जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा की शुरुआत रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से होने जा रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर से पूजा अर्चना के साथ रथ को रवाना करेंगे. परिवर्तन संकल्प यात्रा के रथ तैयार होकर रणथंभौर पहुंच चुके हैं. रथ की तस्वीर भी अब सामने आ चुकी हैं. तीन स्तरीय प्लेटफॉर्म के साथ सीढ़ीनुमा रथ तैयार किए गए हैं. यात्रा के दौरान आमजन से संवाद के लिए स्पेस बनाया गया है. स्पॉट लाईट, स्पीकर, माइक के साथ मीडिया रिकॉर्डिंग की भी सुविधा का ध्यान रखा गया है.
रथ में यह है खासः परिवर्तन संकल्प यात्रा के लिए विशेष प्रकार के रथ तैयार किए गए हैं. यात्रा के दौरान आमजन से सीधे संवाद के लिहाज से सामने की ओर एक खुली जगह बनाई गई है, जहां पर यात्रा में चलने वाले पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और अन्य नेता खड़े होकर जनता से संवाद कर सकते हैं. आमजन से यह संवाद रथ के चलते हुए भी किया जा सकता है. रथ में आगे बनाई गई जगह में करीब 10 लोग खड़े हो सकते है. इसके अलावा रथ को इस तरीके से बनाया गया है कि रात के समय रैली करने के लिए सामने की ओर छत पर स्पॉट लाईट लगाई गई हैं.
रथ में माइक और स्पीकर भी : रैली में संबोधन की आवाज दूर तक पहुंचे, इसके लिए 9 बेहतर क्वालिटी के स्पीकर लगाए गए हैं. रथ के भीतर पार्टी के कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए कुर्सियां भी लगाई गई हैं. वहीं कुछ लोग खडे़ होकर यात्रा कर सकें, इसका भी ध्यान रखा गया है. इसके अलावा रथ में तीन स्तरीय प्लेटफॉर्म बनाया गया है, जिससे मीडियाकर्मी अपने कैमरे को चालू करके रथ की ओर मुंह करके आसानी से रिकॉर्डिंग कर सकें. इसके लिए रथ की रचना सीढ़ीनुमा बनाई गई है. मुख्य रथ के अलावा दुर्गम रास्तों के लिए छोटा रथ भी बनाया गया है, जहां बड़ा रथ चलने में असमर्थ होगा वहां इसे काम में लिया जाएगा. छोटे रथ में भी माइक और स्पीकर की व्यवस्था की गई है. यात्रा के दौरान आमजन से संवाद के लिए बनाया गया स्पेस, स्पॉट लाइट, स्पीकर, माइक के साथ मीडिया रिकॉर्डिंग की भी सुविधा का ध्यान रखा गया है.
इनकी लगी पोस्टर में फोटोः बीजेपी की ओर से जो रथ तैयार किया गया है उसमे पोस्टर खास तौर से गौर करने वाला है. पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बराबर महत्व दिया गया है. रथ पर लगे पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की फोटो होगी.
जेपी नड्डा सहित वरिष्ठ नेता करेंगे शुरुआतः चारों दिशाओं से निकाली जाने वाली परिवर्तन यात्राओं का श्रीगणेश करने केंद्र के बड़े नेता आएंगे और इस दौरान प्रदेश बीजेपी कोर कमेटी मौजूद रहेगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस यात्रा को रवाना करेंगे. इसके आलावा बीजेपी के सभी बड़े नेता अब चारों ही यात्राओं के रूट पर आयोजित सभाओं को सम्बोधित करेंगे. बीजेपी की चारों परिवर्तन यात्राएं 200 विधानसभा क्षेत्रों से होकर निकलेंगी और कुल 8982 किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्र कवर करेंगी. परिवर्तन यात्राएं शहर, गांव, ढाणी स्तर तक जाएंगी. यह यात्रा 47 विधानसभाओं को कवर करते हुए 18 दिन में पूरी होगी. इस दौरान यात्रा भरतपुर और जयपुर संभाग और टोंक जिले से होते हुए 1,847 किलोमीटर का सफर तय करेगी, इस यात्रा का समापन जयपुर शहर में होगा.
सामूहिक नेतृत्व में होंगी यात्राः राजस्थान में बीजेपी तीसरी बार राजनीतिक यात्रा निकालने जा रही है, लेकिन हर बार से इस बार यात्रा के स्वरूप में बदलाव किया गया है. यात्रा किसी एक चेहरे पर नहीं बल्कि सामूहिक नेतृत्व के साथ निकाली जा रही है. किसी भी एक नेता के नेतृत्व में यह यात्राएं नहीं निकाली जाएंगी. यात्राओं में कोई चेहरा नहीं होगा, सभी यात्राओं में प्रदेश के प्रमुख और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. इन यात्राओं में प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता, विधायक, पूर्व मंत्री, सांसद केंद्रीय मंत्री और प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.