जयपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का दौर जारी है, साथ ही जिन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है, उनके समर्थक और कार्यकर्ता अब पूरी तरह प्रचार में जुट गए हैं. ऐसे में राजधानी की कई दुकानें प्रचार सामग्री से अटी हैं. कांग्रेस में जरूर परंपरागत प्रचार सामग्री होर्डिंग, बैनर, पंपलेट, झंडा, दुपट्टा, टोपी, बैज तैयार हुई है, लेकिन बीजेपी ने इनके अलावा भी पीएम मोदी के मुखौटे, कट आउट, साड़ी, बिंदी, यहां तक की बच्चों के लिए स्पिनर और आईपीएल बैलून को भी प्रचार सामग्री का हिस्सा बनाया है.
महिलाओं और बच्चों के लिए भी खास : आम चुनाव में इस बार खास प्रचार सामग्री तैयार की गई हैं. राजनीतिक दलों की मांग के आधार पर प्रचार सामग्री को तैयार किया गया है. बाजार में ये प्रचार सामग्री ₹3 से लेकर ₹300 तक उपलब्ध है. प्रचार सामग्री विक्रेता राजकुमार ने बताया कि प्रचार सामग्री में 5 से 7 तरीके के नए दुपट्टे आए हैं. इसके अलावा झंडा, टोपी, बांदरवाल हमेशा की तरह आम प्रोडक्ट है. जहां तक नए प्रोडक्ट्स की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे के साथ थैले, कार फ्लेक्स, आईपीएल बैलून, महिलाओं के लिए साड़ी, दुपट्टे, बिंदी, हेयर क्लिप, माला और बच्चों को आकर्षित करने के लिए मोदी के मुखौटे, रिस्टबैंड, स्पिनर आदि बनाए गए हैं. साथ ही कुछ परमानेंट आइटम जैसे गाड़ियों के डैशबोर्ड और टेबल पर लगाने वाले शोपीस भी बाजार में उपलब्ध है.
नामांकन खत्म होने के बाद तेज होगा विक्रय : विक्रेता राजकुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के 6 फीट से 9 फीट तक के कट आउट भी तैयार कराए गए हैं. बाजार में जो भी प्रचार सामग्री मौजूद है, सभी ₹20 से लेकर ₹300 तक के आइटम है, जिन्हें न सिर्फ जयपुर में बल्कि ऑर्डर पर दूसरे जिलों में भी पहुंचाने की व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पूछताछ के लिए लोग आ रहे हैं. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही प्रचार सामग्री के विक्रय में तेजी आएगी. वहीं कांग्रेस की प्रचार सामग्री विक्रेता सुरेश चंद ने बताया कि चुनाव के दौरान छोटी से लेकर बड़ी सभी सामग्रियां उनके पास उपलब्ध है, जिनमें बेनर, बैज, स्टीकर, दुपट्टे, टोपी, स्कार्फ व झंडे प्रमुख हैं. कैंडिडेट और उनके समर्थक इन्हें खरीदकर अपने क्षेत्र में लेकर जा रहे हैं. ये सभी सामग्री ₹5 से लेकर ₹300 तक मौजूद है, जिसमें साइज और क्वालिटी का अंतर रहता है.
पढ़ें : विधानसभा चुनाव में पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन नामांकन रैलियों की रही चर्चा
निशुल्क वितरीत की जा रही सामग्रियां : नई प्रचार सामग्री की जहां तक बात है, तो उसमें कांग्रेस के चुनावी स्लोगन के साथ बैनर और सूत की माला आई है. इसकी सप्लाई पूरे राजस्थान में की जा रही है. उधर, बीजेपी के प्रचार-प्रसार विभाग के संयोजक निर्मल शर्मा ने बताया कि सभी 200 विधानसभा क्षेत्र में जो कार्यक्रम होंगे, उसमें प्रचार सामग्री भेजी जाएगी, जिसमें झंडा, दुपट्टे, मुखोटे, प्रचार स्टीकर व पत्रक को वितरित किया जाएगा. वहीं, बच्चों को ध्यान में रखते हुए डायरी, पैन, कीचैन, हैंड बैंड, स्पिनर आदि पहुंचाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बच्चे खुद वोटर नहीं होते, लेकिन उनके माध्यम से बीजेपी का प्रचार-प्रसार घर-घर तक हो जाएगा. इसके अलावा हर एक कार्यकर्ता और समर्थक के घर तक फ्लैग भी पहुंच जाएंगे, जिसे वो अपने घर की छत और वाहनों पर भी लगा सकेंगे. ये प्रचार सामग्रियां प्रदेश बीजेपी की ओर से निशुल्क वितरित की जाएगी. बाकी किसी भी प्रत्याशी को ज्यादा प्रचार सामग्री की आवश्यकता है, तो वो निजी स्तर पर भी खरीद कर डिस्ट्रीब्यूशन करवाता है.
पढ़ें : अजमेर में कांग्रेस-भाजपा समेत निर्दलीय उम्मीदवारों का हुआ नामांकन, कुछ ऐसा है सियासी समीकरण
सभी 200 सीटों पर कोॉर्डिनेटर नियुक्त : कांग्रेस में प्रचार का काम देख रहे स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि सभी 200 विधानसभा सीटों पर प्रचार कमेटी की ओर से कोआर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं. कांग्रेस सरकार की योजनाओं और गारंटी के पर्चे तैयार कराए गए हैं. कोऑर्डिनेटर और उनकी टीम इन्हें घर-घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा विधानसभा लेवल तक पोस्टर, बैनर, झंडे, पंपलेट, बांदरवाल वाहनों के जरिए भेजी जाएगी. साथ ही मंडल स्तर पर नुक्कड़ नाटिका व प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी किए जाएंगे.
बहरहाल, बीजेपी और कांग्रेस के अलावा अन्य राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी, आरएलपी, पीपल्स ग्रीन पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टी की प्रचार सामग्रियां भी दुकानों पर मौजूद है, लेकिन जयपुर में उनकी डिमांड कम होने के चलते विक्रेताओं ने इन्हें बैक स्टॉक किया हुआ है.