ETV Bharat / state

जोधपुर में नाबालिग को नग्न कर घुमाने के मामले में बाल आयोग सख्त, कलेक्टर-SP से 3 दिन में मांगी रिपोर्ट - राज्य बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल

जोधपुर में नाबालिग को नग्न कर घुमाने के मामले में राज्य बाल संरक्षण आयोग ने सख्त रुख अख्तियार किया है. साथ ही मामले को संज्ञान में लेते हुए आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कलेक्टर और एसपी को 3 दिन में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश (minor roam naked in Jodhpur) दिए हैं.

minor roam naked in Jodhpur
minor roam naked in Jodhpur
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 7:35 PM IST

राज्य बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल

जयपुर. उदयपुर में नाबालिग बच्ची से हैवानियत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है. इतने में अब जोधपुर में नाबालिग को नग्न कर घुमाने का मामला सामने आया है. इस मामले को शुक्रवार को बाल संरक्षण आयोग ने गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर और एसपी से तीन दिन में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि इस तरह की घटना की आयोग कड़े शब्दों में निंदा करता है. दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

तीन दिन में मांगी रिपोर्ट - आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि जोधपुर के भदवासिया फल मंडी में साइड देने जैसी छोटी सी बात पर एक नाबालिग बालक को नग्न कर बेरहमी से पिटाई व उसे बाजार में घुमाने का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि ये बहुत ही गंभीर मामला है. इसे राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने गंभीरता से लिया है. साथ ही तीन दिन इस मामले में जोधपुर पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की मानसिकता रखने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.

इसे भी पढ़ें - भीलवाड़ा में मूक बधिर युवती से गैंगरेप का मामला: बाल आयोग ने लिया संज्ञान, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

आयोग ने संबंधित अधिकारियों को इस मामले को गंभीरता से लेने और आरोपी के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया है. उन्होंने आगे कहा कि बच्चे को बिना बात के निर्वस्त्र करके घुमाया गया. जिसकी बाल आयोग कठोर शब्दों में निंदा करता है. साथ ही आयोग की ओर से एक टीम बच्चे के माता-पिता से मुलाकात के लिए भी भेजी जाएगी.

ये है पूरी घटना - बता दें कि पीड़ित बालक जोधपुर की भदवासिया फल मंडी में ऑटो से आया था. इस दौरान साइड देने की बात को लेकर कहासुनी हो गई. इस बीच कुछ युवकों ने नाबालिग बालक और ऑटो चालक से मारपीट शुरू कर दी. मौका पा कर ऑटो चालक वहां से भाग गया, लेकिन ऑटो में बैठा नाबालिग वहीं रहा गया. युवकों ने नाबालिग को पकड़ लिया और पूरे कपड़े उतारकर मंडी परिसर में उसे नंगा घुमाया. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. अब पुलिस इस वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है.

राज्य बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल

जयपुर. उदयपुर में नाबालिग बच्ची से हैवानियत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है. इतने में अब जोधपुर में नाबालिग को नग्न कर घुमाने का मामला सामने आया है. इस मामले को शुक्रवार को बाल संरक्षण आयोग ने गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर और एसपी से तीन दिन में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि इस तरह की घटना की आयोग कड़े शब्दों में निंदा करता है. दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

तीन दिन में मांगी रिपोर्ट - आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि जोधपुर के भदवासिया फल मंडी में साइड देने जैसी छोटी सी बात पर एक नाबालिग बालक को नग्न कर बेरहमी से पिटाई व उसे बाजार में घुमाने का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि ये बहुत ही गंभीर मामला है. इसे राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने गंभीरता से लिया है. साथ ही तीन दिन इस मामले में जोधपुर पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की मानसिकता रखने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.

इसे भी पढ़ें - भीलवाड़ा में मूक बधिर युवती से गैंगरेप का मामला: बाल आयोग ने लिया संज्ञान, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

आयोग ने संबंधित अधिकारियों को इस मामले को गंभीरता से लेने और आरोपी के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया है. उन्होंने आगे कहा कि बच्चे को बिना बात के निर्वस्त्र करके घुमाया गया. जिसकी बाल आयोग कठोर शब्दों में निंदा करता है. साथ ही आयोग की ओर से एक टीम बच्चे के माता-पिता से मुलाकात के लिए भी भेजी जाएगी.

ये है पूरी घटना - बता दें कि पीड़ित बालक जोधपुर की भदवासिया फल मंडी में ऑटो से आया था. इस दौरान साइड देने की बात को लेकर कहासुनी हो गई. इस बीच कुछ युवकों ने नाबालिग बालक और ऑटो चालक से मारपीट शुरू कर दी. मौका पा कर ऑटो चालक वहां से भाग गया, लेकिन ऑटो में बैठा नाबालिग वहीं रहा गया. युवकों ने नाबालिग को पकड़ लिया और पूरे कपड़े उतारकर मंडी परिसर में उसे नंगा घुमाया. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. अब पुलिस इस वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.