ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: महेश जोशी समर्थकों ने टिकट की मांग को लेकर कांग्रेस मुख्यालय के बाहर किया विरोध प्रदर्शन - Protest by Mahesh Joshi supporters in Jaipur

मंत्री महेश जोशी के समर्थकों ने बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. समर्थकों का कहना है कि उन्हें आशंका है कि जोशी का टिकट हवा महल से काटा जा रहा है.

Supporters of Mahesh Joshi demands ticket for him
महेश जोशी समर्थकों ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 1, 2023, 7:04 PM IST

टिकट कटने की आशंका पर महेश जोशी समर्थक का प्रदर्शन

जयपुर. राजधानी में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मंत्री महेश जोशी के समर्थकों ने बुधवार को जमकर हंगामा किया और चैनल गेट को लांघकर पीसीसी के आहते में दाखिल हो गए. बड़ी संख्या में महेश जोशी के समर्थकों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय का घेराव किया. इस दौरान पार्टी मुख्यालय के अंदर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे.

महेश जोशी की टिकट मांग रहे थे समर्थक: सैकड़ों की तादाद में हाथों में तख्तियां लेकर पीसीसी मुख्यालय पहुंचे महेश जोशी के समर्थक उन्हें टिकट देने की मांग कर रहे थे. इन समर्थकों को अंदेशा था कि हवा महल से मौजूदा विधायक की टिकट काटी जा रही है. इस दौरान कांग्रेसी पार्षद भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के दौरान जयपुर की हवा महल सीट पर आरआर तिवारी के नाम की चर्चा के बाद टिकट मिलने की खबरें प्रसारित हो रही थी. ऐसे में महेश जोशी के समर्थकों ने अंदेशा जाहिर करते हुए अपना विरोध प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर दर्ज कराया.

पढ़ें: Rajasthan Election 2023 : टोंक में सचिन पायलट का विरोध, कई कांग्रेसियों ने थामा AAP का दामन

जोशी और धारीवाल का टिकट कटने की थी चर्चा: 25 सितंबर, 2022 को राजस्थान कांग्रेस में हुए घटनाक्रम के सूत्रधार के रूप में महेश जोशी के नाम की चर्चा के बाद अब उनके टिकट अटकने की खबरें सामने हैं. शुरुआत की पांच लिस्ट और 156 प्रत्याशियों के नाम में महेश जोशी के साथ-साथ मंत्री शांति धारीवाल का भी नाम नहीं है. ऐसे में जाहिर होता है कि आलाकमान इन दोनों नाम को लेकर गंभीर रूप से मंथन करने में जुटा हुआ है. महेश जोशी के पुत्र के खिलाफ भी गंभीर आरोप है, जो उनके टिकट की राह में बाधा पैदा कर रहे हैं. यही वजह है कि बीते दिनों महेश जोशी दिल्ली दरबार से लेकर देव स्थान का भ्रमण करते हुए नजर आए थे.

टिकट कटने की आशंका पर महेश जोशी समर्थक का प्रदर्शन

जयपुर. राजधानी में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मंत्री महेश जोशी के समर्थकों ने बुधवार को जमकर हंगामा किया और चैनल गेट को लांघकर पीसीसी के आहते में दाखिल हो गए. बड़ी संख्या में महेश जोशी के समर्थकों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय का घेराव किया. इस दौरान पार्टी मुख्यालय के अंदर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे.

महेश जोशी की टिकट मांग रहे थे समर्थक: सैकड़ों की तादाद में हाथों में तख्तियां लेकर पीसीसी मुख्यालय पहुंचे महेश जोशी के समर्थक उन्हें टिकट देने की मांग कर रहे थे. इन समर्थकों को अंदेशा था कि हवा महल से मौजूदा विधायक की टिकट काटी जा रही है. इस दौरान कांग्रेसी पार्षद भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के दौरान जयपुर की हवा महल सीट पर आरआर तिवारी के नाम की चर्चा के बाद टिकट मिलने की खबरें प्रसारित हो रही थी. ऐसे में महेश जोशी के समर्थकों ने अंदेशा जाहिर करते हुए अपना विरोध प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर दर्ज कराया.

पढ़ें: Rajasthan Election 2023 : टोंक में सचिन पायलट का विरोध, कई कांग्रेसियों ने थामा AAP का दामन

जोशी और धारीवाल का टिकट कटने की थी चर्चा: 25 सितंबर, 2022 को राजस्थान कांग्रेस में हुए घटनाक्रम के सूत्रधार के रूप में महेश जोशी के नाम की चर्चा के बाद अब उनके टिकट अटकने की खबरें सामने हैं. शुरुआत की पांच लिस्ट और 156 प्रत्याशियों के नाम में महेश जोशी के साथ-साथ मंत्री शांति धारीवाल का भी नाम नहीं है. ऐसे में जाहिर होता है कि आलाकमान इन दोनों नाम को लेकर गंभीर रूप से मंथन करने में जुटा हुआ है. महेश जोशी के पुत्र के खिलाफ भी गंभीर आरोप है, जो उनके टिकट की राह में बाधा पैदा कर रहे हैं. यही वजह है कि बीते दिनों महेश जोशी दिल्ली दरबार से लेकर देव स्थान का भ्रमण करते हुए नजर आए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.