1 तक चलेगा.

इन बैठकों में वर्तमान /निवर्तमान जिला अध्यक्ष, संगठन के प्रभारी, संभागों के प्रभारी, ब्लॉक अध्यक्ष, पीसीसी सदस्य, मंडल और नगर अध्यक्ष, सभी अग्रिम संगठन के जिला अध्यक्ष, संभाग में रहने वाले बोर्ड- निगम के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, विधायक -विधायक प्रत्याशी, सांसद- सांसद प्रत्याशी, पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, नगर निकाय के जनप्रतिनिधि, पूर्व विधायक पूर्व सांसद और पूर्व विधायक प्रत्याशी भाग लेंगे.

मंगलवार 28 मार्च से 1 अप्रैल तक सभी सातों संभागों के कार्यकर्ताओं की टटोली जाएगी नब्ज
गहलोत डोटासरा और रंधावा मंगलवार 28 मार्च से संभाग स्तरीय दौरों की शुरुआत करने जा रहे है. इसके तहत 28 मार्च कों सुबह 11 बजे बीकानेर सम्भाग से कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों की शुरुआत होगी. 28 मार्च को ही जोधपुर संभाग के कार्यकर्ताओं और नेताओं की भी दोपहर 3 बजे बैठक होगी. इसके बाद 29 मार्च को 3 बजे उदयपुर संभाग और 31 मार्च को 11 बजे कोटा और दोपहर 3 बजे अजमेर संभाग के कार्यकर्ताओं से तीनों नेता बात करेंगे और अंत में 1 अप्रैल को सुबह 11 बजे भरतपुर और दोपहर 3 बजे बजे जयपुर संभाग स्तरीय बैठक होगी.

बता दें कि राजस्थान में संगठनात्मक नियुक्तियों को लेकर चर्चा और सरकार के कामकाज को कांग्रेस कार्यकर्ता के जरिए आम आदमी तक पहुंचाना और सरकार रिपीट कैसे हो आदि मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही दिल्ली में भी कांग्रेस की एक बड़ी रैली प्रस्तावित है. उसमें हर जिले ओर विधानसभा क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं ले जाने की प्लानिंग है. इसे लेकर भी इन दौरों के जरिये कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के निर्देश दिए जाएंगे.

जयपुर. राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त किए जाने के बाद से एक तरफ देश की राजनीति में बड़ी उथल-पुथल है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी इसे कार्यकर्ताओं को एकजूट करने के अवसर में बदलना चाहती है. यही कारण है कि राहुल गांधी की सजा के एलान के बाद से ही कांग्रेस पूरी तरह से एक्टिव दिख रही है.

बात करें राजस्थान की तो भले ही प्रदेश में सत्ताधारी दल कांग्रेस हो लेकिन उसके बावजूद भी कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार के विरोध में सड़कों पर उतर चुकी है. राजस्थान कांग्रेस की ओर से कल यानी पूरे दिन जयपुर कलेक्ट्रेट सर्किल पर सत्याग्रह का आयोजन किया गया. अब इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को लेकर पांच दिन में सभी सात संभागों में संभाग स्तरीय संगठनात्मक बैठक करने जा रहे है. जिसकी शुरूआत कल यानी मंगलवार अर्थात मार्च 28 से होगा. इसकी समाप्ति आगामी शनिवार अर्थात अप्रैल 1 तक चलेगा.

इन बैठकों में वर्तमान /निवर्तमान जिला अध्यक्ष, संगठन के प्रभारी, संभागों के प्रभारी, ब्लॉक अध्यक्ष, पीसीसी सदस्य, मंडल और नगर अध्यक्ष, सभी अग्रिम संगठन के जिला अध्यक्ष, संभाग में रहने वाले बोर्ड- निगम के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, विधायक -विधायक प्रत्याशी, सांसद- सांसद प्रत्याशी, पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, नगर निकाय के जनप्रतिनिधि, पूर्व विधायक पूर्व सांसद और पूर्व विधायक प्रत्याशी भाग लेंगे.

मंगलवार 28 मार्च से 1 अप्रैल तक सभी सातों संभागों के कार्यकर्ताओं की टटोली जाएगी नब्ज
गहलोत डोटासरा और रंधावा मंगलवार 28 मार्च से संभाग स्तरीय दौरों की शुरुआत करने जा रहे है. इसके तहत 28 मार्च कों सुबह 11 बजे बीकानेर सम्भाग से कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों की शुरुआत होगी. 28 मार्च को ही जोधपुर संभाग के कार्यकर्ताओं और नेताओं की भी दोपहर 3 बजे बैठक होगी. इसके बाद 29 मार्च को 3 बजे उदयपुर संभाग और 31 मार्च को 11 बजे कोटा और दोपहर 3 बजे अजमेर संभाग के कार्यकर्ताओं से तीनों नेता बात करेंगे और अंत में 1 अप्रैल को सुबह 11 बजे भरतपुर और दोपहर 3 बजे बजे जयपुर संभाग स्तरीय बैठक होगी.

बता दें कि राजस्थान में संगठनात्मक नियुक्तियों को लेकर चर्चा और सरकार के कामकाज को कांग्रेस कार्यकर्ता के जरिए आम आदमी तक पहुंचाना और सरकार रिपीट कैसे हो आदि मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही दिल्ली में भी कांग्रेस की एक बड़ी रैली प्रस्तावित है. उसमें हर जिले ओर विधानसभा क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं ले जाने की प्लानिंग है. इसे लेकर भी इन दौरों के जरिये कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के निर्देश दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.