जयपुर. राजस्थान के चुनावी रण में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और जुबानी हमलों का दौर जारी है. कांग्रेस नेता और सांसद राजीव शुक्ल ने सनातन धर्म और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता में राजीव शुक्ला ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आजादी के बाद 75 साल तक देश में कांग्रेस की सत्ता रही और सनातन धर्म खूब फला-फूला है. सबसे ज्यादा पूजा-पाठ तो कांग्रेसी करते हैं. ये (भाजपा वाले) पूजा पाठ करते कहां हैं.
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश 98 फीसदी हिंदू आबादी वाला प्रदेश है. जहां लोगों ने कांग्रेस को जमकर वोट दिए हैं. ये तो केवल वोट लेने के लिए भगवान को दिखाते हैं. कभी पूजा के कभी फोटो दिए जाते हैं? कैमरामैन मंदिर में जाकर पूजा करते हुए का फोटो ले रहे हैं. ऐसा कभी देखा है. ये प्रचार करते हैं. वोट के लिए. ये भगवान को भी बेचने से बाज नहीं आते हैं. बस वोट मिले, कैसे भी मिले. चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े.
कर्नाटक में चली हनुमानजी की गदा: राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेसी कभी भी वोट के लिए भगवान का इस्तेमाल नहीं करती है. उन्होंने (भाजपा) ऐसा ही कर्नाटक में शुरू किया. हनुमानजी का नाम लेकर जगह-जगह झंडे लगवा दिए. हनुमानजी ने जो गदा मारी कि सारे भाजपाई बुरी तरह हारकर गिरे. वैसे ही यहां भी इनको गदा पड़ने वाली है.
पढ़ें: राहुल गांधी बोले- सरकार बनने पर करवाएंगे जातिगत जनगणना, दो हिंदुस्तान हमें मंजूर नहीं
भाजपा देती है भ्रष्टाचारियों को पनाह: भ्रष्टाचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि इन्हें (भाजपा) अपनी पार्टी के लोगों का भ्रष्टाचार दिखता नहीं है. आपने केंद्रीय मंत्री के बेटे का वीडियो देखा है. कोई ईडी गई आज तक, उससे पूछताछ करने. कोई सीबीआई गई. कोई कितना भी भ्रष्ट आदमी हो. इनकी पार्टी में गया तो बस गंगाजी नहा लिया. अजीत पवार पर 70 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया था. एक सप्ताह बाद वो उनके साथ आ गए और सरकार बना ली. अब वो सबसे बढ़िया आदमी हैं. ये तो भ्रष्टाचारियों को पनाह देते हैं. मंत्री बनाते हैं, मुख्यमंत्री और गवर्नर बनाते हैं.
पढ़ें: कांग्रेस 'परिवार' को चुभने वाला सच बोलने वाले नेता की राजनीति गड्ढे में चली जाती है-नरेन्द्र मोदी
हम जो कहते हैं, करते हैं, भाजपा नहीं करती: इससे पहले राजीव शुक्ला ने कांग्रेस की सात गारंटियों का जिक्र करते हुए कहा कि हम जो कहते हैं वो करते हैं. वो (भाजपा) जो कहते हैं, वह करते नहीं हैं. कांग्रेस ने तीन राज्यों में सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ किया. इसके बाद इतनी योजनाएं लागू की कि उनके आधार पर वोट मिल रहे हैं. राजस्थान की चिरंजीवी योजना की देशभर में चर्चा है. अब चिरंजीवी योजना के तहत बीमा की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख कर दी गई है. भाजपा के पास इसका कोई जवाब नहीं है.