जयपुर. भारत निर्वाचन आयोग का एक आदेश सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार के रूप में वायरल हो रहा है. इस आदेश में राजस्थान में 14 जनवरी, 2024 को चुनाव की तिथि बताकर दुष्प्रचार किया जा रहा है. इस दुष्प्रचार पर शनिवार को राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए इसे भ्रामक बताया है.
गुप्ता ने कहा कि राजस्थान में 14 जनवरी, 2024 को विधानसभा चुनाव होने की जानकारी के साथ भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि 14 जनवरी राजस्थान विधानसभा के कार्यकाल की अवधि की तिथि है. इसके साथ आयोग ने 3 साल तक एक ही सीट पर रहने वाले अफसरों को हटाए जाने का आदेश जारी किया है. इस आदेश को आगामी विधानसभा की तारीख के रूप में नहीं देखा जाए.
पढ़ेंः Ajmer Crime News: तलाकशुदा महिला का अश्लील वीडियो वायरल, पीड़िता ने पहले पति पर लगाया आरोप
आयोग का स्पष्टीकरणः मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने भारत निर्वाचन आयोग के एक आदेश को गलत तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल होने को लेकर कहा इस वायरल मैसेज में राजस्थान में चुनाव की जो तारीख बताई जा रही है, वह पूरी तरह से गलत है. यह विधानसभा की तारीख नहीं है. राजस्थान में अभी चुनाव तारीखों का एलान नहीं हुआ है. दरअसल वायरल हो रहा आदेश निर्वाचन आयोग की ओर से राजस्थान विधानसभा के कार्यकाल की अंतिम तारीख है, जिसे भ्रामक बना पेश किया जा रहा है.
इसके साथ आयोग ने 3 साल तक एक ही सीट पर रहने वाले अफसरों को हटाए जाने का आदेश जारी किया है. जिसका एक पार्ट वायरल किया जा रहा है. वायरल आदेश में राजस्थान में विधानसभा चुनाव की एक्सपायरी डेट 14 जनवरी, 2024 लिखी हुई है, यह पूरी तरह से गलत है, भ्रामक प्रचार है. गुप्ता ने बताया कि यह आदेश ईसीआई ने सीएस और डीजीपी को भेजा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव से जुड़े ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को हटाया जाये जो 3 साल से एक ही सीट पर जमे हुए हैं. इस आदेश के दूसरे पेज में उनका तबादला 31 जुलाई तक करके रिपोर्ट आयोग के समक्ष भेजने के निर्देश दिए गए थे.