ETV Bharat / state

BJP Mission 2023 : संपर्क से समर्थन अभियान आज से शुरू, इसके जरिए विभिन्न वर्गों तक पहुंचेगी भाजपा - Sampark to samarthan campaign to begin today

बीजेपी आज यानी मंगलवार से ग्यारह दिवसीय संपर्क से समर्थन अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इसके जरिए ही भाजपा विभिन्न वर्गों तक पहुंचेगी. इसमें बीजेपी केंद्र सरकार के 9 साल का रिपोर्ट कार्ड घर घर जाकर वितरण करेगी.

भाजपा का सम्पर्क से समर्थन अभियान आज से शुरू
भाजपा का सम्पर्क से समर्थन अभियान आज से शुरू
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 9:30 AM IST

जयपुर. प्रदेश में इस साल होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी पूरी तरीके से सक्रिय मोड़ में है. भाजपा अलग-अलग अभियान के जरिए लोगों तक पहुंचने की लगातार कोशिश कर रही है. खासतौर से केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को लेकर बीजेपी आमजन के बीच में है. इसी कड़ी में आज से संपर्क से समर्थन अभियान की शुरुआत हो रही है . इस अभियान में प्रदेश के प्रमुख नेता विभिन्न वर्गों में जाकर 09 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की पुस्तिका का वितरण करेंगे और अभियान से जुडने के लिए 9090902024 नम्बर पर मिस्ड कॉल की अपील करेंगे.

सम्पर्क से समर्थन अभियान : बीजेपी ने आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कई तरह के कार्यक्रम जारी किए हैं. जिसमें संपर्क से समर्थन अभियान भी शामिल है. इस अभियान में बीजेपी के तमाम बड़े नेता लोगों से संपर्क भी करेंगे और उनसे अभियान में जुड़ने के लिए समर्थन भी मांगेंगे. यह अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 09 वर्ष के सफल कार्यकाल को लेकर किया जा रहा है. इस अभियान की तैयारियों को लेकर एक दिन पहले यानी सोमवार को प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर पार्टी मुख्यालय उच्चस्तरीय बैठक ली. उन्होंने सभी नेताओं की जिम्मेदारी तय करते हुए कहा कि प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा स्तर पर प्रभावशाली और नेतृत्वशील लोगों से सम्पर्क कर समर्थन लेने के लिए अभियान प्रारम्भ हो रहा है. इसमें समाज के विभिन्न वर्गों और श्रेणियों के प्रभावी के साथ ओपिनियन मेकर लोगों से सम्पर्क कर भाजपा के विचार, दर्शन और केन्द्र सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों के बारे में जानकारी देकर समर्थन लेंगे.

पुस्तिका का वितरण : इस अभियान का मुख्य उद्देश्य चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाने वाले लोगों को जोड़ना है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 09 वर्ष के कार्यकाल में हुए जनकल्याण के ऐतिहासिक कार्यों की पुस्तिका इन विभिन्न वर्गों के लोगों को वितरण कर भाजपा के विचारों और कार्यों से जोड़ने की कोशिश होगी. साथ ही केंद्र सरकार की ओर से चलाई गई गुड गवर्नेस-लास्टमैन डिलीवरी’’ यानि ‘अंत्योदय’ को साकार करने वाली योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया जाएगा. इस अभियान में खास कर लोगों को जुड़ने के लिए उनसे 9090902024 नम्बर पर मिस्ड कॉल दिलवाया जाएगा, ताकि पार्टी के पास ये डेटा भी एकत्रित हो सके कि इस अभियान के जरिए पार्टी कितने लोगों तक पहुंचने में कामयाब रही.

पढ़ें आज से दो दिन मुख्यमंत्री गहलोत करेंगे बिपरजॉय तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा

इनको जोड़ा जाएगा अभियान से : इस अभियान में प्रदेश में अपनी खास प्रतिभा के दम पर पहचान बनाने वाले यूथ आईकन, खेल जगत से अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी, प्रमुख मीडिया व्यक्तित्व और सोशल मीडिया कार्यकर्ता, दलित एवं वंचित समाज के लोगों , कला-साहित्य क्षेत्र से चित्रकार, लेखक, कवि, संगीतकार, अभिनेता-नेत्री, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, शिल्पकला क्षेत्र से हस्तशिल्पी, बुनकर, कुम्हार, उद्योग जगत से उद्योगपति, व्यवसायी, व्यापारी, डॉक्टर, वकील चार्टर्ड अकाउण्टेट, शिक्षक, वैज्ञानिक, शहीदों और रक्षाकर्मियों के परिजन, राष्ट्रीय अथवा प्रदेश स्तरीय पुरस्कृत व्यक्ति, किसान और पशुपालन क्षेत्र से जुडे लोग, एनजीओ, स्टार्टअप, आशा याआंगनबाडी से जुडे विशिष्ट लोग, सामाजिक पंचायती राज के जनप्रतिनिधि, पूर्व मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, राजनैतिक दलों के पूर्व अध्यक्ष, स्वच्छता सैनिक (सफाईकर्मी), कामगार, मजदूर, श्रमिक सहित अन्य समाज के प्रमुख वर्गों के लोगों से सम्पर्क किया जायेगा.

इनको दी गई जिम्मेदारी : इस अभियान की शुरूआत प्रदेशभर के विभिन्न जिलों में बीजेपी के बड़े नेता करेंगे. जिसमे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर जयपुर शहर, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ चुरू में, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया करणी विहार मंडल जयपुर शहर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी आदर्श नगर में, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाडी सीकर, सांसद राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ झोटवाड़ा, प्रदेश महामंत्री और सांसद दीया कुमारी राजसमंद और ब्यावर, प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर कोटा शहर, पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी अजमेर शहर, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी बारां, पूर्व मंत्री जसवंत यादव बहरोड़ (अलवर), सांसद पीपी चौधरी सुमेरपुर (पाली) से इस अभियान की शुरूआत करेंगे.

जयपुर. प्रदेश में इस साल होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी पूरी तरीके से सक्रिय मोड़ में है. भाजपा अलग-अलग अभियान के जरिए लोगों तक पहुंचने की लगातार कोशिश कर रही है. खासतौर से केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को लेकर बीजेपी आमजन के बीच में है. इसी कड़ी में आज से संपर्क से समर्थन अभियान की शुरुआत हो रही है . इस अभियान में प्रदेश के प्रमुख नेता विभिन्न वर्गों में जाकर 09 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की पुस्तिका का वितरण करेंगे और अभियान से जुडने के लिए 9090902024 नम्बर पर मिस्ड कॉल की अपील करेंगे.

सम्पर्क से समर्थन अभियान : बीजेपी ने आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कई तरह के कार्यक्रम जारी किए हैं. जिसमें संपर्क से समर्थन अभियान भी शामिल है. इस अभियान में बीजेपी के तमाम बड़े नेता लोगों से संपर्क भी करेंगे और उनसे अभियान में जुड़ने के लिए समर्थन भी मांगेंगे. यह अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 09 वर्ष के सफल कार्यकाल को लेकर किया जा रहा है. इस अभियान की तैयारियों को लेकर एक दिन पहले यानी सोमवार को प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर पार्टी मुख्यालय उच्चस्तरीय बैठक ली. उन्होंने सभी नेताओं की जिम्मेदारी तय करते हुए कहा कि प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा स्तर पर प्रभावशाली और नेतृत्वशील लोगों से सम्पर्क कर समर्थन लेने के लिए अभियान प्रारम्भ हो रहा है. इसमें समाज के विभिन्न वर्गों और श्रेणियों के प्रभावी के साथ ओपिनियन मेकर लोगों से सम्पर्क कर भाजपा के विचार, दर्शन और केन्द्र सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों के बारे में जानकारी देकर समर्थन लेंगे.

पुस्तिका का वितरण : इस अभियान का मुख्य उद्देश्य चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाने वाले लोगों को जोड़ना है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 09 वर्ष के कार्यकाल में हुए जनकल्याण के ऐतिहासिक कार्यों की पुस्तिका इन विभिन्न वर्गों के लोगों को वितरण कर भाजपा के विचारों और कार्यों से जोड़ने की कोशिश होगी. साथ ही केंद्र सरकार की ओर से चलाई गई गुड गवर्नेस-लास्टमैन डिलीवरी’’ यानि ‘अंत्योदय’ को साकार करने वाली योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया जाएगा. इस अभियान में खास कर लोगों को जुड़ने के लिए उनसे 9090902024 नम्बर पर मिस्ड कॉल दिलवाया जाएगा, ताकि पार्टी के पास ये डेटा भी एकत्रित हो सके कि इस अभियान के जरिए पार्टी कितने लोगों तक पहुंचने में कामयाब रही.

पढ़ें आज से दो दिन मुख्यमंत्री गहलोत करेंगे बिपरजॉय तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा

इनको जोड़ा जाएगा अभियान से : इस अभियान में प्रदेश में अपनी खास प्रतिभा के दम पर पहचान बनाने वाले यूथ आईकन, खेल जगत से अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी, प्रमुख मीडिया व्यक्तित्व और सोशल मीडिया कार्यकर्ता, दलित एवं वंचित समाज के लोगों , कला-साहित्य क्षेत्र से चित्रकार, लेखक, कवि, संगीतकार, अभिनेता-नेत्री, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, शिल्पकला क्षेत्र से हस्तशिल्पी, बुनकर, कुम्हार, उद्योग जगत से उद्योगपति, व्यवसायी, व्यापारी, डॉक्टर, वकील चार्टर्ड अकाउण्टेट, शिक्षक, वैज्ञानिक, शहीदों और रक्षाकर्मियों के परिजन, राष्ट्रीय अथवा प्रदेश स्तरीय पुरस्कृत व्यक्ति, किसान और पशुपालन क्षेत्र से जुडे लोग, एनजीओ, स्टार्टअप, आशा याआंगनबाडी से जुडे विशिष्ट लोग, सामाजिक पंचायती राज के जनप्रतिनिधि, पूर्व मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, राजनैतिक दलों के पूर्व अध्यक्ष, स्वच्छता सैनिक (सफाईकर्मी), कामगार, मजदूर, श्रमिक सहित अन्य समाज के प्रमुख वर्गों के लोगों से सम्पर्क किया जायेगा.

इनको दी गई जिम्मेदारी : इस अभियान की शुरूआत प्रदेशभर के विभिन्न जिलों में बीजेपी के बड़े नेता करेंगे. जिसमे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर जयपुर शहर, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ चुरू में, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया करणी विहार मंडल जयपुर शहर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी आदर्श नगर में, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाडी सीकर, सांसद राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ झोटवाड़ा, प्रदेश महामंत्री और सांसद दीया कुमारी राजसमंद और ब्यावर, प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर कोटा शहर, पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी अजमेर शहर, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी बारां, पूर्व मंत्री जसवंत यादव बहरोड़ (अलवर), सांसद पीपी चौधरी सुमेरपुर (पाली) से इस अभियान की शुरूआत करेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.