जयपुर. विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग की ओर से शुरू की गई होम वोटिंग की प्रक्रिया गुरुवार को भी जारी रही. गुरुवार को तीसरे दिन दो हजार से अधिक मतदाताओं ने होम वोटिंग के तहत अपने मताधिकार का उपयोग किया. अब तक 4 हजार से अधिक वोटर होम वोटिंग का लाभ उठा चुके हैं.
जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि 14 नवंबर से शुरू हुई होम वोटिंग के तहत पिछले 3 दिन में 4 हजार 149 मतदाताओं ने घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. मंगलवार को 1 हजार 473 एवं बुधवार को 600 मतदाताओं ने अपने घर से ही मतदान किया.
कहां कितने लोगों ने उठाया लाभः प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि गुरुवार को होम वोटिंग के लिए 2 हजार 162 मतदाताओं में से 2 हजार 76 मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं 86 मतदाता अनुपस्थित रहे. होम वोटिंग के तीसरे दिन कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 116, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में 70, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 97, चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 101, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 76 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. इसी प्रकार दूदू विधानसभा क्षेत्र में 92, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 135, आमेर विधानसभा क्षेत्र में 112, जमवारागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 79, हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 119 व विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 103 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
इसी प्रकार सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में 196, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 103, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 84, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 141, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 116, बगरू विधानसभा क्षेत्र में 150, बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 63, चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 123 मतदाताओं ने घर से ही मतदान सुविधा का लाभ उठाया.
इनके लिए है ये सुविधाः जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के तहत 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं को विधानसभा चुनाव के लिए घर पर ही मतदान करने की सुविधा दी जा रही है. विधानसभा चुनाव में पहली बार होम वोटिंग की सुविधा दी जा रही है, जिन वोटर्स ने होम वोटिंग का विकल्प चुना है. वे 19 नवंबर तक मतदान कर पाएंगे. जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों में 7230 वोटर्स ने इस सुविधा के लिए आवेदन किया है.