जयपुर. आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी, बसपा कुछ जगहों पर सीपीआईएम, आरएलपी और नेशनल पीपुल्स पार्टी भी चुनावी मैदान में हैं. वहीं, अब प्रदेश में राष्ट्र भक्त दल भी सामने आया है, जिसने चुनावी रण में अपनी भागीदारी निभाते हुए सभी विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है. पार्टी के पदाधिकारियों ने सोमवार को अपना चुनाव घोषणा पत्र भी जारी किया. राजस्थान के मशहूर लोक कलाकार और कॉमेडियन पन्या सेपट भी इसी दल से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. वो जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से ताल ठोक रहे हैं.
राजनीति में जातिवाद खत्म हो : राजस्थान में निशुल्क शिक्षा, पानी और प्रत्येक परिवार को 1 करोड़ रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा जैसी घोषणाओं का ऐलान करते हुए राष्ट्र भक्त दल सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहा है. दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय वैद्य ने बताया कि उनकी पार्टी सभी धर्मों को लेकर चलेगी और किसी भी राजनीतिक पार्टियों से गठबंधन नहीं करेगी. दल में ईमानदार और जनता के हक के लिए लड़ने वाले कार्यकर्ताओं को मौका दिया जा रहा है. उन्होंने ऐलान किया कि जहां भी जातिगत राजनीति के आधार पर प्रमुख राजनीतिक दलों की ओर से टिकट दिए जाएंगे, वहां उसी जाति के दूसरे उम्मीदवार को राष्ट्र भक्त दल से लड़वाया जाएगा, ताकि राजनीति में जातिवाद खत्म हो.
पन्या सेपट जमवारामगढ़ से लड़ेंगे : राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार कुमावत ने बताया कि राजस्थान के विकास और जनता की भलाई के लिए, रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा उनकी प्राथमिकता होगी. इस दौरान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नवगठित राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी का भी ऐलान किया. साथ ही राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी तरह तैयार होने की बात कही. बता दें कि राजस्थान के प्रमुख लोक कलाकारों में शामिल पन्या सेपट उर्फ दीपक मीणा भी राष्ट्र भक्त दल से जुड़कर जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से ताल ठोक रहे हैं.