जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने एक दिन पहले विजन 2030 का दस्तावेज जारी किया है, जिसपर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हमला बोला है. शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्ष 2018 में जब सत्ता में आए, तब उन्हें यह विजन क्यों नहीं याद आया? अब चुनाव के समय ही इस विजन डॉक्यूमेंट की क्यों याद आई?. शेखावत ने कहा कि चुनाव से पहले किए गए गहलोत के सारे वादे झूठ का पुलिंदा साबित हुए हैं. अधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठक कर सीएम गहलोत ने अपनी विफलताओं का पुलिंदा जनता के सामने रखा है, ये सिर्फ और सिर्फ ताश पत्तों पर बना एक महल है जो कभी भी बिखर सकता है.
ताश के पत्तों का महल है : शेखावत ने कहा कि यदि गहलोत को राज्य की इतनी ही चिंता थी तो जब वे वर्ष 2018 में सीएम बने थे, तब ही विजन डॉक्यूमेंट बनाकर उसे क्यों नहीं लागू किया? उनको पूरा अवसर मिला था, उस समय विफल रहे. अब विजन के सुझाव मांगे जा रहे हैं. अपनी नाकामियों का लेखा-जोखा इकट्ठा करने के लिए विजन डॉक्यूमेंट बनाने का क्या तुक है? चुनाव के समय ऐसे विजन डॉक्यूमेंट जारी करने से उनकी मंशा पर सवाल खड़े होते हैं. चुनाव पूर्व किए गए उनके वादे झूठ का पुलिंदा साबित हुए. उनकी घोषणाएं धरातल पर नहीं उतरी. घोषणाएं पूरी नहीं होने पर ही जनता ने उन्हें पिछले चुनावों में चाहे वह वर्ष 2003 का चुनाव हो या 2013 का चुनाव हो, कुर्सी से नीचे उतारा था. इस चुनाव में भी जनता ने तय कर लिया है, अब जनता उनके झांसे में नहीं आएंगी.
बिना तैयारी के शुरू कर दिए अंग्रेजी माध्यम स्कूल : शेखावत ने कहा कि विजन डॉक्यूमेंट में अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों को लेकर राज्य सरकार ने अपनी पीठ थपथपाई है, लेकिन हकीकत यह है कि यह स्कूल आनन-फानन में बिना तैयारी के खोल दिए गए. स्कूलों के पास अपना भवन नहीं, कक्षा कक्ष नहीं, शिक्षक नहीं है. यहां तक कि एक ही कमरे में दो-दो कक्षाओं के विद्यार्थी पढ़ रहे हैं. किसी भी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अंग्रेजी माध्यम से पढ़े-लिखे शिक्षक नहीं हैं. शिक्षा का कम्प्यूटरीकरण का दावा भी झूठा निकला. 30 प्रतिशत स्कूलों में कंप्यूटर नहीं हैं. स्कूलों में टॉयलेट और पीने के साफ पानी की व्यवस्था नहीं है. केन्द्रीय मंत्री ने उच्च शिक्षा में बदहाली पर कहा कि गहलोत सरकार ने प्रदेश में 450 कॉलेज खोले, लेकिन किसी कॉलेज में शिक्षक का प्रबंधन नहीं किया. 10 हजार पद राजस्थान में उच्च शिक्षा में खाली हैं. युवाओं के साथ में इससे बड़ा मजाक और कुछ नहीं हो सकता. बच्चों को वादा करके भी लैपटॉप और टैबलेट नहीं दिया गया.
PFI पर स्पष्ट लिखना चाहिए था : PFI को लेकर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि सरकार ने विजन डॉक्यूमेंट में सुझाव के लिए किसको आमंत्रित किया उस लिस्ट में पीएफआई का नाम लिखा हुआ था. अगर सरकार प्रतिबंधित पीएफआई को आमंत्रित नहीं कर रही थी और किसी अन्य संस्था को आमंत्रित कर रही थी तो उसको उन्हें स्पष्ट रूप से लिखना चाहिए था ताकि कोई गलतफहमी नहीं होती. सरकार 5 साल तक तुष्टिकरण की राजनीति करती आई है, इसलिए उनके ऊपर पीएफआई से सुझाव लेने का आरोप लगना लाजमी है.
पढे़ं. PFI से विजन 2030 के लिए सुझाव मांगने पर गरमाई सियासत, नेता प्रतिपक्ष बोले कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति का चेहरा फिर आया सामने
प्रश्न उठना स्वाभाविक : शेखावत ने आरोप लगाया कि राजस्थान में तुष्टिकरण के हजारों उदाहरण भरे पड़े हैं, 7700 निर्दोष लोग मारे गए, राजस्थान की जनता यह प्रश्न पूछने की अधिकारी है कि क्यों केवल एक ही घटना में आनन-फानन में 50 लाख का मुआवजा दिया गया? राजस्थान में पिछले दिनों दो गरीब अनुसूचित जाति परिवार के गरीब बच्चे माफिया की आपसी लड़ाई में गलतफहमी में कुचल कर मार दिए गए, उनके परिजन सात दिन तक सड़क पर बैठे रहे. सरकार उन गरीब परिवारों को 10 लाख रुपए देने के लिए तैयार नहीं है और उसी सरकार ने एक समुदाय विशेष के लोगों को संतुष्ट करने के लिए 50 लाख रुपए महज 15 मिनट में दे दिए, इसलिए प्रश्न उठना स्वाभाविक है.
किसानों को दबाव में लिया गया : इसके साथ ही गजेंद्र सिंह शेखावत ने बीजेपी के विज्ञापन में गलत किसान की फोटो लगाने पर भी कहा कि कांग्रेस सरकार में 19 हजार किसानों की जमीन नीलाम हुई है. क्या वह इन आंकड़ों से इनकार कर सकती है? इसके अलावा इसी कांग्रेस सरकार में किसानों ने कर्ज के बोझ के चलते आत्महत्या की, क्या वह इन आंकड़ों को नकार सकती है? अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए कांग्रेस अब उन किसानों पर दबाव बनाकर उनके बयान बदल रही है, लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं. प्रदेश की जनता सब समझ चुकी है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह सरकार लाल डायरी के नाम पर क्यों डरती है? सरकार के ही एक पूर्व मंत्री और विधायक ने जब सदन में लाल डायरी के पन्ने लहराए तो सरकार के लोग इतना डर गए कि उन्हें रोकने के लिए लात घूंसों तक से बाज नहीं आए.