जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जालोर में आरएसएस और बीजेपी पर दंगे भड़काने का बयान देकर राजनीति को गरमा दिया है. सीएम गहलोत के बयान के बाद बीजेपी ने सीएम गहलोत पर प्रदेश के महिला सुरक्षा, पेपर लीक जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने आरोप लगाया कि खाजूवाला में दलित युवती की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई. पेपर लीक में बेरोजगारों के साथ धोखा हुआ. इन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सीएम गहलोत RSS और BJP पर झूठे आरोप लगा रहे हैं.
ध्यान भटकाना बंद करें : सीएम की ओर से आरएसएस और बीजेपी के हिंदू एजेंडे को लेकर उठाए गए सवाल पर प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सपने में भी आरएसएस और बीजेपी दिखाई देती है. साढ़े चार साल में जो सरकार का कुशासन रहा उन पर जवाब देने की बजाय मुद्दों को भटकाने के लिए सीएम गहलोत इस तरह की झूठी और अंगर्ल बयान बाजी कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि धर्म-जाति का सहारा लेकर आज एक पीड़ित की आवाज को दबाना चाहते हैं. बीजेपी सिर्फ पीड़ित के साथ खड़ी है. जब तक न्याय नहीं मिलता इस मामले को दबने नहीं देंगे.
कहां हैं कांग्रेस नेत्री : सीपी जोशी ने कहा कि आज राजस्थान में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. अपराधियों में डर नाम की कोई चीज नहीं है. राजस्थान में इस कदर महिलाओं में डर है कि वह घर से बाहर नहीं निकल पा रही हैं. उन्होंने कहा कि कहां हैं कांग्रेस की नेत्री, जो कहती थी लड़की हूं लड़ सकती हूं. प्रियंका गांधी को वहां ले जाना चाहिए, परिवार को न्याय दिलाना चाहिए. प्रियंका गांधी को भी राजस्थान देखना चाहिए.
ये कहा था सीएम गहलोत ने : सीएम अशोक गहलोत जालोर में बिपरजॉय तूफान से प्रभावित पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान सीएम गहलोत ने आरोप लगाया कि आरएसएस और बीजेपी दंगे भड़काने का काम कर रही है. राजस्थान में सर्व धर्म का सम्मान है. उन्होंने कहा कि गोमाता को लेकर बीजेपी राजनीति करती है, जबकि गायों की सेवा में हमेशा कांग्रेस आगे रही है.