जयपुर. अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना को लेकर शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. विपक्ष ने योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सदन से वॉकआउट किया. इस दौरान उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी यह सरकार 'अलीबाबा की चालीस चोर' है. कांग्रेस सरकार ने अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में भ्रष्टाचार का जो तांडव खड़ा किया है, उसका जवाब यह राजस्थान की जनता जरूर देगी.
यह सरकार अलीबाबा चालीस चोर : उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि जिस प्रकार की अन्नपूर्णा फूड स्कीम सरकार लेकर आई है, ये भ्रष्टाचार को पनपाने का एक सुनियोजित तरीका है. सरकार की नियत अच्छी होती तो सरकार बनने के साथ ही यह योजना 2018 में लेकर आते तो विपक्ष भी इसका स्वागत करता. उन्होंने आरोप लगाया कि जो सरकार कोरोना के काल खंड में दवाई खा जाए, कफन खा जाए, उस सरकार से किस न्याय की उम्मीद कर सकते हैं वो सब जानते हैं.
पूनिया ने कहा कि अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना को लेकर अदालत ने भी फटकार लगाई है. आरोप है कि इसमें नियमों का उल्लंघन करके उसकी धज्जियां उड़ाकर किसी संस्था विशेष, कंपनी विशेष को फायदा देने की कोशिश की गई है. पूनिया ने कहा कि सरकार की इस अन्नपूर्णा योजना में भ्रष्टाचार साफ दिखाई देता है. इस योजना को लागू करने के पीछे सरकार की मंशा वोट लुभाने की तो है ही, लेकिन अपने चहेतों को लाभ देने की भ्रष्टाचार की ज्वलंत उदाहरण साफ तौर पर दिखाई देता है. यह सरकार अलीबाबा चालीस चोर है.
78% लोगों को रिश्वत देनी पड़ती है : डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट कहती है, करप्शन सर्वे कहता है कि राजस्थान के 78% लोगों को रिश्वत देनी पड़ती है. अन्नपूर्णा फूड पैकेट माफिया, भू माफिया, खनन माफिया, शराब माफिया, बजरी माफिया, खेल माफिया, जेल माफिया, दवा माफिया, पेपर लीक माफिया सरकार का सत्यानाश कर जाए तो भी कम है. पूनिया ने कहा कि ये अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना भ्रष्टाचार का तांडव है.
सदन से वॉकआउट : पूनिया ने कहा कि ये सरकार भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है, लेकिन जनता सब जानती है. इस सरकार के हाथ भ्रष्टाचार से रंगे हैं. इसके बाद विपक्ष सदन में नारेबाजी करते हुए वेल में आ गई. इस बीच नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि विपक्ष इस पर जवाब चाहता है. सरकार जवाब देने से बच रही है, इसलिए विपक्ष सदन का वॉकआउट करता है.