अलवर @ 2.35 PM
- 1 दिन पहले हुए चुनाव को लेकर आज दो पक्ष आपस में भिड़े
- दिल्ली रोड पर मुंगास्का में 16 तारीख को हुए चुनाव को लेकर दो पक्ष आमने-सामने
- दोनों पक्षों में आमने-सामने हुई भाटा जंग
- भाटा जंग में कई लोग हुए जख्मी
- बात यह हुई कि एक दूसरे में झगड़ा इसलिए हुआ कि तू ने मुझे हरा दिया नहीं तो मैं जीत जाता
- यह वार्ड नंबर 45 का मामला है
बाड़मेर @ 1.50 PM
- सिरोही ACB द्वारा बाड़मेर में कार्रवाई
- पुलिस थाना सिणधरी में कार्यरत कांस्टेबल बाड़मेर शहर में रिश्वत लेते पकड़ाया
- फिलहाल सदर थाना में चल रही है कार्रवाई
- बाड़मेर शहर के स्टेशन रोड स्थित नेशनल हैंडलूम से ACB टीम ने उठाया कांस्टेबल को
जयपुर @ 1.44 PM
- भांकरोटा इलाके में शंकरा रेजिडेंसी में सर्च अभियान
- पुलिस ने 5 बदमाशों को लिया हिरासत में
- बदमाशों से एक पिस्टल की बरामद
- बिल्डिंग में और भी बदमाशों के छिपे होने की खबर
- 5 थानों की पुलिस चला रही है सर्च अभियान
- जल्द बिल्डिंग से और बदमाशों की हो सकती है गिरफ्तारी
- पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे मौके पर
राजसमंद @ 12.32 PM
- कुंभलगढ़ के केलवाड़ा कस्बे में टैंक में सफाई करने उतरा युवक आया करंट की चपेट में
- पानी की मोटर से अचानक करंट लगने से टैंक के अंदर हुई दर्दनाक मौत
- मृतक केसर सिंह पुत्र डालु सिंह वरदडा पंचायत का निवासी है
- सूचना के बाद मौके पर पहुंची केलवाड़ा पुलिस ने मृतक को बाहर निकाल कर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केलवाड़ा पहुंचाया
- पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा
जयपुर @ 12.20 PM
- भाजपा के कार्यक्रमों में लगने लगे श्रीराम जन्मभूमि की जय के नारे
- भाजपा मुख्यालय में राजपूत समाज द्वारा की गई भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के आभार व सम्मान समारोह की घटना
- समारोह के संबोधन की शुरुआत में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने लगवाए नारे
- 'जय श्रीराम' और 'श्रीराम जन्मभूमि' की जय के लगे नारे
- कोर्ट द्वारा अयोध्या मामले में आए निर्णय के बाद अब भाजपा नेताओं के संबोधन में इस्तेमाल होने लगे ये नारे
- इससे पहले पार्टी के कार्यक्रम में श्रीराम जन्मभूमि की जय के नारे नहीं लगते थे
जयपुर @ 11.30 AM
- जयपुर भाजपा इकाई की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
- संगठन चुनाव को लेकर चल रही थी बैठक
- शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता की मौजूदगी में हुई बैठक
- 18 नवंबर को होगी मंडल अध्यक्षों के चुनाव के लिए भरे जाएंगे नामांकन
- शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता का बयान
- आम सहमति से ही संगठनात्मक चुनाव करवाने का है प्रयास
- मंडल के बाद होंगे शहर अध्यक्ष के लिए चुनाव
- गुप्ता ने कहा- संगठन तय करेगा तो वे लड़ेंगे चुनाव
अलवर @ 11.15 AM
- निकाय चुनाव के बाद बाड़ाबंदी शुरू
- भिवाड़ी नगर परिषद चेयरमैन के लिए की गई बाड़ाबंदी
- तिजारा विधायक संदीप यादव के नेतृत्व में बाड़ाबंदी
- कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों और निर्दलीय प्रत्याशियों को रिसोर्ट में ठहराया
- अलवर के गोल्डन बाघ रिसोर्ट में हुई बाड़ाबंदी
- कांग्रेस का बोर्ड बनाने का किया दावा
जोधपुर @ 10.30 AM
- जोधपुर सेंट्रल जेल से एक बार फिर वीडियो हुआ वायरल
- मोबाइल हाथ में लेकर कैदियों के लड़ाई करने का वीडियो हुआ वायरल
- जेल प्रशासन नहीं कर रहा पुष्टि
- फिलहाल वीडियो को लेकर जेल प्रशासन ने साधी चुप्पी
जयपुर @ 10.15 AM
- पति ने पत्नी पर की फायरिंग
- बाल-बाल बची पत्नी
- सोडाला थाना के राकड़ी की है घटना
- घटना के बाद पति मौके से हुआ फरार
- पत्नी ने सोडाला थाना में दर्ज कराया मामला
- दो दिन पहले भीलवाड़ा से जमानत पर रिहा होकर आया है आरोपी श्रवण सोनी
- श्रवण सोनी है सोडाला थाना इलाके का हिस्ट्रीशीटर
- आरोपी के खिलाफ है करीब 60 आपराधिक मामले
जयपुर @ 10.10 AM
- एक बार फिर हुए रिश्ते शर्मसार
- नशीला पेय पिलाकर ताऊ ने किया बच्ची से दुष्कर्म
- पीड़िता है पांचवीं कक्षा की छात्रा
- गांव से जयपुर आने के दौरान बस में दिया वारदात को अंजाम
- पीड़िता की मां ने जवाहर सर्किल थाने में दर्ज करवाया मामला
दौसा @ 9.25 AM
- हेड कांस्टेबल हरि सिंह ने की गोली मारकर आत्महत्या
- हरि सिंह सिकंदरा थाने में तैनात था
- हेड कांस्टेबल का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया
- एडिशनल एसपी अनिल चौहान पहुंचे अस्पताल
जयपुर @ 9.15 AM
- संस्कृत शिक्षा में राज्य सरकार के सुधार कार्यक्रम
- राजकीय महाराजा संस्कृत महाविद्यालय में सभागार का शिलान्यास
- संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग करेंगे शिलान्यास
- महामंडलेश्वर बालमुकुंद आचार्य व अलबेली माधुरी शरण जी महाराज भी रहेंगे मौजूद
- सुबह 10 बजे शुरू होगा कार्यक्रम
जयपुर @ 8.30 AM
- आदिवासी बलिदान दिवस पर आज होगा कार्यक्रम
- प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पुष्पांजलि और व्याख्यान का होगा आयोजन
- भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा करेगा कार्यक्रम
- मानगढ़ धाम के शहीदों को किया जाएगा नमन
- पूर्व अधिकारी हरिराम मीणा देंगे व्याख्यान