जयपुर. राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए काम करने वाली कंपनी डिजाइन बॉक्स ही अब प्रदेश कांग्रेस के लिए भी प्रचार का काम करती नजर आएगी. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस की ओर से डिजाइन बॉक्स को ऑथराइज्ड कर दिया गया है. ऐसे में अब डिजाइन बॉक्स इलेक्शन से पहले पार्टी के लिए विज्ञापनों के साथ ही प्रचार के लिए इस्तेमाल में लिए जाने वाले पोस्टर, बैनर, स्टिकर व अन्य प्रचार सामग्री भी तैयार करेगा.
हालांकि, पहले ये कंपनी केवल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए काम कर रही थी, लेकिन अब चुनाव आचार संहिता लगने के बाद कंपनी सरकार के लिए प्रचार का काम नहीं सकती है. ऐसे में अब प्रदेश कांग्रेस की ओर से इस कंपनी को प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ऐसे में अब डिजाइन बॉक्स प्रदेश कांग्रेस के लिए चुनाव अभियान में जीत की डिजाइन तैयार करता नजर आएगा.
इसे भी पढ़ें - Special : मुख्यमंत्री के बदले अंदाज के पीछे PR कंपनी, जानिए कब किसने ली सेवाएं
डोटासरा से विवाद के बाद चर्चा में आई थी कंपनी : दरअसल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से डिजाइन बॉक्स के एमडी नरेश अरोड़ा के विवाद की खबरें सुर्खियों में थी. उसके बाद से ही ये कंपनी चर्चा के केंद्र थी. हालांकि, बाद में डोटासरा और नरेश अरोड़ा ने विवाद की खबरों का खंडन किया था. अब जब राजस्थान कांग्रेस ने अपने प्रचार का काम डिजाइन बॉक्स को सौंप है तो उससे साफ हो गया है कि विवाद की खबरें निराधार थी.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan Election : सांसदों को मैदान में उतार भंवर में फंसी भाजपा, एंटी इनकंबेंसी दूर करने के फार्मूले में विधायकी पर भी संकट