जयपुर. राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसकी तैयारियां अभी से ही शुरू हो गई है. राज्य की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस हो या फिर भाजपा, इन दोनों ही पार्टियों ने एक-दूसरे की सियासी घेराबंदी शुरू कर दी है. कांग्रेस सत्ता में है इसलिए उसके पास राज्य में गिनाने को ढेरों योजनाएं हैं. लेकिन अब भाजपा केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता तक पहुंचेगी. पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पद संभालने के साथ ही अपनी सियासी मंशा और नीतियों को जाहिर कर दिया था. साथ ही इस संबंध में पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को अध्यक्ष की ओर से निर्देश भी जारी किए गए थे कि वो गांव-गांव तक केंद्रीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार में जुट जाएं.
इसके अलावा अब जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को प्रदेश के एक करोड़ लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. उन्होंने कहा कि अब पार्टी में किसी भी नेता या पदाधिकारी को माला या साफा नहीं पहनाया जाएगा, बल्कि इसकी जगह पार्टी की टोपी और दुपट्टे का इस्तेमाल किया जाएगा. जोशी ने उक्त बातें शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित परिचय बैठक के दौरान कहीं.
माला-साफा बैन - प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम आगे से संगठनात्मक किसी भी बैठक या कार्यक्रम में माला या फिर साफे का इस्तेमाल नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि माला और साफे की जगह पार्टी की टोपी और दुपट्टे का उपयोग किया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश के 9 वर्षों का कालखंड संपूर्ण विश्व ने स्वीकार किया है, लेकिन उसके विपरीत पिछले 4 वर्षों में राजस्थान बहुत पिछड़ गया है. जोशी ने कहा कि आज राजस्थान में जनता त्रस्त है, किसान त्राहि-त्राहि कर रहे हैं, युवा बेरोजगार की मार झेलने को मजबूर हैं तो महिलाए स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. ऐसे में अब हम ऐसी भ्रष्ट और नाकारा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए संकल्पित होकर मैदान में उतरेंगे.
इसे भी पढ़ें - सीपी जोशी का गहलोत सरकार पर प्रहार, कहा- साजिशन एक वर्ग विशेष को किया जा रहा टारगेट
1 करोड़ लोगों तक PM की मन की बात पहुंचाने का लक्ष्य - सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा को खड़ा करने में कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन खपा दिया है. एक विधान और एक निशान को केंद्र सरकार ने लागू किया. उन्होंने कहा कि पहले कुछ उपद्रवी तिरंगे का अपमान किया करते थे, लेकिन आज तिरंगे का अपमान तो दूर संपूर्ण विश्व भारत के सम्मान में खड़ा होता है. खैर आज ये जो अंतर देखने को मिल रहा है, वो सिर्फ और सिर्फ भाजपा के कार्यकर्ता के दृढ़ संकल्प के कारण ही संभव हो सका है. जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को प्रदेश के एक करोड़ लोगों तक पहुंचाना है. इसके अलावा केंद्र की योजनाओं को अगले एक महीने में जनता तक पहुंचाने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ना है.
बैठक से नदारद रहे कुछ विधायक - बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, सांसद राज्यवर्धन सिंह, विधायक मदन दिलावर और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी के साथ ही सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, संभाग पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मोर्चा पदाधिकारी समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. लेकिन जयपुर संभाग की बैठक में मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ, आमेर विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया सहित अन्य कई विधायक गैर हाजिर रहे. जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा.
जयपुर बम ब्लास्ट के पीड़ितों से मिले जोशी - शुक्रवार को जोशी जयपुर बम ब्लास्ट के पीड़ितों से मिलने उनके घर पहुंचे. ब्लास्ट में जान गंवाने वाले रामप्रताप धानक्या और राधेश्याम यादव के परिजनों से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराने के साथ ही दोषियों को सजा दिलवाने की बात कही. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष के साथ सांसद रामचरण बोहरा, प्रदेश मंत्री श्रवण बगड़ी, पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता, सुरेंद्र पारीक, जिलाध्यक्ष राघव शर्मा, और एसएस अग्रवाल समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.