ETV Bharat / state

Rajasthan assembly Election 2023: भाजपा का हल्ला बोल, कहा- कांग्रेस प्रत्याशी के पिता पर दुष्कर्म के आरोप, ये मुख्यमंत्री के दामन पर बड़ा सवाल - रामलाल मीणा के पिता के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप

बीजेपी ने हल्ला बोल अभियान के तहत एक बार फिर महिला अपराध और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेरा है. प्रतापगढ़ के विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल मीणा के पिता के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप के मामले में सीएम अशोक गहलोत को कटघरे में खड़ा किया है.

Rajasthan assembly Election 2023
Rajasthan assembly Election 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 30, 2023, 9:09 PM IST

Updated : Oct 30, 2023, 9:53 PM IST

महिला अपराध के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेरा

जयपुर. प्रतापगढ़ के विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल मीणा के पिता के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप के मामले को बीजेपी ने चुनावी मुद्दा बना दिया है. कांग्रेस विधायक के पिता पर लगे आरोप के बहाने बीजेपी ने गहलोत सरकार पर महिला सुरक्षा के मुद्दे पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी के पिता पर रेप के आरोप लगे हैं, ये गहलोत सरकार के दामन पर बड़ा सवाल है.

महिलाओं के दर्द पर बात नहीं करतीं प्रियंका : सोमवार को सिविल लाइंस स्थिति बीजेपी के मीडिया सेंटर में महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता राखी राठौड़ और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा कपिल ने प्रेसवार्ता में राज्य सरकार पर जमकर आरोप लगाए. महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने कहा कि आज राजस्थान की बेटियां भयभीत हैं, डरी हुई हैं, घर से नहीं निकल रहीं, क्योंकि राजस्थान में गहलोत की सरकार है. मुख्यमंत्री राजस्थान में महिलाओं के स्वाभिमान का दम भरते हैं. महिलाओं के स्वाभिमान की बात करने प्रियंका गांधी राजस्थान आतीं हैं, लेकिन महिलाओं के दर्द पर बात नहीं करतीं हैं.

पढे़ं. Rajasthan assembly Election 2023 : बीडी कल्ला बोले- हिंदू और हिंदुत्व की बात करने वालों को नहीं पता इसकी परिभाषा

48 घंटे में 11 दुष्कर्म की घटनाएं : सुमन शर्मा ने दावा किया कि पिछले 48 घंटे में 11 दुष्कर्म की घटनाएं हुईं. हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में 2.5 साल की बच्ची से दुष्कर्म हुआ. धौलपुर में घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म, सिरोही के रोहिरा में दुष्कर्म, राजसमंद के रेलमगरा में सामूहिक दुष्कर्म, चूरू में दुष्कर्म, चौमूं में युवती के साथ दुष्कर्म हुआ. रामगंज में छेड़छाड़ में बालिका ने आत्महत्या कर ली, बाड़मेर में गैंगरेप का मामला सामने आया है. राजस्थान के सीएम ताल ठोकते हैं कि महिला सुरक्षा में अव्वल हैं, लेकिन दुर्भाग्य है कि आज विधायक प्रत्याशी रामलाल मीणा के पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. यह सीधे तौर पर सीएम गहलोत के दामन पर सवाल खड़ा करता है. इससे पहले भी विधायक जौहरी लाल मीणा और मंत्री महेश जोशी के बेटे पर आरोप लग चुके हैं.

रेपिस्तान के लिए पहचाना जाने लगा प्रदेश : सुमन शर्मा ने कहा कि प्रियंका यूपी में जाकर बोलती हैं कि लड़की हूं लड़ सकती हूं, तो राजस्थान की बेटियां भी जवाब देने जा रही हैं कि बेटी हूं बच सकती हूं, क्योंकि पीएम मोदी की गारंटी है. राजस्थान सम्मान के लिए जाना जाता है, लेकिन रेपिस्तान के लिए पहचाना जाने लगा है. घर की बेटी, मां, बहन सुरक्षित नहीं हैं तो वो राज्य सुरक्षित नहीं रह सकता. महिला उत्पीड़न, अत्याचार गहलोत के ताबूत में कील ठोक रही है, जो उन्हें सत्ता से बाहर करेगी.

बच्चा जन्म लेने के साथ 80 हजार का कर्ज : बीजेपी प्रवक्ता राखी राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की वित्तीय स्थिति खराब है. कुछ दिन पहले सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि फकीर हूं, लेकिन गहलोत की गलत नीतियों के कारण ही राजस्थान फकीरी की स्थिति में आ गया है. आज बच्चा जन्म लेता है तो वह 80 हजार का कर्ज लेकर पैदा होता है. ऐसी स्थिति कांग्रेस पार्टी ने पैदा की है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान की वित्तीय स्थित इतनी खराब है कि रोडवेज के कर्मचारियों को 90 करोड़ का वेतन भत्ता नहीं मिल रहा. विधवा को पेंशन नहीं, चार साल बाद दुग्ध उत्पादक योजना को शुरू नहीं किया, मिल्क पाउडर की सप्लाई के पेमेंट अटके हुए हैं. दवाइयों के लिए पैसा उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं. एसएमएस में रेजीडेंट को 11 महीने से मानदेय नहीं मिल रहा है.

पढ़ें. Rajasthan Assembly Election 2023 : सोशल मीडिया पर ताकत दिखा रहे राजनीतिक दल, बढ़ा चुनावी प्रचार का ट्रेंड

भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है : उन्होंने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार की सीमाएं लांघी हैं. सीएम के अधीन विभाग डीओआईटी में सोने की ईंट और पैसा मिलता है. कांग्रेस विधायक भरत सिंह, रामनारायण मीणा ने लगातार भ्रष्टाचार के मामले उठाए. सीएम ने 200 विधानसभा क्षेत्रों में 200 सीएम बना दिए, जिन्हें लूट की खुली छूट मिली है. महिलाओं को 10 हजार रुपए देंगे तो 10 हजार करोड़ कहां से लाएंगे, महिलाएं जानना चाहतीं हैं. उन्होंने कहा कि 1 करोड़ 40 लाख मोबाइल बांटने की बात कहकर 40 लाख भी नहीं बांटे, इन घोषणाओं से कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि गारंटी दे रहे हैं तो रोडमैप भी बताना चाहिए, कैसे पूरा करेंगे?.

महंगाई और भ्रष्टाचार में नम्बर वन : महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा कपिल ने कहा कि राजस्थान में डीजल-पेट्रोल सहित महंगाई चरम पर है. राज्य में वेट ज्यादा होने के कारण पड़ोसी राज्यों से पेट्रोल डीजल महंगा है. महंगाई की मार से राजस्थान की जनता की कमर टूट गई है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में राजस्थान देश में नंबर वन है. इसके साथ ही अब महंगाई में भी नंबर वन बन गया है. बिजली, पेट्रोल और डीजल की रेट देश में यहां सबसे अधिक है. इसके अलावा खाद्य पदार्थ पर भी महंगाई का साया है, भाजपा शासन के दौरान जहां बिजली की सामान्य दर 5.55 रुपए प्रति यूनिट थी, वहीं अब बढ़कर 11.90 रुपए हो गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि अपने शासन में गहलोत ने किसी पर भरोसा नहीं किया, उन्होंने वित्त, कार्मिक और गृह जैसे विभाग अपने पास रखे और इनमें वे फेल साबित हुए.

ये है मामला : प्रतापगढ़ विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार रामलाल मीणा के पिता हुरजी का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, महिला ने रविवार को हुरजी के खिलाफ जिले के एक थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. एसपी अमित कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. पुलिस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस महिला की ओर से पहले भी इस तरह के मामले अन्य लोगों पर भी दर्ज करवाए गए थे. इस वीडियो के पीछे हनी ट्रैप की भी आशंका जताई जा रही है.

महिला अपराध के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेरा

जयपुर. प्रतापगढ़ के विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल मीणा के पिता के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप के मामले को बीजेपी ने चुनावी मुद्दा बना दिया है. कांग्रेस विधायक के पिता पर लगे आरोप के बहाने बीजेपी ने गहलोत सरकार पर महिला सुरक्षा के मुद्दे पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी के पिता पर रेप के आरोप लगे हैं, ये गहलोत सरकार के दामन पर बड़ा सवाल है.

महिलाओं के दर्द पर बात नहीं करतीं प्रियंका : सोमवार को सिविल लाइंस स्थिति बीजेपी के मीडिया सेंटर में महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता राखी राठौड़ और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा कपिल ने प्रेसवार्ता में राज्य सरकार पर जमकर आरोप लगाए. महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने कहा कि आज राजस्थान की बेटियां भयभीत हैं, डरी हुई हैं, घर से नहीं निकल रहीं, क्योंकि राजस्थान में गहलोत की सरकार है. मुख्यमंत्री राजस्थान में महिलाओं के स्वाभिमान का दम भरते हैं. महिलाओं के स्वाभिमान की बात करने प्रियंका गांधी राजस्थान आतीं हैं, लेकिन महिलाओं के दर्द पर बात नहीं करतीं हैं.

पढे़ं. Rajasthan assembly Election 2023 : बीडी कल्ला बोले- हिंदू और हिंदुत्व की बात करने वालों को नहीं पता इसकी परिभाषा

48 घंटे में 11 दुष्कर्म की घटनाएं : सुमन शर्मा ने दावा किया कि पिछले 48 घंटे में 11 दुष्कर्म की घटनाएं हुईं. हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में 2.5 साल की बच्ची से दुष्कर्म हुआ. धौलपुर में घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म, सिरोही के रोहिरा में दुष्कर्म, राजसमंद के रेलमगरा में सामूहिक दुष्कर्म, चूरू में दुष्कर्म, चौमूं में युवती के साथ दुष्कर्म हुआ. रामगंज में छेड़छाड़ में बालिका ने आत्महत्या कर ली, बाड़मेर में गैंगरेप का मामला सामने आया है. राजस्थान के सीएम ताल ठोकते हैं कि महिला सुरक्षा में अव्वल हैं, लेकिन दुर्भाग्य है कि आज विधायक प्रत्याशी रामलाल मीणा के पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. यह सीधे तौर पर सीएम गहलोत के दामन पर सवाल खड़ा करता है. इससे पहले भी विधायक जौहरी लाल मीणा और मंत्री महेश जोशी के बेटे पर आरोप लग चुके हैं.

रेपिस्तान के लिए पहचाना जाने लगा प्रदेश : सुमन शर्मा ने कहा कि प्रियंका यूपी में जाकर बोलती हैं कि लड़की हूं लड़ सकती हूं, तो राजस्थान की बेटियां भी जवाब देने जा रही हैं कि बेटी हूं बच सकती हूं, क्योंकि पीएम मोदी की गारंटी है. राजस्थान सम्मान के लिए जाना जाता है, लेकिन रेपिस्तान के लिए पहचाना जाने लगा है. घर की बेटी, मां, बहन सुरक्षित नहीं हैं तो वो राज्य सुरक्षित नहीं रह सकता. महिला उत्पीड़न, अत्याचार गहलोत के ताबूत में कील ठोक रही है, जो उन्हें सत्ता से बाहर करेगी.

बच्चा जन्म लेने के साथ 80 हजार का कर्ज : बीजेपी प्रवक्ता राखी राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की वित्तीय स्थिति खराब है. कुछ दिन पहले सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि फकीर हूं, लेकिन गहलोत की गलत नीतियों के कारण ही राजस्थान फकीरी की स्थिति में आ गया है. आज बच्चा जन्म लेता है तो वह 80 हजार का कर्ज लेकर पैदा होता है. ऐसी स्थिति कांग्रेस पार्टी ने पैदा की है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान की वित्तीय स्थित इतनी खराब है कि रोडवेज के कर्मचारियों को 90 करोड़ का वेतन भत्ता नहीं मिल रहा. विधवा को पेंशन नहीं, चार साल बाद दुग्ध उत्पादक योजना को शुरू नहीं किया, मिल्क पाउडर की सप्लाई के पेमेंट अटके हुए हैं. दवाइयों के लिए पैसा उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं. एसएमएस में रेजीडेंट को 11 महीने से मानदेय नहीं मिल रहा है.

पढ़ें. Rajasthan Assembly Election 2023 : सोशल मीडिया पर ताकत दिखा रहे राजनीतिक दल, बढ़ा चुनावी प्रचार का ट्रेंड

भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है : उन्होंने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार की सीमाएं लांघी हैं. सीएम के अधीन विभाग डीओआईटी में सोने की ईंट और पैसा मिलता है. कांग्रेस विधायक भरत सिंह, रामनारायण मीणा ने लगातार भ्रष्टाचार के मामले उठाए. सीएम ने 200 विधानसभा क्षेत्रों में 200 सीएम बना दिए, जिन्हें लूट की खुली छूट मिली है. महिलाओं को 10 हजार रुपए देंगे तो 10 हजार करोड़ कहां से लाएंगे, महिलाएं जानना चाहतीं हैं. उन्होंने कहा कि 1 करोड़ 40 लाख मोबाइल बांटने की बात कहकर 40 लाख भी नहीं बांटे, इन घोषणाओं से कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि गारंटी दे रहे हैं तो रोडमैप भी बताना चाहिए, कैसे पूरा करेंगे?.

महंगाई और भ्रष्टाचार में नम्बर वन : महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा कपिल ने कहा कि राजस्थान में डीजल-पेट्रोल सहित महंगाई चरम पर है. राज्य में वेट ज्यादा होने के कारण पड़ोसी राज्यों से पेट्रोल डीजल महंगा है. महंगाई की मार से राजस्थान की जनता की कमर टूट गई है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में राजस्थान देश में नंबर वन है. इसके साथ ही अब महंगाई में भी नंबर वन बन गया है. बिजली, पेट्रोल और डीजल की रेट देश में यहां सबसे अधिक है. इसके अलावा खाद्य पदार्थ पर भी महंगाई का साया है, भाजपा शासन के दौरान जहां बिजली की सामान्य दर 5.55 रुपए प्रति यूनिट थी, वहीं अब बढ़कर 11.90 रुपए हो गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि अपने शासन में गहलोत ने किसी पर भरोसा नहीं किया, उन्होंने वित्त, कार्मिक और गृह जैसे विभाग अपने पास रखे और इनमें वे फेल साबित हुए.

ये है मामला : प्रतापगढ़ विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार रामलाल मीणा के पिता हुरजी का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, महिला ने रविवार को हुरजी के खिलाफ जिले के एक थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. एसपी अमित कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. पुलिस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस महिला की ओर से पहले भी इस तरह के मामले अन्य लोगों पर भी दर्ज करवाए गए थे. इस वीडियो के पीछे हनी ट्रैप की भी आशंका जताई जा रही है.

Last Updated : Oct 30, 2023, 9:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.