जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए गुरुवार को नामांकन के चौथे दिन राज्य में 105 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र दाखिल हुए. गुरुवार को 151 उम्मीदवारों ने 195 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं . अब तक प्रदेश में 241 उम्मीदवारों ने 301 नामांकन पत्र भरे हैं.
151 उम्मदिवारों ने भरे नामांकनः मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में चौथे दिन सादुलशहर, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, संगरिया, हनुमानगढ़, बीकानेर पश्चिम, कोलायत, डूंगरगढ़, नोखा, सादुलपुर, सरदारशहर, चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़, झुंझुनूं, मंडावा, नवलगढ़, उदयपुरवाटी में नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं. इसी प्रकार खेतड़ी, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, धोद, सीकर, दांता रामगढ़, खंडेला, नीम का थाना, कोटपूतली, विराटनगर, दूदू, आमेर, जमवा रामगढ़, किशनपोल, आदर्श नगर, मालवीय नगर, सांगानेर, बस्सी, किशनगढ़ बास, मुण्डावर, बहरोड, थानागाजी, अलवर शहरी, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, कठूमर, डीग-कुम्हेर, भरतपुर, हिंडौन, करौली, बांदीकुई, महुवा विधानसभा क्षेत्र से भी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं.
वहीं, दौसा, गंगापुर, बामनवास, खंडार, किशनगढ़, मसूदा, केकड़ी, डीडवाना, जायल, डेगाना, मकराना, परबतसर, नावां, जैतारण, सोजत, पाली, बाली, सुमेरपुर, फलौदी, बिलाड़ा, शिव, पचपदरा, सिवाना, सांचोर, गोगुंदा, खेरवाड़ा, उदयपुर ग्रामीण, उदयपुर, डूंगरपुर, आसपुर, चोरासी, गढ़ी, बांसवाड़ा, बागीडोरा, कुशलगढ़, कपासन, चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा, बड़ी सादड़ी, धरियावद, भीम, कुंभलगढ़, नाथद्वारा, मांडल, भीलवाड़ा, शाहपुरा, मांडलगढ़, केशोरायपाटन, बूंदी, पीपल्दा, सांगोद, कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, अंता, डग और झालरापाटन विधानसभा क्षेत्रों में 151 उम्मदिवारों ने कुल 195 नामांकन पत्र दाखिल किए गए . बता दें कि अब तक 241 उम्मीदवारों ने 301 नामांकन पत्र भरे हैं.
आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 32 उम्मीदवारः प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 32 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं , उन्होंने कहा कि आपराधिक रिकॉर्ड वाले इन उम्मीदवारों को सी-1 फॉर्म भर कर अपराध की जानकारी समाचार पत्र और टीवी चैनल्स के माध्यम से तीन बार प्रकाशित-प्रसारित कर सार्वजनिक करनी होगी .