ETV Bharat / state

राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान में मोदी के चेहरे पर वोट मिले हैं, कोई मुगालते में ना रहे - कोन होगा राजस्थान का सीएम

Rajasthan CM Face, राजस्थान में हो रहे विधायकों के शक्ति प्रदर्शन पर राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान सामने आया है. राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में पीएम मोदी के चेहरे पर वोट मिले हैं. कोई मुगालते में है कि बीजेपी को उसके चेहरे पर जीत मिली है, तो वह उसकी गलतफहमी है.

rajendra rathores big statement
rajendra rathores big statement
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 11, 2023, 1:32 PM IST

विधायकों के शक्ति प्रदर्शन पर राजेन्द्र राठौड़ का बड़ा बयान

जयपुर. राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है. अभी विधायक दल की बैठक का न समय तय हुआ है और न ही तारीख. मुख्यमंत्री के चयन में हो रही देरी से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं ने भी जोर पकड़ लिया है. इस बीच कुछ विधायकों के शक्ति प्रदर्शन की बातें भी सामने आ रही हैं. विधायकों के शक्ति प्रदर्शन और किसी एक नेता के नाम का दबाव बनाने की खबरों पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

जल्द होगा सीएम के नाम का एलान : मुख्यमंत्री के नाम को लेकर हो रही देरी पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि अब जो इंतजार है वह सिर्फ कुछ घंटों का रह गया है. शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर पर्यवेक्षक जल्द ही जयपुर आएंगे और विधायक दल की बैठक बुलाएंगे. उसके बाद आप सबके सामने मुख्यमंत्री का नाम भी होगा और चेहरा भी. आलाकमान के दूत संदेश लेकर आएंगे और सभी पार्टी के विधायक उस पर सहमति देंगे और राजस्थान में डबल इंजन की सरकार आकार लेगी. राठौड़ ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आपने देखा कि किस तरह से चेहरा सामने आया. राजस्थान में भी उसी तरह से जल्द सीएम चेहरा सामने होगा.

इसे भी पढ़ें-Rajasthan CM Face : 9 दिन से सस्पेंस जारी, अब 12 दिसंबर को हो सकती है विधायक दल की बैठक

बीजेपी में शक्ति प्रदर्शन की संस्कृति नहीं : प्रदेश में हो रहे शक्ति प्रदर्शन को लेकर राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में शक्ति प्रदर्शन की संस्कृति कभी नहीं रही है और न हो सकती है. कोई विधायक वरिष्ठ नेता से मिलने जाता है तो इसको सामान्य मुलाकात के तौर पर देखा जाना चाहिए. राठौड़ ने कहा कि मिलने जाना और मिलने के लिए बुलाने में अंतर है. अगर कोई विधायकों को मिलने के लिए बुलाता है तो यह ठीक नहीं है. इसके साथ विधायकों की ओर से अपनी पसंद का मुख्यमंत्री कौन हो, यह बयान देना भी भारतीय जनता पार्टी की परिपाटी नहीं रही है. राठौड़ ने कहा कि विधायकों को कोई बाड़ेबंदी में रख रहा है, यह मेरी जानकारी में नहीं है. व्यक्तिगत विचार किसी के भी हो सकते हैं, अंत में होगा वही जो आलाकमान का निर्देश होगा. उसी के अनुसार सब फैसले होंगे.

राजस्थान में मोदी के नाम से मिले वोट : राठौड़ ने कहा कि निश्चित रूप से मैं किरोड़ी लाल मीणा की बात से सहमत हूं. हम वोट लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के नाम से लेते हैं. उनकी गरीब सरकार की गरीब कल्याण के नाम से लेते हैं. उनका चेहरा हमारे लिए सबसे बड़ा चेहरा है. राठौड़ ने कहा कि अगर कोई यह सोचे कि मुझे मेरे चेहरे पर वोट मिले हैं, तो उनकी यह गलतफहमी है. वोट तो प्रदेश की जनता ने देश के सबसे लोकप्रिय चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखकर ही दिए हैं. केंद्रीय आलाकमान कोई जातीय इनपुट ले रहा है. इस सवाल पर राठौड़ ने कहा कि यह मेरी जानकारी में नहीं है.

इसे भी पढ़ें-BJP CM Face : कल छत्तीसगढ़, आज एमपी तो राजस्थान कब ? पर्यवेक्षकों की लैंडिंग के इंतजार में भाजपा विधायक

पूर्व सीएम आवास पर विधायकों का आवाजाही : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के घर पर एक बार फिर रविवार को विधायकों की आवाजाही देखी गई. इसके अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी वसुंधरा राजे से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे थे. इस दौरान कुछ नेताओं ने राजे से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बनें, इसको लेकर बयान जारी किए थे. विधायकों की ओर से लगातार पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को सीएम बनाने के बयानों पर ही कटाक्ष के रूप में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के इस बयान को जोड़कर देखा जा रहा है.

विधायकों के शक्ति प्रदर्शन पर राजेन्द्र राठौड़ का बड़ा बयान

जयपुर. राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है. अभी विधायक दल की बैठक का न समय तय हुआ है और न ही तारीख. मुख्यमंत्री के चयन में हो रही देरी से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं ने भी जोर पकड़ लिया है. इस बीच कुछ विधायकों के शक्ति प्रदर्शन की बातें भी सामने आ रही हैं. विधायकों के शक्ति प्रदर्शन और किसी एक नेता के नाम का दबाव बनाने की खबरों पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

जल्द होगा सीएम के नाम का एलान : मुख्यमंत्री के नाम को लेकर हो रही देरी पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि अब जो इंतजार है वह सिर्फ कुछ घंटों का रह गया है. शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर पर्यवेक्षक जल्द ही जयपुर आएंगे और विधायक दल की बैठक बुलाएंगे. उसके बाद आप सबके सामने मुख्यमंत्री का नाम भी होगा और चेहरा भी. आलाकमान के दूत संदेश लेकर आएंगे और सभी पार्टी के विधायक उस पर सहमति देंगे और राजस्थान में डबल इंजन की सरकार आकार लेगी. राठौड़ ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आपने देखा कि किस तरह से चेहरा सामने आया. राजस्थान में भी उसी तरह से जल्द सीएम चेहरा सामने होगा.

इसे भी पढ़ें-Rajasthan CM Face : 9 दिन से सस्पेंस जारी, अब 12 दिसंबर को हो सकती है विधायक दल की बैठक

बीजेपी में शक्ति प्रदर्शन की संस्कृति नहीं : प्रदेश में हो रहे शक्ति प्रदर्शन को लेकर राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में शक्ति प्रदर्शन की संस्कृति कभी नहीं रही है और न हो सकती है. कोई विधायक वरिष्ठ नेता से मिलने जाता है तो इसको सामान्य मुलाकात के तौर पर देखा जाना चाहिए. राठौड़ ने कहा कि मिलने जाना और मिलने के लिए बुलाने में अंतर है. अगर कोई विधायकों को मिलने के लिए बुलाता है तो यह ठीक नहीं है. इसके साथ विधायकों की ओर से अपनी पसंद का मुख्यमंत्री कौन हो, यह बयान देना भी भारतीय जनता पार्टी की परिपाटी नहीं रही है. राठौड़ ने कहा कि विधायकों को कोई बाड़ेबंदी में रख रहा है, यह मेरी जानकारी में नहीं है. व्यक्तिगत विचार किसी के भी हो सकते हैं, अंत में होगा वही जो आलाकमान का निर्देश होगा. उसी के अनुसार सब फैसले होंगे.

राजस्थान में मोदी के नाम से मिले वोट : राठौड़ ने कहा कि निश्चित रूप से मैं किरोड़ी लाल मीणा की बात से सहमत हूं. हम वोट लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के नाम से लेते हैं. उनकी गरीब सरकार की गरीब कल्याण के नाम से लेते हैं. उनका चेहरा हमारे लिए सबसे बड़ा चेहरा है. राठौड़ ने कहा कि अगर कोई यह सोचे कि मुझे मेरे चेहरे पर वोट मिले हैं, तो उनकी यह गलतफहमी है. वोट तो प्रदेश की जनता ने देश के सबसे लोकप्रिय चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखकर ही दिए हैं. केंद्रीय आलाकमान कोई जातीय इनपुट ले रहा है. इस सवाल पर राठौड़ ने कहा कि यह मेरी जानकारी में नहीं है.

इसे भी पढ़ें-BJP CM Face : कल छत्तीसगढ़, आज एमपी तो राजस्थान कब ? पर्यवेक्षकों की लैंडिंग के इंतजार में भाजपा विधायक

पूर्व सीएम आवास पर विधायकों का आवाजाही : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के घर पर एक बार फिर रविवार को विधायकों की आवाजाही देखी गई. इसके अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी वसुंधरा राजे से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे थे. इस दौरान कुछ नेताओं ने राजे से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बनें, इसको लेकर बयान जारी किए थे. विधायकों की ओर से लगातार पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को सीएम बनाने के बयानों पर ही कटाक्ष के रूप में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के इस बयान को जोड़कर देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.