जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. कांग्रेस पार्टी टिकट देने के लिए प्रत्याशियों के चयन पर लगातार मंथन कर रही है. इसको लेकर आज सोमवार को सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान में प्रत्याशी के लिए केवल चुनाव जीतना ही एकमात्र क्राइटेरिया तय किया गया है. जब फाइनल लिस्ट आएगी तो पहले से ज्यादा युवाओं, एससी- एसटी, ओबीसी माइनॉरिटी सबको प्राथमिकता देंगे. लेकिन जिताउ को इग्नोर नहीं कर सकते हैं. पायलट ने कहा कि इस बार ये तेरा या मेरा के नाम पर टिकट नहीं मिलेंगे. पायलट ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस आलाकमान पूरी तरह से गंभीर है कि कैसे जिताउ उम्मीदवार को टिकट दिया जाए.
कार्यकर्ताओं के दम पर बनती है सरकार, रिपीट होगी तभी नौजवानों की अभिलाषा होगी पूरी : सचिन पायलट ने कहा कि सरकार कार्यकर्ताओं के दम पर बनती है. कांग्रेस का कार्यकर्ता उत्साहित है वह जानता है कि भविष्य हमारा है नौजवानों, किसानों और कार्यकर्ताओं के मन में जो अभिलाषा है वह तभी पूरी होगी जब कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी. उन्होंने कहा कि सरकार पार्टी के कार्यकर्ता बनाती है, पार्टी के कार्यकर्ता व नेता के दम पर हम जनता तक सरकार की बात पहुंचाते हैं, सरकार का निर्माण करते हैं और राजस्थान में सरकार और संगठन मिलकर काम कर रही है, तभी जनता भी विश्वास कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले से ज्यादा मजबूत है, पार्टी कार्यकर्ताओं को साध रही है, जहां कहीं भी हमें छोटा-मोटा कोई करेक्शन करना पड़ रहा है उसे हम लगातार करेक्ट कर रहे हैं और इस बार राहुल गांधी का फोकस व्यक्तिगत रूप से राजस्थान पर ही है.
पढ़ें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सांसद हनुमान बेनीवाल आज जोधपुर में, गजेंद्र सिंह का भी अहम दौरा
iNDIA अलायंस राष्ट्रीय स्तर पर, राजस्थान में कांग्रेस अकेले जीतने में सक्षम : राजस्थान में इन दिनों लगातार इस बात की चर्चा चल रही है कि क्या कांग्रेस छोटे दलों के साथ राजस्थान में गठबंधन करेगी या नहीं. अलग-अलग नेताओं के अलग-अलग बयान आ रहे हैं. राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट ने राजस्थान में किसी भी तरह के गठबंधन से इनकार किया है. साथ ही पायलट ने अकेले चुनाव लड़ने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि इंडिया अलाइंस राष्ट्रीय स्तर पर है, लेकिन राजस्थान में हमेशा मुकाबला बीजेपी ओर कांग्रेस के बीच होता है. राजस्थान में कांग्रेस मजबूत है क्योंकि अपने दम पर पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है. वहीं पार्टी छोड़कर गए नेताओं को लेकर पायलट ने कहा कि चुनाव के समय कुछ लोग पार्टी छोड़ेंगे कुछ ज्वाइन भी करेंगे. यह निजी निर्णय होता है. यह सही है या गलत इस पर मैं बोलना नहीं चाहता लेकिन राजस्थान में कांग्रेस पार्टी मजबूत है और जीतने की स्थिति में है.