जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 2 अक्टूबर को एक बार फिर राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. आचार संहिता लगने से पहले प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे के सियासी मायने भी हैं. इसके बाद 5 अक्टूबर को मोदी जोधपुर में रहेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी सुबह मेवाड़ के कृष्ण धाम सांवलिया सेठ के दर्शन करेंगे. इसके बाद मेला ग्राउंड में करीब 10:00 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. मोदी यहां करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास भी करने वाले हैं.
जनसभा में जुटेंगे दो लाख लोग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चित्तौड़गढ़ में होने वाली जनसभा मेवाड़ और वागड़ की 28 विधानसभा सीटों को साधेगी. वहीं, भीलवाड़ा जिले की सात विधानसभा सीटों पर भी इसका सीधा असर देखने को मिलेगा. आचार संहिता लगने से पहले प्रधानमंत्री विकास कार्यों के जरिए मेवाड़ की जनता को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील भी करेंगे. मध्य प्रदेश की नीमच और रतलाम में भी इस जनसभा का सीधा असर देखने को मिलेगा. जनसभा की तैयारी का जायजा लेने के लिए बीते दिनों नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ चित्तौड़गढ़ दौरे पर रहे थे. उन्होंने दावा किया था कि पीएम मोदी का भाषण सुनने के लिए करीब 2 लाख लोग मेला ग्राउंड में जुटेंगे.
-
मेवाड़ की पावन धरा, भगवान श्री सांवलिया सेठ की नगरी में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) September 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दिनांकः 2 अक्टूबर 2023
स्थान: सांवलिया जी, मण्डफिया, चित्तौड़गढ़ pic.twitter.com/bDy0FH8RQP
">मेवाड़ की पावन धरा, भगवान श्री सांवलिया सेठ की नगरी में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) September 30, 2023
दिनांकः 2 अक्टूबर 2023
स्थान: सांवलिया जी, मण्डफिया, चित्तौड़गढ़ pic.twitter.com/bDy0FH8RQPमेवाड़ की पावन धरा, भगवान श्री सांवलिया सेठ की नगरी में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) September 30, 2023
दिनांकः 2 अक्टूबर 2023
स्थान: सांवलिया जी, मण्डफिया, चित्तौड़गढ़ pic.twitter.com/bDy0FH8RQP
पढ़ें : Rajasthan Election 2023 : धौलपुर में इन दावेदारों को पार्टियां देंगी वरीयता! जानिए इसके पीछे की वजह
मोदी, शाह और नड्डा ने किया राजस्थान पर फोकस : भारतीय जनता पार्टी की आलाकमान की नजर फिलहाल राजस्थान पर है. यही वजह है कि 25 सितंबर को जयपुर में ऐतिहासिक रैली के बाद मोदी 10 दिनों के दरमियां दो बार और राजस्थान आने का प्लान बना चुके हैं. तमाम चुनावी सर्वे राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा को बराबरी की टक्कर पर मान रहे हैं. लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी यह दावा कर रहे हैं कि जनता महंगाई राहत को लेकर उनकी मुहिम का समर्थन कर रही है और दशकों बाद राजस्थान में सरकार बदलने की रवायत पर ब्रेक लग जाएगा. गहलोत का दावा है कि कांग्रेस राजस्थान में रिपीट करने वाली है. दूसरी ओर मोदी के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में अमित शाह और जेपी नड्डा भी राजस्थान पर फोकस किया हुआ है. लगातार समीक्षा बैठक और फीडबैक के जरिए भाजपा के आला नेता राजस्थान की राजनीति पर हर बदलते समीकरण को नजदीक से देख रहे हैं.
मेवाड़ के बाद रहेगा मारवाड़ पर फोकस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेवाड़ के बाद 5 अक्टूबर को मारवाड़ में रहेंगे. यहां पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर और सिरोही जिले से आने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच पीएम मोदी चुनावी ताल ठोकेंगे. अपने इस दौरे पर मोदी जोधपुर आईआईटी में एक लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके बाद जोधपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल, रेलवे स्टेशन के और एम्स के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. जोधपुर को एक एलिवेटेड रोड की भी सौगात इस दौरे पर मोदी देंगे.