ETV Bharat / state

राहुल के सुझाव राजस्थान बजट में होंगे शामिल, प्रदेश कांग्रेस का अधिवेशन 28 को जयपुर में

राजस्थान कांग्रेस के अधिवेशन में पार्टी (Rajasthan Congress Convention) के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सूबे में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आम लोगों से मिले सुझावों पर चर्चा होगी. इसके अलावा राहुल गांधी ने भी सीएम गहलोत व प्रदेश पार्टी नेतृत्व को कई सुझाव दिए थे. जिसको राज्य सरकार की अंतिम बजट में शामिल करने के लिए प्रस्ताव पेश किया जाएगा. इसके बाद उसे सरकार को सुपुर्द किया जाएगा.

Rajasthan Congress Convention
Rajasthan Congress Convention
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 5:13 PM IST

राम सिंह कस्वां मुख्यालय सचिव राजस्थान कांग्रेस

जयपुर. आगामी 28 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस का अधिवेशन (Rajasthan Congress Convention) होना है. जिसमें शामिल होने के लिए प्रदेश के 950 प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. इसमें मंत्री, विधायक, विधायक प्रत्याशी, पीसीसी सदस्य, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी और निकायों व निगमों के प्रमुख शामिल हैं. वहीं, कांग्रेस की स्थापना दिवस होने के कारण पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी में फ्लैग होस्टिंग होगा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) और इसके बाद अधिवेशन की शुरुआत होगी. जिसमें राहुल गांधी व प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आम लोगों से मिले सुझावों को राज्य सरकार की अंतिम बजट में शामिल करने को लेकर बातचीत होगी. इसके बाद उसे अधिवेशन में पारित किया जाएगा और फिर उसे राज्य सरकार को सुपुर्द किया जाएगा.

राजस्थान कांग्रेस के मुख्यालय सचिव राम सिंह कस्वां ने बताया गया कि भारत जोड़ो यात्रा में आम लोगों से मिले करीब सवा सौ सुझाव में से प्रमुख सुझावों को पार्टी प्रस्ताव के रूप में बिड़ला ऑडिटोरियम में होने वाले अधिवेशन में पेश करेगी. जिसे पारित कर राज्य सरकार को भेजेगी. इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मंत्रिमंडल के सदस्य शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें - करोड़ों रुपए खर्च कर राहुल गांधी की छवि खराब करने की कोशिश हुई, यात्रा ने सब ध्वस्त किया- अशोक गहलोत

आपको बता दें कि पहले 28 दिसंबर को प्रदेश प्रभारी रंधावा जयपुर शहर और जयपुर देहात के नेताओं के साथ बैठक करने वाले थे. लेकिन अब इस कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है और अब वो 28 दिसंबर को पार्टी के अधिवेशन में शामिल होंगे. बताया गया कि प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा अब 29 दिसंबर को भी जयपुर में ही रहेंगे और प्रमुख नेताओं के साथ उनकी बैठकर होगी. जिसमें जयपुर शहर के अलावा अन्य जिलों के प्रमुख नेता शामिल होंगे.

असल में राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने इलाकेवार नेताओं व स्थानीय लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को जाना था. जिसके बाद उन्होंने उन समस्याओं से सीएम गहलोत को अवगत कराया था. साथ ही उन्होंने प्रदेश पार्टी नेतृत्व को उन समस्याओं के स्थायी निदान की दिशा में सरकार के साथ मिलकर काम करने की भी बात कही थी. ऐसे में अब प्रदेश कांग्रेस अधिवेशन में उनके सुझावों पर पार्टी विचार करने के साथ ही उसे सरकार की आगामी बजट में शामिल करवाने के लिए भेजेगी.

राम सिंह कस्वां मुख्यालय सचिव राजस्थान कांग्रेस

जयपुर. आगामी 28 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस का अधिवेशन (Rajasthan Congress Convention) होना है. जिसमें शामिल होने के लिए प्रदेश के 950 प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. इसमें मंत्री, विधायक, विधायक प्रत्याशी, पीसीसी सदस्य, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी और निकायों व निगमों के प्रमुख शामिल हैं. वहीं, कांग्रेस की स्थापना दिवस होने के कारण पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी में फ्लैग होस्टिंग होगा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) और इसके बाद अधिवेशन की शुरुआत होगी. जिसमें राहुल गांधी व प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आम लोगों से मिले सुझावों को राज्य सरकार की अंतिम बजट में शामिल करने को लेकर बातचीत होगी. इसके बाद उसे अधिवेशन में पारित किया जाएगा और फिर उसे राज्य सरकार को सुपुर्द किया जाएगा.

राजस्थान कांग्रेस के मुख्यालय सचिव राम सिंह कस्वां ने बताया गया कि भारत जोड़ो यात्रा में आम लोगों से मिले करीब सवा सौ सुझाव में से प्रमुख सुझावों को पार्टी प्रस्ताव के रूप में बिड़ला ऑडिटोरियम में होने वाले अधिवेशन में पेश करेगी. जिसे पारित कर राज्य सरकार को भेजेगी. इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मंत्रिमंडल के सदस्य शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें - करोड़ों रुपए खर्च कर राहुल गांधी की छवि खराब करने की कोशिश हुई, यात्रा ने सब ध्वस्त किया- अशोक गहलोत

आपको बता दें कि पहले 28 दिसंबर को प्रदेश प्रभारी रंधावा जयपुर शहर और जयपुर देहात के नेताओं के साथ बैठक करने वाले थे. लेकिन अब इस कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है और अब वो 28 दिसंबर को पार्टी के अधिवेशन में शामिल होंगे. बताया गया कि प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा अब 29 दिसंबर को भी जयपुर में ही रहेंगे और प्रमुख नेताओं के साथ उनकी बैठकर होगी. जिसमें जयपुर शहर के अलावा अन्य जिलों के प्रमुख नेता शामिल होंगे.

असल में राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने इलाकेवार नेताओं व स्थानीय लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को जाना था. जिसके बाद उन्होंने उन समस्याओं से सीएम गहलोत को अवगत कराया था. साथ ही उन्होंने प्रदेश पार्टी नेतृत्व को उन समस्याओं के स्थायी निदान की दिशा में सरकार के साथ मिलकर काम करने की भी बात कही थी. ऐसे में अब प्रदेश कांग्रेस अधिवेशन में उनके सुझावों पर पार्टी विचार करने के साथ ही उसे सरकार की आगामी बजट में शामिल करवाने के लिए भेजेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.