जयपुर. राजस्थान में चुनावी बिगुल बजने जाने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर टिकटों के दावेदारों की निगाह टिकी हुई है. जहां एक ओर बीजेपी 41 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है, तो दूसरी ओर कांग्रेस में पहली लिस्ट का इंतजार किया जा रहा है. कांग्रेस में प्रत्याशियों के बढ़ते इंतजार को लेकर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सोशल मीडिया विंग ने सत्ताधारी दल पर निशान साधा है. विपक्ष के सोशल मीडिया पर जारी किए गए इस व्यंग्य का जवाब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दिया है. उन्होंने मशहूर फिल्म 'वक्त' में अभिनेता राजकुमार के किरदार के संवादों को लिखते हुए भाजपा को आड़े हाथों लिया है.
भाजपा ने की टिकट वितरण पर पोस्ट: भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर जारी कसरत और देरी पर तंज कसा गया. इस पोस्ट में एक कार्टून के जरिए दिखाया गया कि कैसे फ्लास्क में रखे टिकटों को लेकर कांग्रेस के अलग-अलग धड़ों में जोर आजमाइश हो रही है. साथ ही एक कोट करते हुए लिखा गया 'एक अनार सौ बीमार, कांग्रेस का होगा बंटाधार'. बीजेपी की इस पोस्ट को लेकर काफी चर्चा हुई.
-
एक अनार सौ बीमार
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कांग्रेस का होगा बंटाधार। pic.twitter.com/9JbuV5xfJS
">एक अनार सौ बीमार
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) October 16, 2023
कांग्रेस का होगा बंटाधार। pic.twitter.com/9JbuV5xfJSएक अनार सौ बीमार
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) October 16, 2023
कांग्रेस का होगा बंटाधार। pic.twitter.com/9JbuV5xfJS
भाजपा पर लोकेश शर्मा का पलटवार: लोकेश शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि जिनके घर शीशे के होते हैं, वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते. मुख्यमंत्री के OSD ने कहा कि कांग्रेस में टिकटों की मारामारी की बात करने वाली BJP की पहली लिस्ट आते ही सड़कों पर बेधड़क चल रहे तमाशे और घमासान को पूरा प्रदेश देख रहा है. लोकेश शर्मा ने भाजपा की पहली लिस्ट में 41 प्रत्याशियों की सूची जारी होने पर अलग-अलग सीटों पर उठ रहे बगावत के स्वर और नारों का जिक्र किया.
-
जिनके घर शीशे के होते हैं, वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते!
— Lokesh Sharma (@_lokeshsharma) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कांग्रेस में टिकटों की मारामारी की बात करने वाली BJP की पहली लिस्ट आते ही सड़कों पर बेधड़क चल रहे तमाशे और मचे हुए घमासान को पूरा प्रदेश देख रहा है।
'कर्नल कहना मान ले, बोरिया बिस्तर बांध ले'
'मैंने ईमानदारी से मेहनत… https://t.co/HTGssnSXP1
">जिनके घर शीशे के होते हैं, वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते!
— Lokesh Sharma (@_lokeshsharma) October 16, 2023
कांग्रेस में टिकटों की मारामारी की बात करने वाली BJP की पहली लिस्ट आते ही सड़कों पर बेधड़क चल रहे तमाशे और मचे हुए घमासान को पूरा प्रदेश देख रहा है।
'कर्नल कहना मान ले, बोरिया बिस्तर बांध ले'
'मैंने ईमानदारी से मेहनत… https://t.co/HTGssnSXP1जिनके घर शीशे के होते हैं, वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते!
— Lokesh Sharma (@_lokeshsharma) October 16, 2023
कांग्रेस में टिकटों की मारामारी की बात करने वाली BJP की पहली लिस्ट आते ही सड़कों पर बेधड़क चल रहे तमाशे और मचे हुए घमासान को पूरा प्रदेश देख रहा है।
'कर्नल कहना मान ले, बोरिया बिस्तर बांध ले'
'मैंने ईमानदारी से मेहनत… https://t.co/HTGssnSXP1
झोटवाड़ा 'कर्नल कहना मान ले, बोरिया बिस्तर बांध ले'
किशनगढ़ 'मैंने ईमानदारी से मेहनत की थी'
नगर 'मेरे साथ धोखा हुआ'
सांचौर 'सांचौर में प्रवेश वर्जित'
देवली-उनियारा'बाहरी भगाओ, देवली-उनियारा बचाओ'
लोकेश ने कहा कि जगह-जगह से ऐसे ही अनेक उद्गारों के साथ बेलगाम बवाल, लहराते काले झंडे, रोके जाते काफिले, खुलकर विरोध, जमकर नारेबाजी, खानदानों की निकलती कुंडली और जमकर हो-हल्ला जारी है. साथ ही यह भी कहा कि भाजपा की स्थिति ऐसी है कि नड्डा जी परेशान हो कर बार-बार राजस्थान आ रहे हैं. इन चुनाव में भाजपा की लड़ाई कांग्रेस से नहीं बल्कि इस बार BJP अंतर्द्वंद और अंतर्कलह के इस चक्रव्यूह में ही फंसकर रह जाएगी.