ETV Bharat / state

16वीं विधानसभा सत्र का दूसरा दिन, शेष 8 विधायक लेंगे शपथ, अध्यक्ष का भी होगा चुनाव - राजस्थान विधानसभा चुनाव

Rajasthan Assembly Session 2023, राजस्थान में मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद गुरुवार को 16वीं विधानसभा के पहले सत्र का दूसरा दिन है. आज शेष बचे 8 विधायक सदन की सदस्यता की शपथ लेंगे और इसके बाद अध्यक्ष का चुनाव होगा.

Rajasthan Assembly Proceedings
Rajasthan Vidhan Sabha Oath Ceremony
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 21, 2023, 8:03 AM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के राजस्थान की नवगठित 16वीं विधानसभा का पहला सत्र बुधवार से शुरू हो गया. पहले दिन 190 विधायकों ने शपथ ली. शेष बचे नवनिर्वाचित विधायक आज यानी दूसरे दिन शपथ लेंगे. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. जिसमें राज्य के नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. राजभवन के प्रवक्ता के अनुसार, 'राज्यपाल कलराज मिश्र ने 16वीं विधानसभा का पहला सत्र बुलाने की स्वीकृति प्रदान की है.

देवनानी होंगे अध्यक्ष : बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष के लिए बीजेपी की ओर से वासुदेव देवनानी का नाम तय किया गया है. इसी के अनुसार देवनानी ने सत्र के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए अपना फॉर्म भी दाखिल कर दिया. भीजेपी के पास 115 विधायकों का पूर्ण बहुमत और पांच से अधिक निर्दलीय विधायकों का समर्थन है. ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि वासुदेव देवनानी ही 16वीं विधानसभा के अध्यक्ष होंगे.

पढ़ें : विधानसभा में राजस्थानी भाषा में शपथ की उठी मांग, विधायकों की पुकार संवैधानिक दायरे में दरकिनार!

हालांकि, अब तक राजस्थान की राजनीति में इतिहास रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया है. किसी तरह की कोई वोटिंग की स्थिति नहीं बनी है. ऐसे में आज भी यही उम्मीद की जा रहा है. वासुदेव देवनानी का अध्यक्ष पद पर चुनाव भी सर्वसम्मति से ही होगा.

2:30 शुरू होगी सदन की कार्यवाही : 16वीं विधानसभा के पहले सत्र का दूसरे दिन सदन की कार्यवाही दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी. हालांकि, अमूमन सदन की कार्यवाही सुबह 11 होती है, लेकिन आज दोपहर 2:30 बजे बुलाई गई. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा तीनों दिल्ली गए हैं. उनकी वापसी दोपहर डेढ़ बजे तक होगी. ऐसे में लंच बाद ही सदन की कार्यवाही शुरू होगी. बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव में सभी विधायकों की सदन में मौजूदगी जरूरी है.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के राजस्थान की नवगठित 16वीं विधानसभा का पहला सत्र बुधवार से शुरू हो गया. पहले दिन 190 विधायकों ने शपथ ली. शेष बचे नवनिर्वाचित विधायक आज यानी दूसरे दिन शपथ लेंगे. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. जिसमें राज्य के नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. राजभवन के प्रवक्ता के अनुसार, 'राज्यपाल कलराज मिश्र ने 16वीं विधानसभा का पहला सत्र बुलाने की स्वीकृति प्रदान की है.

देवनानी होंगे अध्यक्ष : बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष के लिए बीजेपी की ओर से वासुदेव देवनानी का नाम तय किया गया है. इसी के अनुसार देवनानी ने सत्र के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए अपना फॉर्म भी दाखिल कर दिया. भीजेपी के पास 115 विधायकों का पूर्ण बहुमत और पांच से अधिक निर्दलीय विधायकों का समर्थन है. ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि वासुदेव देवनानी ही 16वीं विधानसभा के अध्यक्ष होंगे.

पढ़ें : विधानसभा में राजस्थानी भाषा में शपथ की उठी मांग, विधायकों की पुकार संवैधानिक दायरे में दरकिनार!

हालांकि, अब तक राजस्थान की राजनीति में इतिहास रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया है. किसी तरह की कोई वोटिंग की स्थिति नहीं बनी है. ऐसे में आज भी यही उम्मीद की जा रहा है. वासुदेव देवनानी का अध्यक्ष पद पर चुनाव भी सर्वसम्मति से ही होगा.

2:30 शुरू होगी सदन की कार्यवाही : 16वीं विधानसभा के पहले सत्र का दूसरे दिन सदन की कार्यवाही दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी. हालांकि, अमूमन सदन की कार्यवाही सुबह 11 होती है, लेकिन आज दोपहर 2:30 बजे बुलाई गई. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा तीनों दिल्ली गए हैं. उनकी वापसी दोपहर डेढ़ बजे तक होगी. ऐसे में लंच बाद ही सदन की कार्यवाही शुरू होगी. बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव में सभी विधायकों की सदन में मौजूदगी जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.