ETV Bharat / state

Congress Guarantee Yatra: गारंटी यात्रा के लिए कांग्रेस के रथ तैयार, रोडमैप का कार्यकर्ताओं को इंतजार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 3, 2023, 6:35 PM IST

Rajasthan Assembly Election 2023: कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपनी गारंटी यात्रा की तैयारी पूरी कर ली है. पार्टी ने इसके लिए लग्जरी बसों को तैयार किया है. 10 बसों को इसके लिए किया गया है.

buses booked for Congress Guarantee Yatra
कांग्रेस की गारंटी यात्रा के लिए बसें तैयार

जयपुर. प्रदेश में कांग्रेस की चुनावी दौर में गारंटी यात्रा की घोषणा हो चुकी है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने इस सिलसिले में प्रदेश स्तर के बड़े नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी थी और साथ ही सह प्रभारियों को समन्वय का जिम्मा सौंपा था. एक ओर राज्य के चुनावी समय में कांग्रेस की गारंटी यात्रा के लिए एआईसीसी ने जोनवार को-ऑर्डिनेटर बनाए, जिनमें अमृता धवन, वीरेंद्र राठौड़ और काजी निजामुद्दीन के नाम शामिल हैं. दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार से इस यात्रा के तहत जनसभाओं का अनौपचारिक आगाज कर चुके हैं. वे दूदू और बीकानेर के दौरे पर गुरुवार को थे, जहां उन्होंने अपनी गारंटी का जिक्र कर केन्द्र और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. जबकि गहलोत शुक्रवार को करौली के सपोटरा और भरतपुर के डीग-कुम्हेर के दौरे पर रहे. यहां भी गहलोत ने जमकर विपक्ष को आड़े हाथ लिया. गहलोत के इन दौरों के बीच पार्टी नामांकन की तिथि के बाद प्रभारियों के जरिए हर संभाग में जनता तक जाएगी और अपनी गारंटी को बताएगी.

गारंटी पर कर्नाटक का फॉर्मूला: कांग्रेस ने जनता के बीच प्रमुख मुद्दों से जुड़ी बातों को घोषणा पत्र के तहत चुनावी गारंटी से जोड़ा है. दक्षिण में कर्नाटक से मिली कामयाबी के बाद पार्टी इस गारंटी लफ्ज को उत्तर में भी काम लेना चाहती है. मध्यप्रदेश और तेलंगाना में इसी दृष्टिकोण से पार्टी ने अपना काम को आगे बढ़ाया था और अब राजस्थान में गारंटी के जरिए वोटर्स का ध्यान खींचने की कोशिश जारी है. जिसके तहत प्रदेश में 7 तरह की गारंटी का ऐलान किया गया है.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में कांग्रेस गारंटी यात्रा निकालेगी सत्ताधारी पार्टी, बड़े चेहरों को 7 संभाग की जिम्मेदारी

यह है 7 गारंटी:

  1. परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए
  2. गो पालकों से 2 रुपए किलो में गोबर खरीद
  3. सरकारी कॉलेज में पहले साल फ्री लैपटॉप/टैबलेट
  4. प्राकृतिक आपदा में नुकसान पर पीड़ित हर परिवार को 15 लाख की फ्री बीमा राहत
  5. हर विद्यार्थी की लिए अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की गारंटी
  6. 500 रुपए में गैस सिलेंडर 1.04 करोड़ परिवार के लिए
  7. सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस

10 गारंटी यात्रा रथ बनकर तैयार: 7 संभाग में अलग-अलग गारंटी योजनाओं के लिए जयपुर में लग्जरी बसों को रथ के रूप में शामिल करने की तैयारी की गई है, जिसमें राज्य में सरकार का कैम्पेन संभालने वाली डिजाइन बॉक्स की थीम के मुताबिक गुलाबी रंग के बैनर वाली बसों पर 7 गारंटियों का जिक्र और विज्ञापन किया गया है. अंदर से सामान्य दिखने वाली इन बसों के ऊपर स्पीकर लगाया गया है, ताकी यात्रा के दौरान नेता बाहर जनता से संवाद रख सकें. जयपुर में इन लग्जरी और एसी बसों को तैयार करने के बाद अलग-अलग क्षेत्रों में भेजा जाएगा. सरकार ने एहतियातन 10 बसों को गारंटी यात्रा के लिए बुक किया है.

पढ़ें: गहलोत के गढ़ में गरजी वसुंधरा राजे, बोलीं-जिसकी खुद की वारंटी नहीं, वो क्या गारंटी देगा?

इनको मिली है जिम्मेदारी: प्रदेश में कांग्रेस की गारंटी योजना में सचिन पायलट को अजमेर संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह से सीपी जोशी को उदयपुर संभाग और जितेंद्र सिंह को जयपुर संभाग की कमान सौंपी गई है. इसके अलावा हरीश चौधरी को जोधपुर संभाग में कांग्रेस गारंटी यात्रा की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं गोविंद राम मेघवाल के पास बीकानेर संभाग की कांग्रेस गारंटी यात्रा का जिम्मा होगा. तो मोहन प्रकाश को भरतपुर संभाग और प्रमोद जैन भाया को कोटा संभाग में कांग्रेस गारंटी यात्रा की कमान सौंपी गई है.

जयपुर. प्रदेश में कांग्रेस की चुनावी दौर में गारंटी यात्रा की घोषणा हो चुकी है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने इस सिलसिले में प्रदेश स्तर के बड़े नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी थी और साथ ही सह प्रभारियों को समन्वय का जिम्मा सौंपा था. एक ओर राज्य के चुनावी समय में कांग्रेस की गारंटी यात्रा के लिए एआईसीसी ने जोनवार को-ऑर्डिनेटर बनाए, जिनमें अमृता धवन, वीरेंद्र राठौड़ और काजी निजामुद्दीन के नाम शामिल हैं. दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार से इस यात्रा के तहत जनसभाओं का अनौपचारिक आगाज कर चुके हैं. वे दूदू और बीकानेर के दौरे पर गुरुवार को थे, जहां उन्होंने अपनी गारंटी का जिक्र कर केन्द्र और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. जबकि गहलोत शुक्रवार को करौली के सपोटरा और भरतपुर के डीग-कुम्हेर के दौरे पर रहे. यहां भी गहलोत ने जमकर विपक्ष को आड़े हाथ लिया. गहलोत के इन दौरों के बीच पार्टी नामांकन की तिथि के बाद प्रभारियों के जरिए हर संभाग में जनता तक जाएगी और अपनी गारंटी को बताएगी.

गारंटी पर कर्नाटक का फॉर्मूला: कांग्रेस ने जनता के बीच प्रमुख मुद्दों से जुड़ी बातों को घोषणा पत्र के तहत चुनावी गारंटी से जोड़ा है. दक्षिण में कर्नाटक से मिली कामयाबी के बाद पार्टी इस गारंटी लफ्ज को उत्तर में भी काम लेना चाहती है. मध्यप्रदेश और तेलंगाना में इसी दृष्टिकोण से पार्टी ने अपना काम को आगे बढ़ाया था और अब राजस्थान में गारंटी के जरिए वोटर्स का ध्यान खींचने की कोशिश जारी है. जिसके तहत प्रदेश में 7 तरह की गारंटी का ऐलान किया गया है.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में कांग्रेस गारंटी यात्रा निकालेगी सत्ताधारी पार्टी, बड़े चेहरों को 7 संभाग की जिम्मेदारी

यह है 7 गारंटी:

  1. परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए
  2. गो पालकों से 2 रुपए किलो में गोबर खरीद
  3. सरकारी कॉलेज में पहले साल फ्री लैपटॉप/टैबलेट
  4. प्राकृतिक आपदा में नुकसान पर पीड़ित हर परिवार को 15 लाख की फ्री बीमा राहत
  5. हर विद्यार्थी की लिए अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की गारंटी
  6. 500 रुपए में गैस सिलेंडर 1.04 करोड़ परिवार के लिए
  7. सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस

10 गारंटी यात्रा रथ बनकर तैयार: 7 संभाग में अलग-अलग गारंटी योजनाओं के लिए जयपुर में लग्जरी बसों को रथ के रूप में शामिल करने की तैयारी की गई है, जिसमें राज्य में सरकार का कैम्पेन संभालने वाली डिजाइन बॉक्स की थीम के मुताबिक गुलाबी रंग के बैनर वाली बसों पर 7 गारंटियों का जिक्र और विज्ञापन किया गया है. अंदर से सामान्य दिखने वाली इन बसों के ऊपर स्पीकर लगाया गया है, ताकी यात्रा के दौरान नेता बाहर जनता से संवाद रख सकें. जयपुर में इन लग्जरी और एसी बसों को तैयार करने के बाद अलग-अलग क्षेत्रों में भेजा जाएगा. सरकार ने एहतियातन 10 बसों को गारंटी यात्रा के लिए बुक किया है.

पढ़ें: गहलोत के गढ़ में गरजी वसुंधरा राजे, बोलीं-जिसकी खुद की वारंटी नहीं, वो क्या गारंटी देगा?

इनको मिली है जिम्मेदारी: प्रदेश में कांग्रेस की गारंटी योजना में सचिन पायलट को अजमेर संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह से सीपी जोशी को उदयपुर संभाग और जितेंद्र सिंह को जयपुर संभाग की कमान सौंपी गई है. इसके अलावा हरीश चौधरी को जोधपुर संभाग में कांग्रेस गारंटी यात्रा की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं गोविंद राम मेघवाल के पास बीकानेर संभाग की कांग्रेस गारंटी यात्रा का जिम्मा होगा. तो मोहन प्रकाश को भरतपुर संभाग और प्रमोद जैन भाया को कोटा संभाग में कांग्रेस गारंटी यात्रा की कमान सौंपी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.