जयपुर. विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. इस बीच प्रदेश के सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्र झोटवाड़ा में भी मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
मतदाताओं ने बताएं ये मुद्दे : वैशाली नगर टैगोर पब्लिक स्कूल में मतदान केंद्र पर मतदाताओं में जोश देखते ही बन रहा है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मतदाताओं ने कहा - "स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ राष्ट्र का विकास कैसे हो, ये भी जरूरी है और उसी को ध्यान में रखकर मतदान किया जाएगा." मतदाताओं ने कहा कि सरकार ऐसी बने जो आम जनता की सुविधाओं का ध्यान रखें. साथ ही प्रदेश के विकास को लेकर काम करें. साथ ही मतदाताओं ने बेरोजगारी और महंगाई को बड़ा मुद्दा बताया. मतदाताओं ने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार और रोजगार बड़े मुद्दे हैं, जिनको ध्यान में रखकर ही मतदान किया जाएगा. खासतौर पर महिला मतदाताओं ने अपनी सुरक्षा के मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि वो उस प्रत्याशी को वोट देंगी, जो महिला सुरक्षा की बात करेगा.
पढ़ें : Special : जयपुर की इन पांच सीटों पर हर बार बदल जाता है मतदाताओं का रुझान, जानें इसके पीछे की वजह
नए मतदाताओं ने भी रखें विचार : इस बीच झोटवाड़ा के पोलिंग बूथ नए मतदाता भी नजर आए. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं ने कहा कि यूथ को रोजगार चाहिए. जो भी सरकार आए, रोजगार पर फोकस करे. इसको ध्यान में रखकर ही मतदान करेंगे. उन्होंने बताया कि मतदान को लेकर खासा उत्साह है. पहली बार वो इस लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं.