ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : मदेरणा को हराने वाले नारायण राम, तीन बार विधायक रहे किशनाराम सहित 15 ने थामा भाजपा का दामन - Rajasthan Hindi news

विधानसभा चुनाव से पहले अलग-अलग समाज और विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से जुड़े नेताओं के भाजपा ज्वॉइन करने का सिलसिला जारी है. बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने 15 लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलवाई.

15 People Joined BJP
15 People Joined BJP
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 13, 2023, 3:43 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 5:03 PM IST

15 ने थामा भाजपा का दामन

जयपुर. विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने अलग-अलग समाज और विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं को अपने पाले में करने की मुहिम तेज कर दी है. इसी क्रम में बुधवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में 15 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली. इनमें कई विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और कई समाज से जुड़े हुए लोग शामिल हैं.

ये हुए शामिल : भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में 15 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली. इनमें पहला नाम है मुकुल चौधरी को जो आईपीएस पंकज चौधरी की पत्नी हैं. उन्होंने जोधपुर से वैभव गहलोत के सामने बसपा से चुनाव लड़ा था. इसके बाद किशनाराम नाई जो श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे हैं. वे पूर्व सीएम वसुंधरा के समर्थक माने जाते हैं. छोटूलाल सैनी माली समाज के प्रदेशाध्यक्ष हैं. बिरदीचंद शर्मा अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष हैं और सांगानेर ब्लॉक में कांग्रेस से जुड़े थे.

पढ़ें. Rajasthan Politics : प्रदेश में भाजपा का बढ़ता कुनबा, CM गहलोत के पूर्व OSD सहित 23 नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

पीएम से प्रभावित होकर हुए शामिल : इनके अलावा जोधपुर के नारायण राम बेड़ा ने साल 1985 में कांग्रेस के दिग्गज नेता परसराम मदेरणा को चुनाव हराया था. जबकि प्रमिला बेड़ा कांग्रेस से जुड़ी थीं और जिला परिषद की सदस्य हैं. इनके साथ ही परिवहन विभाग में अतिरिक्त कमिश्नर के पद से रिटायर्ड राजीव कुमार वर्मा, सेवानिवृत्त RAS अधिकारी कांशीराम चौहान, NSUI अध्यक्ष रहे संजीव कुमार गहलोत, मसूदा से कांग्रेस की प्रधान मीनू कंवर राठौड़, धनेश्वर आर्य, मधुबाला, दुर्गेश शर्मा, पंडित वैभव और संदीप आर्य ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि इन सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थामा है.

पढ़ें. Rajasthan Politics: बीजेपी बढ़ाने में लगी कुनबा, रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स और कांग्रेस-माकपा के 17 नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

कांग्रेस 20 साल तक सत्ता में आने की सोचेगी नहीं : भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि आज भाजपा का परिवार और बड़ा हुआ है. पिछले 6 महीनों से समाज का प्रबुद्धजन, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, बसपा के नेता आदि भाजपा में शामिल हो रहे हैं. राजस्थान में भाजपा का परिवार लगातार बढ़ रहा है. इससे साफ है कि 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक विजय मिलेगी.

पढ़ें. Rajasthan Assembly Election 2023 : राहुल गांधी की करीबी ज्योति मिर्धा ने थामा भाजपा का दामन, नागौर में हनुमान बेनीवाल को देंगी चुनौती

कैलाश मेघवाल मामले पर साधी चुप्पी : उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार में राजस्थान महिला अत्याचार, अपराध और भ्रष्टाचार में पहले स्थान पर है. राजस्थान में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल मिल रहा है. यहां से कांग्रेस की ऐसी विदाई होगी कि वह 20 साल तक सत्ता में आने की सोचेगी नहीं. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भी अपने संबोधन में प्रदेश की कांग्रेस सरकार को कठघरे में खड़ा किया. पार्टी के वरिष्ठ नेता और शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह मीडिया से बचते नजर आए.

15 ने थामा भाजपा का दामन

जयपुर. विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने अलग-अलग समाज और विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं को अपने पाले में करने की मुहिम तेज कर दी है. इसी क्रम में बुधवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में 15 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली. इनमें कई विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और कई समाज से जुड़े हुए लोग शामिल हैं.

ये हुए शामिल : भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में 15 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली. इनमें पहला नाम है मुकुल चौधरी को जो आईपीएस पंकज चौधरी की पत्नी हैं. उन्होंने जोधपुर से वैभव गहलोत के सामने बसपा से चुनाव लड़ा था. इसके बाद किशनाराम नाई जो श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे हैं. वे पूर्व सीएम वसुंधरा के समर्थक माने जाते हैं. छोटूलाल सैनी माली समाज के प्रदेशाध्यक्ष हैं. बिरदीचंद शर्मा अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष हैं और सांगानेर ब्लॉक में कांग्रेस से जुड़े थे.

पढ़ें. Rajasthan Politics : प्रदेश में भाजपा का बढ़ता कुनबा, CM गहलोत के पूर्व OSD सहित 23 नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

पीएम से प्रभावित होकर हुए शामिल : इनके अलावा जोधपुर के नारायण राम बेड़ा ने साल 1985 में कांग्रेस के दिग्गज नेता परसराम मदेरणा को चुनाव हराया था. जबकि प्रमिला बेड़ा कांग्रेस से जुड़ी थीं और जिला परिषद की सदस्य हैं. इनके साथ ही परिवहन विभाग में अतिरिक्त कमिश्नर के पद से रिटायर्ड राजीव कुमार वर्मा, सेवानिवृत्त RAS अधिकारी कांशीराम चौहान, NSUI अध्यक्ष रहे संजीव कुमार गहलोत, मसूदा से कांग्रेस की प्रधान मीनू कंवर राठौड़, धनेश्वर आर्य, मधुबाला, दुर्गेश शर्मा, पंडित वैभव और संदीप आर्य ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि इन सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थामा है.

पढ़ें. Rajasthan Politics: बीजेपी बढ़ाने में लगी कुनबा, रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स और कांग्रेस-माकपा के 17 नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

कांग्रेस 20 साल तक सत्ता में आने की सोचेगी नहीं : भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि आज भाजपा का परिवार और बड़ा हुआ है. पिछले 6 महीनों से समाज का प्रबुद्धजन, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, बसपा के नेता आदि भाजपा में शामिल हो रहे हैं. राजस्थान में भाजपा का परिवार लगातार बढ़ रहा है. इससे साफ है कि 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक विजय मिलेगी.

पढ़ें. Rajasthan Assembly Election 2023 : राहुल गांधी की करीबी ज्योति मिर्धा ने थामा भाजपा का दामन, नागौर में हनुमान बेनीवाल को देंगी चुनौती

कैलाश मेघवाल मामले पर साधी चुप्पी : उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार में राजस्थान महिला अत्याचार, अपराध और भ्रष्टाचार में पहले स्थान पर है. राजस्थान में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल मिल रहा है. यहां से कांग्रेस की ऐसी विदाई होगी कि वह 20 साल तक सत्ता में आने की सोचेगी नहीं. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भी अपने संबोधन में प्रदेश की कांग्रेस सरकार को कठघरे में खड़ा किया. पार्टी के वरिष्ठ नेता और शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह मीडिया से बचते नजर आए.

Last Updated : Sep 13, 2023, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.