ETV Bharat / state

शपथ ग्रहण के बाद एक्शन में भजन सरकार, आज शाम 5 बजे सभी विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ होगी बैठक - संकल्प पत्र सरकारी दस्तावेज

BJP Government in Rajasthan, मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम भजनलाल सोमवार को सभी विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ में अहम बैठक करेंगे. सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में होने वाली इस बैठक में सभी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव शामिल होंगे. इसके साथ मुख्य सचिव उषा शर्मा भी इस बैठक में मौजूद रहेंगी.

Rajasthan New CM Bhajanlal Sharma
Rajasthan New CM Bhajanlal Sharma
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 18, 2023, 7:27 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा पूरे एक्शन मोड में हैं. महिला सुरक्षा, पेपर लीक, संगठित अपराध सहित कानून-व्यवस्था को लेकर अपनी गंभीरता दिखा चुके भजनलाल सरकार अब सभी विभागों के अधिकारियों को आने वाले दिनों में किस विजन के साथ काम करना है, इसका संदेश देने जा रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आज सभी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों के साथ सचिवालय कॉन्फ्रेंस हॉल में अहम बैठक होगी. इस बैठक में मुख्य सचिव उषा शर्मा भी मौजूद रहेंगी.

संकल्प पत्र सरकारी दस्तावेज : बता दें कि 15 दिसंबर को पीएम मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने साफ कर दिया था कि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की ओर से जारी किया गया संकल्प पत्र सरकारी दस्तावेज होगा. इस संकल्प पत्र के आधार पर आने वाले 5 सालों में प्रदेश की भाजपा सरकार काम करेगी और विकास को गति देगी. इसी कड़ी में संकल्प पत्र में शामिल पेपर लीक मामले को लेकर SIT का गठन किया जा चुका है.

पढ़ें : गहलोत सरकार ने इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति के बोर्ड का गठन नहीं कर जनता को दिया धोखा : राज्यवर्धन सिंह राठौड़

वहीं, संगठित अपराध पर नकेल कसने के लिए भी स्पेशल टास्क फोर्स बना दी गई है. अब सभी विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ होने वाली इस बैठक में यह माना जा रहा है कि किस तरह से केंद्र सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाया जाए और ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें. कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे. इसको लेकर बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे. माना यह भी जा रहा है कि बैठक में सभी अधिकारियों को अपनी-अपनी जवाबदेही तय करने की जिम्मेदारी दी जाएगी.

जयपुर. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा पूरे एक्शन मोड में हैं. महिला सुरक्षा, पेपर लीक, संगठित अपराध सहित कानून-व्यवस्था को लेकर अपनी गंभीरता दिखा चुके भजनलाल सरकार अब सभी विभागों के अधिकारियों को आने वाले दिनों में किस विजन के साथ काम करना है, इसका संदेश देने जा रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आज सभी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों के साथ सचिवालय कॉन्फ्रेंस हॉल में अहम बैठक होगी. इस बैठक में मुख्य सचिव उषा शर्मा भी मौजूद रहेंगी.

संकल्प पत्र सरकारी दस्तावेज : बता दें कि 15 दिसंबर को पीएम मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने साफ कर दिया था कि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की ओर से जारी किया गया संकल्प पत्र सरकारी दस्तावेज होगा. इस संकल्प पत्र के आधार पर आने वाले 5 सालों में प्रदेश की भाजपा सरकार काम करेगी और विकास को गति देगी. इसी कड़ी में संकल्प पत्र में शामिल पेपर लीक मामले को लेकर SIT का गठन किया जा चुका है.

पढ़ें : गहलोत सरकार ने इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति के बोर्ड का गठन नहीं कर जनता को दिया धोखा : राज्यवर्धन सिंह राठौड़

वहीं, संगठित अपराध पर नकेल कसने के लिए भी स्पेशल टास्क फोर्स बना दी गई है. अब सभी विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ होने वाली इस बैठक में यह माना जा रहा है कि किस तरह से केंद्र सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाया जाए और ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें. कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे. इसको लेकर बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे. माना यह भी जा रहा है कि बैठक में सभी अधिकारियों को अपनी-अपनी जवाबदेही तय करने की जिम्मेदारी दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.