ETV Bharat / state

Breaking News...राजस्थान कारागार की बहुआयामी ई-मुलाक़ात परियोजना बुधवार से होगी शुरू

Rajasthan Breaking News update
राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 7:29 AM IST

Updated : Mar 31, 2020, 9:43 PM IST

06:57 March 31

Rajasthan Breaking News update

जोधपुर @ 9.33 pm

  • जोधपुर में भी 14 अप्रैल तक लगाई धारा 144

नागौर @ 9.02 pm

  • पलाड़ा सरपंच पति विजय सिंह पर मुकदमा दर्ज
  • कुचामन थाने में व्याख्याता हनुमान राम ने दर्ज कराया मामला
  • एससी एसटी एक्ट और राज कार्य मे बाधा की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच
  • थानाधिकारी रामवीर ने जाखड़ ने दी जानकारी
  • 5 दिन पहले सरपंच  पति विजय सिंह और  शिक्षक हनुमानराम के बीच बातचीत का वीडियो हुआ था वायरल

बांसवाड़ा @ 8.30 pm

  • बांसवाड़ा से बड़ी खबर
  • कोरोना की संदिग्ध मरीज की मौत
  • कल बांसवाड़ा आइसोलेशन वार्ड में सर्दी जुखाम और सांस लेने में तकलीफ के बाद कुशलगढ़ से लाया गया था बांसवाड़ा
  • सैंपल उदयपुर भेजा गया था  
  • 6 रोगियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि महिला के सवाब की रिपीट जांच होगी
  • लैब की रिपोर्ट देर रात आने की संभावना
  • फिलहाल चिकित्सा विभाग ने 3 डॉक्टर की टीम को कुशलगढ़ मृतका के घर भेजा

जयपुर @ 8.13 pm

  • जेल विभाग की ओर से कल लॉन्च की जाएगी “प्रोटेक्शन किट”
  • किट में होगा फ़ीनाइल, सैनिटाइजर, मेडिकेटेड सॉप और चार पैक का मास्क  
  • आशाएं केंद्र से परिवार और संस्थाओं के लिए बांटी जाएगी यह किट  
  • जेल विभाग का अपना उपक्रम है आशाएं केंद्र

जयपुर  @ 8.01 pm

  • राजस्थान कारागार की बहुआयामी ई-मुलाक़ात परियोजना बुधवार से होगी शुरू
  • देश में पहली बार कल लॉंच की जायेगी परियोजना ई-मुलाक़ात योजना
  • NIC के सहयोग से जेल विभाग ने 3 महीने में तैयार की योजना  
  • बंदियों के परिजन घर बैठे बंदियों से कर सकेंगे video call पर बात
  • कल जेल मुख्यालय से होगा योजना का शुभारंभ

जयपुर @ 7.48 pm

  • लोक डाउन के चलते राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड ने कसी अपनी कमर
  • रोजाना 200 जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाएगा खाना
  • राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड पहुंचाएगी खाना
  • डॉक्टर खानू खान बुधवाली ने लिया खाद्यय सामग्री का जायजा
  • अब तक किए जा चुके हैं 2000 खाने के किट तैयार

जयपुर @ 7.27 pm

  • कोरोना के संकट के बीच विधायक अशोक लाहोटी ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
  • पत्र के जरिए राशन की दुकानों पर हो रही अव्यवस्थाओं की तरफ किया ध्यान आकर्षित
  • पत्र में लिखा सरकारी राशन की दुकानों में सभी लोगों को नहीं मिल पा रहा पूरा राशन
  • अधिकतर राशनकार्ड धारियों को लौटाया जा रहा है बिना अनाज के वापस
  • दुकान मालिक राशन कार्ड एक्टिवेट नहीं होने की बात कहकर लौटा रहा है वापस
  • सरकार से किया निवेदन विषम परिस्थितियों में सभी राशन कार्ड धारकों को मिले अनाज

हनुमानगढ़ @ 12.30 PM

  • लॉकडाउन के बीच टाउन पुलिस ने जब्त किए तीन ट्रोले
  • तीनों ट्रोलों में भरे हुए थे 72 जने
  • गुजरात से लेकर हनुमानगढ़ टाउन तक अलग-अलग जगहों से बैठाए थे 72 जने
  • तीनों ट्रोलों के चालकों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज
  • पंजाब क्षेत्र के रहने वाले हैं तीनों ट्रोलों के चालक
  • गुजरात, पंजाब व हरियाणा नंबर के हैं जब्त किए गए तीनों ट्रोले
  • टाउन में फतेहगढ़ मोड पर पुलिस ने लॉकडाउन की पालना के लिए लगाए गए नाके के दौरान जांच के दौरान की कार्रवाई
  • ट्रोलों में भरे सभी 72 जनों को टाउन के राधा स्वामी डेरे में ठहराया
  • प्रशासन ने करवाई भोजन व ठहरने की व्यवस्था

नागौर @ 10.50 AM

  • सांसद हनुमान बेनीवाल ने लिया संज्ञान
  • महाराष्ट्र के हिंगोली में फंसी प्रसूता की मदद के लिए स्थानीय सांसद हेमंत पाटिल से की बात
  • महाराष्ट्र के सीएमओ को भी करवाया अवगत
  • कहा- नवजात बालिका व प्रसूता को नहीं आये कोई समस्या

भरतपुर @ 10.20 AM

  • लॉकडाउन में भरतपुर के हलैना थाने के गांव नगला चरणदास में हुई पुलिस व गोतस्करों की भिड़ंत
  • पुलिस ने कराई नाकाबंदी
  • पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश
  • पुलिस ने 11 गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा
  • चालक सहित गोतस्कर भागने में रहे कामयाब
  • देर रात्रि की बताई जा रही है घटना
  • हलैना पुलिस थाने में मामला हुआ दर्ज

जोधपुर @ 9.55 PM

  • कोरोना महामारी व लॉकडाउन का अदालतों पर असर
  • प्रदेश की अदालते हो गई है अब हाईटेक
  • अदालतों में व्हाट्सएप के जरिये हो रही है सुनवाई
  • हाईकोर्ट व अधीनस्थ अदालतो के लिए आदेश हुआ जारी
  • अब 14 अप्रैल तक आन लाईन होगी सुनवाई

नागौर @ 9.00 PM  

  • कोरोना के मामले में अब तक लकी
  • 19 लोगों के लिए गए सैंपल
  • सभी सैंपल की रिपोर्ट आई नेगेटिव
  • अभी तक नागौर जिले में नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव
  • ऐसे में लोग भी कर रहे भगवान से यही प्रार्थना
  • लॉकडाउन की पालना करते हुए सभी लोग रहे पूरी तरह सुरक्षित

जयपुर @ 7.00 PM  

  • शहरों से मजदूरों के पलायन पर जागा नगरीय विकास विभाग
  • विभाग ने सभी प्राधिकरण और न्यासों को दिए निर्देश
  • प्रोजेक्ट्स में लगे मजदूरों की सार-संभाल के दिए निर्देश

06:57 March 31

Rajasthan Breaking News update

जोधपुर @ 9.33 pm

  • जोधपुर में भी 14 अप्रैल तक लगाई धारा 144

नागौर @ 9.02 pm

  • पलाड़ा सरपंच पति विजय सिंह पर मुकदमा दर्ज
  • कुचामन थाने में व्याख्याता हनुमान राम ने दर्ज कराया मामला
  • एससी एसटी एक्ट और राज कार्य मे बाधा की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच
  • थानाधिकारी रामवीर ने जाखड़ ने दी जानकारी
  • 5 दिन पहले सरपंच  पति विजय सिंह और  शिक्षक हनुमानराम के बीच बातचीत का वीडियो हुआ था वायरल

बांसवाड़ा @ 8.30 pm

  • बांसवाड़ा से बड़ी खबर
  • कोरोना की संदिग्ध मरीज की मौत
  • कल बांसवाड़ा आइसोलेशन वार्ड में सर्दी जुखाम और सांस लेने में तकलीफ के बाद कुशलगढ़ से लाया गया था बांसवाड़ा
  • सैंपल उदयपुर भेजा गया था  
  • 6 रोगियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि महिला के सवाब की रिपीट जांच होगी
  • लैब की रिपोर्ट देर रात आने की संभावना
  • फिलहाल चिकित्सा विभाग ने 3 डॉक्टर की टीम को कुशलगढ़ मृतका के घर भेजा

जयपुर @ 8.13 pm

  • जेल विभाग की ओर से कल लॉन्च की जाएगी “प्रोटेक्शन किट”
  • किट में होगा फ़ीनाइल, सैनिटाइजर, मेडिकेटेड सॉप और चार पैक का मास्क  
  • आशाएं केंद्र से परिवार और संस्थाओं के लिए बांटी जाएगी यह किट  
  • जेल विभाग का अपना उपक्रम है आशाएं केंद्र

जयपुर  @ 8.01 pm

  • राजस्थान कारागार की बहुआयामी ई-मुलाक़ात परियोजना बुधवार से होगी शुरू
  • देश में पहली बार कल लॉंच की जायेगी परियोजना ई-मुलाक़ात योजना
  • NIC के सहयोग से जेल विभाग ने 3 महीने में तैयार की योजना  
  • बंदियों के परिजन घर बैठे बंदियों से कर सकेंगे video call पर बात
  • कल जेल मुख्यालय से होगा योजना का शुभारंभ

जयपुर @ 7.48 pm

  • लोक डाउन के चलते राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड ने कसी अपनी कमर
  • रोजाना 200 जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाएगा खाना
  • राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड पहुंचाएगी खाना
  • डॉक्टर खानू खान बुधवाली ने लिया खाद्यय सामग्री का जायजा
  • अब तक किए जा चुके हैं 2000 खाने के किट तैयार

जयपुर @ 7.27 pm

  • कोरोना के संकट के बीच विधायक अशोक लाहोटी ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
  • पत्र के जरिए राशन की दुकानों पर हो रही अव्यवस्थाओं की तरफ किया ध्यान आकर्षित
  • पत्र में लिखा सरकारी राशन की दुकानों में सभी लोगों को नहीं मिल पा रहा पूरा राशन
  • अधिकतर राशनकार्ड धारियों को लौटाया जा रहा है बिना अनाज के वापस
  • दुकान मालिक राशन कार्ड एक्टिवेट नहीं होने की बात कहकर लौटा रहा है वापस
  • सरकार से किया निवेदन विषम परिस्थितियों में सभी राशन कार्ड धारकों को मिले अनाज

हनुमानगढ़ @ 12.30 PM

  • लॉकडाउन के बीच टाउन पुलिस ने जब्त किए तीन ट्रोले
  • तीनों ट्रोलों में भरे हुए थे 72 जने
  • गुजरात से लेकर हनुमानगढ़ टाउन तक अलग-अलग जगहों से बैठाए थे 72 जने
  • तीनों ट्रोलों के चालकों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज
  • पंजाब क्षेत्र के रहने वाले हैं तीनों ट्रोलों के चालक
  • गुजरात, पंजाब व हरियाणा नंबर के हैं जब्त किए गए तीनों ट्रोले
  • टाउन में फतेहगढ़ मोड पर पुलिस ने लॉकडाउन की पालना के लिए लगाए गए नाके के दौरान जांच के दौरान की कार्रवाई
  • ट्रोलों में भरे सभी 72 जनों को टाउन के राधा स्वामी डेरे में ठहराया
  • प्रशासन ने करवाई भोजन व ठहरने की व्यवस्था

नागौर @ 10.50 AM

  • सांसद हनुमान बेनीवाल ने लिया संज्ञान
  • महाराष्ट्र के हिंगोली में फंसी प्रसूता की मदद के लिए स्थानीय सांसद हेमंत पाटिल से की बात
  • महाराष्ट्र के सीएमओ को भी करवाया अवगत
  • कहा- नवजात बालिका व प्रसूता को नहीं आये कोई समस्या

भरतपुर @ 10.20 AM

  • लॉकडाउन में भरतपुर के हलैना थाने के गांव नगला चरणदास में हुई पुलिस व गोतस्करों की भिड़ंत
  • पुलिस ने कराई नाकाबंदी
  • पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश
  • पुलिस ने 11 गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा
  • चालक सहित गोतस्कर भागने में रहे कामयाब
  • देर रात्रि की बताई जा रही है घटना
  • हलैना पुलिस थाने में मामला हुआ दर्ज

जोधपुर @ 9.55 PM

  • कोरोना महामारी व लॉकडाउन का अदालतों पर असर
  • प्रदेश की अदालते हो गई है अब हाईटेक
  • अदालतों में व्हाट्सएप के जरिये हो रही है सुनवाई
  • हाईकोर्ट व अधीनस्थ अदालतो के लिए आदेश हुआ जारी
  • अब 14 अप्रैल तक आन लाईन होगी सुनवाई

नागौर @ 9.00 PM  

  • कोरोना के मामले में अब तक लकी
  • 19 लोगों के लिए गए सैंपल
  • सभी सैंपल की रिपोर्ट आई नेगेटिव
  • अभी तक नागौर जिले में नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव
  • ऐसे में लोग भी कर रहे भगवान से यही प्रार्थना
  • लॉकडाउन की पालना करते हुए सभी लोग रहे पूरी तरह सुरक्षित

जयपुर @ 7.00 PM  

  • शहरों से मजदूरों के पलायन पर जागा नगरीय विकास विभाग
  • विभाग ने सभी प्राधिकरण और न्यासों को दिए निर्देश
  • प्रोजेक्ट्स में लगे मजदूरों की सार-संभाल के दिए निर्देश
Last Updated : Mar 31, 2020, 9:43 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.